झारखंड CM हेमंत सोरेन का खूंटी एसडीएम सैयद रियाज अहमद को सस्पेंड करने का निर्देश, यौन उत्पीड़न का है आरोप|
झारखंडके सीएम हेमंत सोरेन ने खूंटी में एसडीएम (आईएएस) के पद परकार्यरत सैयद रियाज अहमद को सस्पेंड करने का निर्देश दिया है. आपको बता दें किएसडीएम पर हिमाचल प्रदेश की इंजीनियरिंग की छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगायाहै. इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद जांच में आरोपसही पाये जाने के बाद इन्हें हिरासत में लिया गया था. उसके बाद एसडीएम को गिरफ्तारकर जेल भेज दिया गया था. अदालत से इनकी जमानत खारिज हो चुकी है..खूंटी एसडीएम सैयदरियाज अहमद को करें सस्पेंड हिमाचल प्रदेश की इंजीनियरिंग की छात्रा का यौनउत्पीड़न करने के आरोपी खूंटी के एसडीएम सैयद रियाज अहमद के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेनने कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इन्हें सस्पेंडकरने का निर्देश दिया है. आरोपी एसडीएम फिलहाल जेल में हैं. अदालत ने इनकी जमानतअर्जी भी ठुकरा दी है..झारखंड के IAS सैयद रियाज के आवास पर रातभर चली थी शराबपार्टी, पीड़िता पर शारीरिक संबंध के लिए बनाया दबाव.रात से सुबह तक चली थी शराबपार्टी एसडीएम सैयद रियाज अहमद के आवास पर एक जुलाई की रात पार्टी शुरू हुई थी, जोसुबह करीब छह बजे तक चली थी. पार्टी में शराब भी परोसी गयी थी. पीड़िता के अनुसारएसडीओ खुद शराब पी रहे थे. उसे भी शराब पीने को कहा जा रहा था. पीड़िता ने आरोपलगाया है कि एसडीओ ने उसके साथ अश्लील हरकत की और शारीरिक संबंध बनाने को कहा. सुबहकी घटना के बाद रात 8.30 बजे अपने आवास पर आने का दबाव दे रहे थे. इसके बाद वहउन्हें धक्का देकर वहां से निकल गयी थी. इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज करायीथी.
Mar 17 2023, 19:13