60 हजार सोलर वाटर बेस्ड स्कीम बना, हर घर जल पहुंचाने की प्लानिंग करने वाला पहला राज्य झारखंड|
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा है कि जल जीवन मिशनके तहत हर घर में नल से शुद्ध जल देना सरकार की प्राथमिकता है. इस लक्ष्य कोप्राप्त करने के लिए संकल्पित होकर कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि विभाग केअधिकारी, क्षेत्रीय अभियंता और संवेदक संकल्प लेकर इस लक्ष्य को प्राप्त करने केलिए कार्य करें और इस दिशा में आ रही समस्याओं और अड़चनों को दूर करने का प्रयासकरें. वे आज जल जीवन मिशन के तहत “हर घर नल से जल’’ उपलब्ध कराने को लेकर आयोजितराज्यस्तरीय कार्यशाला में बोल रहे थे..मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि हमने अब तकयोजना का 21 फीसदी लक्ष्य प्राप्त किया है. लेकिन, हमने बहुत कम समय में और विषमपरिस्थितियों में इस लक्ष्य को प्राप्त किया है, क्योंकि कोविड-19 संक्रमण के दौरानसभी कार्य बाधित हो गए थे और विकास कार्य रुक गया था. फिर भी हमने अपने अधिकारियोंसे कहा कि सभी तैयारियां पूरी कर लें और जैसे ही कोविड-19 का संक्रमण कम होता है इसयोजना को धरातल पर उतारने में लग जाएं. तेजी से निविदा प्रक्रिया शुरू करें औरयोजनाओं को पूर्ण कराएं. इसका ही नतीजा है कि हमने अब तक इस लक्ष्य को प्राप्त कियाहै, वरना हम इससे भी पीछे होते. इस कार्य के लिए विभाग के सभी अधिकारी, अभियंता औरसंवेदक बधाई के पात्र हैं..मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने संवेदकों से कहा कि जो भी कार्यउन्हें आवंटित किया जाता है उसे ससमय पूर्ण कराएं. यदि समय से पहले औरगुणवत्तापूर्ण कार्य करते हैं, तो उन्हें विभाग की ओर से प्रोत्साहित भी कियाजाएगा. साथ ही कार्य आवंटन में उन्हें प्राथमिकता भी दी जाएगी. उन्होंने कहा किअक्सर ऐसा देखा जाता है कि योजनाओं के पूर्ण करने में क्षेत्र में कई बाधाएंउत्पन्न हो जाती हैं और उस समय संबंधित विभाग से एनओसी प्राप्त करने की दिशा मेंकार्य किया जाता है जिससे कार्य में विलंब होता है. इसलिए संवेदक वर्क आर्डर मिलनेके साथ ही क्षेत्र की समस्याओं का सर्वे कराएं और संबंधित विभाग से एनओसी प्राप्तकरें..विभाग के सचिव प्रशांत कुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति की दिशा मेंमहत्वपूर्ण योजना बताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सतही जल के माध्यम सेजलापूर्ति की जाएगी. साथ ही गांव के टोले में छोटी-छोटी स्कीम बनाकर सोलर पंप केमाध्यम से ग्राउंड वाटर से पानी निकालकर हर घर नल से जल उपलब्ध कराया जाएगा.उन्होंने कहा कि झारखंड ऐसा पहला राज्य है जहां 60 हजार सोलर वाटर बेस्ड स्कीमबनाया गया है. उन्होंने कहा कि कार्यों को गति मिले इसके लिए थर्ड पार्टीइंस्पेक्टर से भी काम लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा समस्या समाधानसेल बनाया गया है, जहां समस्याओं का निपटारा किया जा रहा है.





Mar 17 2023, 19:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.1k