44 बीएड कॉलेजों ने नहीं जमा की परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट, संबद्धता पर लग सकता है प्रश्न चिह्न|
नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एडुकेशन (एनसीटीइ)की ओर से अनिवार्य करने के बावजूद झारखंड के 136 में से 44 बीएड कॉलेजों ने वर्ष2020-21 का परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट (एपीआर) जमा नहीं किया. एनसीटीइ ने इसेगंभीरता से लिया है. एनसीटीइ की ओर से शीघ्र इन कॉलेजों को नोटिस जारी किया जा रहाहै..रिपोर्ट में सभी कॉलेजों को संस्थान की जमीन, आधारभूत संरचना, शिक्षक-कर्मचारीनियुक्ति, विद्यार्थियों के नामांकन की स्थिति, शुल्क, संबद्धता, रिजल्ट आदि कीजानकारी देनी थी. लेकिन, इन कॉलेजों ने एनसीटीइ को कोई जानकारी नहीं दी. इनमेंप्राइवेट के साथ-साथ सरकारी बीएड कॉलेज व विवि अंतर्गत अंगीभूत कॉलेज भी शामिल हैं.जहां बीएड के साथ-साथ डीएलएड, बीए-बीएड या बीएससी-बीएड कोर्स चल रहे हैं..एनसीटीइने सभी विवि व कॉलेजों को निर्देश दिया था कि यदि सत्र 2020-21 का एपीआर जमा नहींकिया जायेगा, तो ऐसे विवि व संस्थान को सत्र 2022-2023 की संबद्धता पर पुनर्विचारकिया जायेगा. एनसीटीइ के सदस्य सचिव केसांग यांसजोम शेप्रा के अनुसार सभी कॉलेजोंको प्रति वर्ष एपीआर जमा करना अनिवार्य है. रिपोर्ट जमा नहीं करने पर मान्यता रद्दकी जा सकती है. जानकारी के अनुसार एनसीटीइ के निर्णय के खिलाफ कई बीएड कॉलेजसुप्रीम कोर्ट भी गये, लेकिन कोर्ट ने एनसीटीइ के पक्ष में ही फैसलादिया..Jharkhand: मनमानी करने वाले बीएड-लॉ कॉलेजों की खैर नहीं, यूनिवर्सिटीइंस्पेक्टर करेंगे गड़बड़ियों की जांच.एनसीटीइ की ओर से जारी सूची के मुताबिक आनंदशंकर रोटरी बीएड कॉलेज-चैनपुर पलामू, कैंब्रिज टीचर ट्रेनिंग कॉलेज कोडरमा,चंद्रप्रकाश चौधरी बीएड कॉलेज गोला, दयानंद एंग्लो वैदिक टीचर ट्रेनिंग कॉलेजगिरिडीह, डायट सरायकेला, डायट रातू, डायट जसीडीह, डायट धनबाद, डायट हजारीबाग,डोरंडा कॉलेज, डॉ एस राधाकृष्णन कॉलेज ऑफ एडुकेशन बोकारो, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जीविवि रांची, गिरिडीह कॉलेज, गोपीनाथ सिंह बीएड कॉलेज, गवर्नमेंट टीचर्स कॉलेजदेवघाट देवघर, गवर्नमेंट टीचर ट्रेनिंग कॉलेज देवघर, गवर्नमेंट वीमेंस टीचरट्रेनिंग कॉलेज रांची, ग्रीट टीचर ट्रेनिंग कॉलेज धनवार गिरिडीह, गुरुनानक कॉलेजधनबाद, इंदिरा सिंह बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज गढ़वा, जामिनी कल्याणी महतो कॉलेजऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड कॉमर्स घाटशिला, जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज, जवाहर लाल नेहरूकॉलेज चक्रधरपुर, लोयला कॉलेज ऑफ एडुकेशन जमशेदपुर, एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफएडुकेशन जमशेदपुर, मदर जीरामणि टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज ओरमांझी रांची, पाकुड़ बीएडकॉलेज, प्राइमरी टीचर एडुकेशन कॉलेज देवघर, प्राइमरी टीचर एडुकेशन बोकारो, प्राइमरीटीचर एडुकेशन कॉलेज चक्रधरपुर, प्राइमरी टीचर अॉफ एडुकेशन कॉलेज गोड्डा, प्राइमरीटीचर कॉलेज हजारीबाग, प्राइमरी टीचर कॉलेज पलामू, प्राइमरी टीचर कॉलेज सिमडेगा,प्राइमरी टीचर कॉलेज चकुलिया, प्राइमरी टीचर एडुकेशन कॉलेज बुंडू, रमाकृष्णाविवेकानंद कॉलेज ऑफ एडुकेशन बगोदार गिरिडीह, सुभाष टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज गिरिडीह,स्वामी सहजानंद सरस्वती बीएड कॉलेज बोकारो, टाटा कॉलेज चाईबासा, विनोबा भावे विविहजारीबाग, विश्वेसरैया बीएड कॉलेज धनबाद, वीमेन प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग कॉलेजगिरिडीह, वाइबीएन कॉलेज फॉर टीचर एडुकेशन नामकुम ने निर्धारित समय सीमा के तहतएपीआर जमा नहीं किये हैं.
Mar 17 2023, 19:08