विवेकानन्द और महात्मा गांधी के विचारों से है प्रभावित
फूलपुर (आजमगढ़) । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन किया गया । इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक प्रो राकेश कुमार यादव ने स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी के योगदान के बारे में चर्चा किया ।
मुख्य अतिथि के रुप में पधारे प्रो राकेश यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत " उठें समाज के लिए उठें उठें , जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें जगें"के बारे में बताते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य ही है "स्वयं से पहले आप"। आपने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित है। एनएसएस भारतीय सभ्यता और संस्कृति की उदारता को प्रस्तुत करने का एक मंच है ।
उन्होंने राजकीय महाविद्यालय अंबारी में कराए जा रहे हैं रक्तदान की प्रशंसा की और बताया कि महाविद्यालय में हो रहा रक्तदान इसकी एक विशेष पहचान बनाता है जो कि पूरे पूर्वांचल में एक कीर्तिमान है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना से हम सामुदायिक विकास के लक्ष्यों को पूरा कर सकते हैं ,एवं समाज में व्याप्त अंधविश्वास एवम अशिक्षा को मिटा सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन डा उदय भान यादव ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डा अनिल सिंह यादव ने किया। इस अवसर पर डा पूजा पल्लवी, डा अनूप पांडेय, डा विजय कुमार शुक्ल, डा पूजा मौर्या, डा प्रतिभा, डा सुशील त्रिपाठी, डा अशोक गुप्ता, डा अरविंद , तैहसीन फात्मा,ब्यूटी सिंह, मुस्कान, खुशबू, एकता गौतम , गीता , एजाज आदि उपस्थित रहे।
Mar 17 2023, 15:55