Azamgarh

Mar 17 2023, 15:55

मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर पुलिस मुठभेड़ में जख्मी


रामविनय चौबे

आजमगढ़ । जिले में ग्राम प्रधानों से रंगदारी टैक्स की मांग करने वाला मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर शुक्रवार की सुबह मेंहनगर थाना क्षेत्र में पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया।

 घायल बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से गिरफ्तार किए गए अपराधी की बाइक व असलहा बरामद कर लिया है। घायल बदमाश गोरखपुर जनपद का निवासी बताया गया है। इसके अपराधिक रिकार्ड को खंगालने में पुलिस जुट गई है।

बताते हैं कि जनपद के मेंहनगर थाना क्षेत्र में कई ग्राम प्रधानों को अज्ञात बदमाशों द्वारा फोन पर धमकाते हुए उनसे रंगदारी टैक्स की मांग की जा रही थी। पीड़ित ग्राम प्रधानों की शिकायत पर पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही थी। इसी बीच शुक्रवार की सुबह मेंहनगर क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में मुख्तार अंसारी की रूह में शामिल बदमाश के आने की सूचना पुलिस को मिल गई। पुलिस द्वारा क्षेत्र की नाकेबंदी करते हुए उक्त बदमाश की सुरागरशी में पुलिस जुट गई। 

क्षेत्र के हटवा ग्राम के पास पुलिस एवं बाइक सवार बदमाश का सामना हो गया। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगा। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा, जिसे काबू में कर लिया गया।

 घायल बदमाश की पहचान झीनक उर्फ सत्यनारायण यादव के रूप में की गई। वह गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज थाना अंतर्गत मिश्रौली गांव का निवासी बताया गया है। इलाज के लिए उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पुलिस अभिरक्षा में उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश के अपराधिक रिकार्ड को खंगाला जा रहा है।

Azamgarh

Mar 17 2023, 12:22

विवेकानन्द और महात्मा गांधी के विचारों से है प्रभावित


फूलपुर (आजमगढ़) । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन किया गया । इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक प्रो राकेश कुमार यादव ने स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी के योगदान के बारे में चर्चा किया ।

मुख्य अतिथि के रुप में पधारे प्रो राकेश यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत " उठें समाज के लिए उठें उठें , जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें जगें"के बारे में बताते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य ही है "स्वयं से पहले आप"। आपने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित है। एनएसएस भारतीय सभ्यता और संस्कृति की उदारता को प्रस्तुत करने का एक मंच है ।

उन्होंने राजकीय महाविद्यालय अंबारी में कराए जा रहे हैं रक्तदान की प्रशंसा की और बताया कि महाविद्यालय में हो रहा रक्तदान इसकी एक विशेष पहचान बनाता है जो कि पूरे पूर्वांचल में एक कीर्तिमान है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना से हम सामुदायिक विकास के लक्ष्यों को पूरा कर सकते हैं ,एवं समाज में व्याप्त अंधविश्वास एवम अशिक्षा को मिटा सकते हैं।

कार्यक्रम का संचालन डा उदय भान यादव ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डा अनिल सिंह यादव ने किया। इस अवसर पर डा पूजा पल्लवी, डा अनूप पांडेय, डा विजय कुमार शुक्ल, डा पूजा मौर्या, डा प्रतिभा, डा सुशील त्रिपाठी, डा अशोक गुप्ता, डा अरविंद , तैहसीन फात्मा,ब्यूटी सिंह, मुस्कान, खुशबू, एकता गौतम , गीता , एजाज आदि उपस्थित रहे।

Azamgarh

Mar 15 2023, 12:17

लंबी बीमारी के बाद पत्रकार सिद्धेश्वर पाण्डेय की मां का निधन


फूलपुर (आजमगढ़) । फूलपुर क्षेत्र अंबारी पाण्डेय का पूरा गांव निवासी पत्रकार सिध्देश्वर पाण्डेय की मां विद्यावती पाण्डेय78 वर्ष पत्नी त्रिलोकीनाथ पांडेय का सोमवार की रात निधन हो गया।

स्व विद्यावती पाण्डेय कई दिनों से बीएचयू में भर्ती थीं। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार महर्षि दुर्वाषा की तपोस्थली दुर्वाषा धाम पर किया गया। मुखग्नि एकलौते पुत्र पत्रकार सिध्देश्वर पाण्डेय द्वारा दी गयी। दुखद घटना की सूचना पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा।

त्रिलोकीनाथ पांडेय सेवानिवत्त शिक्षक के साथ ही समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं।

पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह यादव, दैवज्ञ दुर्वाषा मंडल मुन्ना बाबा, डा सुरेश यादव, माध्यमिक शिक्षक संघ के परशुराम यादव, प्रदीप कुमार, सर्वेश्वर पांडेय, ज्ञानेश्वर पांडेय, प्राथमिक शिक्षक संघ के चंद्रभान यादव, इन्द्रासन पांडेय ,रमाकांत मिश्र , प्रधान अमित जायसवाल ,राम अवतार यादव , सूरज अग्रहरि , पत्रकार बिरेन्द्र यादव ,बिबेकनन्द पाण्डेय आदि लोग रहे।

Azamgarh

Mar 06 2023, 10:46

मां-बेटी की बंद कमरे में जली हुई मिली लाश


आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सजई चकअमनाबाद में मां और बेटी की बंद कमरे में जली लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फूलपुर के सजई अमनाबाद निवासिनी शैलकुमारी 27 वर्ष पत्नी प्रेमनाथ प्रजापति पुत्री माही 5वर्ष पुत्री प्रेमनाथ की बंद कमरे में दोनों की जली हुई लाश मिली । सूचना पर पहुँची पुलिस द्वारा बन्द कमरे का दरवाजा तोड़ कर दोनों की जली लाश को बाहर निकाला गया । उस समय मौके पर पति प्रेमनाथ और उसकी मां इशराजी मौजूद थी। प्रेमनाथ विदेश रहता था। पन्द्रह दिन पहले मुंबई से घर आया था। इसकी भनक आस पास के लोगों को भी नहीं हुई ,कि मां बेटी घर के अंदर जल कर मर गई हैं।किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस आई दरवाजा तोड़ कर शव को निकाला अंदर कमरे में रजाई गद्दा तकिया जली पड़ी थी ।

बन्द कमरे में मां बेटी की जली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी । मासूम बेटी और मां की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है । मायके वालों का आरोप हैं कि ससुराल वालों ने दोनो को जलाकर मार डाला है । फूलपुर कोतवाली में भाई बब्लू प्रजापति ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है । शैलकुमारी का मायका पवई थाना के बेलवाई में है। शैलकुमारी की शादी 2012 में हुई थी ।मौके पर घर पर इस समय कोई नहीं है। घर पर ताला बंद है। गांव में लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं।

कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह ‌का कहना हैं कि शैलकुमारी के मायके वालों द्वारा तहरीर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है। पति प्रेमनाथ को पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया है। दोनो मां बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

Azamgarh

Mar 06 2023, 10:44

धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव


आजमगढ़। आर के एस पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल कटहन सिंहपुर में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विक्रांत सिंह रिषु रहे। इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।

जिसकी लोगों ने खूब सराहना की इस कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह फांसी, सास बहू नोकझोंक, वृद्धा आश्रम, एवं कवि सम्मेलन ने लोगों को खूब आकर्षित किया साथ ही साथ बच्चों के द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने कहां की बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए हम दिन रात अध्यापकों के साथ मेहनत करते रहेंगे जिससे ग्रामीण अंचल में यह विद्यालय पूरी तरह से शहरी शिक्षा की झलक प्रस्तुत करेगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विक्रांत सिंह रिषु ने कहा कि विद्यालय के वार्षिकोत्सव से ही विद्यालय की रूपरेखा को बचाना जा सकता है। यहां के अध्यापकों ने अथाह मेहनत कर बच्चों को योग्य बनाया है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश श्रीवास्तव व शलेंद्र प्रसाद ने बताया कि हम विद्यालय के समस्त अध्यापकों के साथ कदम से कदम मिलाकर विद्यालय में अच्छी शिक्षा प्रदान करने का पूरा प्रयास करते हैं।

आने वाले समय में बच्चों के सर्वागीण विकास में पूरा योगदान प्रदान करने का प्रयास करते रहेंगे इस अवसर पर क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे साथ ही साथ सभी अभिभावक बच्चों के कार्यक्रम को देखने के लिए उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।

Azamgarh

Mar 06 2023, 10:43

पुलिस, होमगार्ड और पीआरडी के जवानों ने निकाला रूट मार्च


आजमगढ़। बूढ़नपुर नगर पंचायत में होली पर्व को देखते हुए थाना प्रभारी अतरौलिया प्रमेंद्र कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज बूढ़नपुर राम निहाल वर्मा के नेतृत्व में पुलिस जवानों, होमगार्ड, पीआरडी के जवानों द्वारा रूट मार्च निकाला गया ।

वहीं थाना अध्यक्ष अतरौलिया प्रमेंद्र कुमार सिंह ने माइक से अलाउंस करते हुए सभी लोगो को कहा कि कोई भी व्यक्ति होली के पर्व में अगर खलल पैदा करता हुआ पाया गया तो चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि होली रंगों का त्योहार है। रंग एक दूसरे को लगाएं डीजे कम आवाज में बजाएं। कोई भी महिला हो या पुरुष अगर अपने आप को असुरक्षित महसूस करता है तो तत्काल हेल्पलाइन व थाने के नंबर पर संपर्क कर सकता है।

तत्काल उसको सुरक्षा के लिए पुलिस मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि कुछ लोग होली पर्व के बहाने रंग लगाने के बहाने दुश्मनी पुरानी निकालते हैं। ऐसे लोगों पर भी पुलिस निगाह बनाए हुई है ।इन लोगों पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रोड के किनारे बिना लाक के मोटरसाइकिल बिना हेलमेट के चलने वालों पर भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी ।

इस मौके पर थानाध्यक्ष अतरौलिया प्रमेंद्र कुमार सिंह ,उपनिरीक्षक राम निहाल वर्मा, उप निरीक्षक रविंद्र प्रताप यादव, हेड कांस्टेबल अक्षय यादव,कांस्टेबल हरि भान सिंह यादव ,कांस्टेबल अनुराग तिवारी ,कांस्टेबल पंकज यादव ,कांस्टेबल नीरज मिश्रा, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Azamgarh

Mar 06 2023, 10:41

मौनी बाबा की याद में सम्मान समारोह एवं सतं समागम


आजमगढ़। फूलपुर तहसील के निर्मल आश्रम अंबारी में सन्त शिरोमणि श्रीश्री 1008 ब्रम्हलीन मौनी बाबा राम लाल दास जी महाराज की याद में सम्मान समारोह एवं संत समागम का आयोजन किया गया। इस दौरान सम्मान समारोह में जिले के विद्वत समाज और समाजसेवियों को देवज्ञ दुर्वासा मंडल मुन्ना बाबा के द्वारा सम्मानित किया गया। सन्त समागम में सन्त बचन सुनकर लोग भक्तिभाव से ओतप्रोत हो गए।

आयोजक दैवज्ञ दुर्वासा मंडल मुन्ना बाबा ने कहा कि पूर्वांचल के विद्वत समाज एवं समाज सेवियों को सम्मानित करते हुए कहा कि सन्त शिरोमणि श्री श्री 1008 ब्रम्हलीन मौनी बाबा राम लाल दास जी महाराज जी के आशीर्वाद और उनकी प्रेरणा से किया जा रहा है। जहाँ इन लोगों का सम्मान होता है , ज्ञान और सम्पदा की कोई कमी नही रहती है।

श्री 1008 श्री महंत रामकृष्ण दास जी ने कहा कि जहाँ ब्राम्हण और सन्त का सम्मान होता है , वहाँ सभी देवी और देवता नाचने लगते हैं । संस्कृति महाविद्यालय आजमगढ़ के प्राचार्य बीरेंद्र मिश्रा ने सभी सन्तो और ब्राम्हणों का सम्मान करते हुए कहा कि सन्त और ब्राम्हण का मिलन जहाँ होता है ,वहां की धरती धन्य हो जाती है । कवियत्री आराधना शुक्ला ने अपनी कबिता के माध्यम से सन्त एवं ब्राम्हण का बखान किया ।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा ,डेंटल कालेज इटौरा के चेयरमैन डॉ कृष्णमोहन त्रिपाठी ,मुख्य अभियंता अनिल नारायण सिंह , मानस विदुषी अयोध्या की शैलप्रिया ,अभया महिला सेवा संस्थान की सचिव अनामिका सिंह , कवि एवं पत्रकार प्रभुनारायण पाण्डेय प्रेमी ,संस्कृति महाविद्यालय पुनर्जी के प्राचार्य श्रीकांत पाण्डेय ,राष्ट्रीय मानवाधिकार के राष्ट्रीय सचिव डॉ राजेश त्रिपाठी ,पूर्व जिला न्यायाधीश जनार्दन त्रिपाठी , बाबा बालक दास पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के जन संचार विभागाध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने सम्बोधित किया । इस अवसर पर लल्लन तिवारी , धरणीधर पाण्डेय , रमाशंकर चतुर्वेदी , कृष्ण कुमार उपाध्याय , पारश नाथ पाण्डेय , सर्वेश्वर पाण्डेय , राकेश पाण्डेय ,आशुतोष ,अभिषेक डॉ सुरेश यादव ,दारा सिंह यादव आदि लोग रहे । अध्यक्षता रामकृष्ण दास एवं प्रभुनाथ पाण्डेय प्रेमी ने किया।

Azamgarh

Mar 03 2023, 16:47

गौशाला में लगी आग की चपेट में आने से गाय और बकरी की मौत ,गृहस्थी का सामान जलकर राख


आज़मगढ़। मेहनगर के विरभानपुर दलित बस्ती में उस वक्त सनसनी मच गई जब गौशाला में आग लग गई। आनन फ़ानन में ग्रामीणो द्वारा आग पर क़ाबू पाया गया। तब तक गृहस्थी का सारा सामान सहित एक बछिया व दो बकरी भी आग से झुलस कर मर गई।

घटना की जानकारी देते हुए दुर्गावती देवी पत्नी स्वर्गीय अंगद ने बताया कि मेरे घर का काम चल रहा था जिसमे घर में रखा सब सामान गौशाला की मण्डई में रखा गया था। देर रात पशुओं को मछरों से बचाव के लिए धुंआ किया गया और अचानक आग लग गयी और आग ने भयानक रूप धारण कर लिया।

जिसमें एक गाय, दो बकरी एक बछिया की जलने से मौके पर ही मौत हो गई । एक गाय बुरी तरह जल गई साथ ही इस आग में 2 कुंतल चावल ,डेढ़ कुंतल गेंहू, लगभग पचास हजार के सामान नष्ट हो गये। जिसकी जानकारी स्थानीय लेखपाल को दी गई।

लेखपाल अतुल पाण्डेय मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेकर आगे उच्च अधिकारियों को देने की बात कही साथ ही आर्थिक सहायता की भी बात कही है।

Azamgarh

Mar 01 2023, 12:07

ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी महाविद्यालय फूलपुर में नेशनल साइंस डे मनाया गया


आजमगढ़। दीदारगंज क्षेत्र के ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी महाविद्यालय फूलपुर में नेशनल साइंस डे मनाया गया। इस दौरान प्रबन्धक कृष्णकांत मिश्रा ने अतिथियों को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

विज्ञान दिवस के अवसर पर आईआईटी दिल्ली के रिटायर्ड प्रोफेसर जी एन तिवारी ने सोलर टेक्नोलॉजी और वाटर प्यूरिफिकेशन पर और पूर्वांचल विश्वविद्यालय असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुधीर उपाध्याय ने बढ़ रही जनसंख्या और केमिकल युक्त खेती से कृषि क्षेत्र में होने वाले नुकसान के बारे में विधिवत व्याख्यान दिया।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के प्रोफेसर डॉ. सुधीर उपाध्याय ने कहा कि बढ़ रही जनसँख्या और केमिकल युक्त खेती के कारण आने वाले समय में पौष्टिक फूड्स की समस्या होगी, पौष्टिक आहार की कमी से पोषण क्षमता कम होने की संभावना है। ऊसर भूमि की समस्या से निपटने के लिए कोई केमिकल न प्रयोग करें, नही तो जमीन उपजाऊ क्षमता घट जाएगी।

जमीन तो बढ़ नही रही है, लेकिन जनसँख्या बढ़ रही है। ऐसी अवस्था जमीन को उपजाऊ बनाने के लिए हजारों साल लगता हैं। इस सम्बंध में सभी वैज्ञानिक शोध में लगे हैं। जब तक उसके लिए केमिकल युक्त खाद का प्रयोग बंद करना होगा। साइंस ने हमे बहुत कुछ दिया है, लेकिन साइंस के बताए रास्ते चलना होगा । एग्रीकल्चर के महत्व को बढ़ाने के लिए केमिकल का प्रयोग न करें। मिट्टी को ऊसर होने से बचाने के लिए हमे जैविक खादों का प्रयोग करना ही होगा।

इकोनॉमिक्स बर्बाद न हो इसके लिए जैविक खेती जरूरी है । किसी भी प्लांट के ग्रोथ के लिए नाइट्रोजन , फास्फेट जैसे पोषक तत्वों की जरूरत होती। जो स्वतः हमारी भूमि में मौजूद हैं, लेकिन केमिकल के प्रयोग से सभी पोषक तत्व नष्ट होते जा रहे हैं, जिससे आने वाले समय मे फूडस की कमी हो सकती है।

आईआईटी दिल्ली रिटायर्ड प्रोफेसर जी एन तिवारी ने सोलर टेक्नोलॉजी और वाटर प्यूरिफिकेशन पर विधिवत व्याख्यान देते हुए कहा कि समय बदल रहा है। सोलर टेक्नोलॉजी का विकास बड़ी तेजी से हो रहा है। वाटर प्यूरीफिकेशन आज की जरूरत है। क्योंकि जलीय प्रदूषण बहुत तेजी से बढ़ रहा है, जिसके कारण अनेक रोग हो रहे हैं। इसी लिए सरकार शुद्ध पेयजल योजना के तहत बड़ी तेजी से काम कर रही है। प्योर वाटर से ही निरोग रहा जा सकता है।

इस अवसर पर डॉ आर एस एन त्रिपाठी, डॉ. धीरेन्द्र कुमार मिश्र, धर्मेन्द्र कुमार, सर्वेश कुमार, आशीष कुमार सिंह, पुष्कर चतुर्वेदी, डॉ. मुंशीलाल पटेल, छोटेलाल चतुर्वेदी आदि लोग रहे ।

Azamgarh

Mar 01 2023, 12:06

विष्णु महायज्ञ के लिए निकाली गई भव्य कलश यात्रा

आजमगढ़। अहरौला के गहजी महिपालपुर स्थित श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन संत मौनी बाबा के आश्रम से पांच दिवसीय विष्णु महायज्ञ के लिए यज्ञकर्ता सेवक जयप्रकाश दास के नेतृत्व में भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

कलश यात्रा में आगे हाथी और घोड़े के साथ 501 कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा में मौनी बाबा का चित्र लिए लोग शामिल हुए । कलश यात्रा के दौरान जय श्री राम और मौनी बाबा के जयकारे से क्षेत्र गुंजायमान रहा।

गहजी महिपालपुर आश्रम से कलश यात्रानिकलकर शारदा कॉलेज स्थित मौनी बाबा के मंदिर से होते हुए कलवरिया स्थित, त्रिवेणी संगम के सिद्ध हनुमान मंदिर पर पहुंची। वहां से कलश यात्रा मौनी बाबा की कुटी पर स्थित बाऊली से कलश में जल लेकर राम जानकी सिद्ध आश्रम यज्ञ स्थल पर पहुंचकर यज्ञाचार्य पंडित हरिकेश चौबे के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ मंडप में कलश स्थापित कराया गया। 4 मार्च को पूर्णाहुति के बाद प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और विद्वान आचार्य के द्वारा संगीतमयी भजन और प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इस मौके पर यज्ञ कर्ता सेवक जयप्रकाश दास, मुन्ना बाबा, डॉ अशोक सिंह, डॉ दिवाकर सिंह, डॉ काली प्रसाद सिंह, राम मिलन सिंह, रणविजय चौहान, राकेश सिंह, डॉ चंद्रभान सिंह, डॉ प्रमोद मिश्रा, अभिषेक सिंह बॉबी, ओमप्रकाश सिंह, दिनेश सिंह, रामनाथ सिंह, अरविंद सिंह, आदि लोग शामिल रहे।