JMM का BJP पर गंभीर आरोप, कहा- ED, चुनाव आयोग की कार्रवाई सुनियोजित, सांसद निशिकांत दुबे ने दिया ऐसा जवाब|
झामुमो ने प्रवर्तन निदेशालय (इडी) और चुनाव आयोग की कार्रवाई को सुनियोजितबताया है. पार्टी ने कहा है कि भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दूबे का ट्वीट कार्रवाई सेपहले आ रहा है. इससे जाहिर होता है कि केंद्रीय एजेंसियों की पूरी कार्रवाईसुनियोजित है. सभी पहलुओं को देखने से पता चलता है कि जांच एजेंसियां अपनी रिपोर्टनिशिकांत दूबे को दे रहे हैं. सोमवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से केंद्रीयकार्यसमिति सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि निशिकांत दूबे केंद्रीयएजेंसियों की कार्रवाई व फैक्ट फाइंडिंग की कार्रवाई को ट्वीट कर पहले बता रहेहैं..किसी अफसर के मोबाइल में कौन सा मैसेज है. किसका मैसेज किसको गया. उसका टेक्सटक्या है. यह भी बता रहे हैं. इसका मतलब हैै कि कहीं न कहीं ये एजेंसियां भाजपासांसद को रिपोर्ट करती हैं. इस प्रकार पूरी तरह से लोकतंत्र को समाप्त करने कीकोशिश की जा रही है..अगर सूचनाएं सार्वजनिक हो रही हैं, तो एजेंसियों को मौन नहींरहना चाहिए. सांसद पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. इस विषय पर हाइकोर्ट व सुप्रीम कोर्टको भी स्वत: संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि इडी जांच की कार्रवाई को लगभग एकपखवाड़ा बीत चुका है, लेकिन अभी तक मनरेगा घोटाला, मोमेंटम झारखंड घोटाला का कोईअधिकारिक बयान नहीं आया है..इससे साबित हो रहा है कि सोशल मीडिया पर मनगढ़ंत कहानीगढ़ी जा रही है. इसके पीछे के मास्टर माइंड को जनता बहुत जल्द बेनकाब करेगी. भाजपापश्चिम बंगाल में एक महिला व झारखंड में एक आदिवासी मुख्यमंत्री को परेशान करने केलिए षड्यंत्र रच रही है..रांची. गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने झामुमो नेतासुप्रियो भट्टाचार्य के प्रेस कॉन्फ्रेंस का जवाब ट्वीट करके दिया है. उन्होंने कहाहै कि झामुमो के सुप्रियो भट्टाचार्य की प्रेस वार्ता यह बताती है कि मैं रोज सहीट्वीट करता हूं और जोर का झटका धीरे से देता हूं. जो देखन में छोटन लगे पर घाव करैगंभीर की याद दिलाती है.
Mar 17 2023, 15:35