चुनाव ड्यूटी पर जा रहे कोबरा जवानों की गाड़ी ने प्रचार वाहनों को मारी टक्कर, एक की मौत, कई लोग घायल|
खूंटी से चाईबासा पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए डयूटी में जा रहे 209कोबरा बटालियन के जवानों की बस ने थाना क्षेत्र के बयांगडीह में पंचायत चुनाव केप्रचार में शामिल तीन वाहनों को टक्कर मार दी जिसमें अर्जुन बिहा (चैने),चंदनतिर्की उर्फ चड्डा तिर्की (घासी टोली) एवं झिबरा कच्छप (महुआ टोली) को गंभीर चोट आईहै..टक्कर के बाद बस के नीचे स्कूटी फंस गई जिससे कुछ दूर जाकर बस रुकी गई. बस चालकउतरकर भागने लगा जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बस पर पत्थरबाजी शुरू कर दिया. जिसवजह से बस का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. ग्रामीणों ने बस सहित जवानों को घेर लिया.पत्थरबाजी में कोबरा बटालियन के सहायक कमांडेंट हनुमान, सहायक कमांडेंट महेश,इंस्पेक्टर एनबी सिंह एवं दो अन्य घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थलपर पहुंच घायलों को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया. जहां इलाज के क्रम में चंदरकी मौत हो गई..जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में नामकुमप्रखंड क्षेत्र में 24 मई को चुनाव है जिसे लेकर प्रत्याशी प्राचर में जुटे थे.रामपुर पंचायत की मुखिया प्रत्याशी सिरिला लकड़ा के पक्ष में बाइक रैली निकाली गईथी जिसमें दो प्रचार वाहन, 4 चार चक्का और 150 दो चक्का वाहन शामिल थे..सभीब्यांगडीह गांव से रामपुर आने के लिए एनएच 33 पर पहुंचे. रैली की वजह से जमशेदपुरकी ओर जा रहे सभी वाहन कुछ दूरी पर खड़े थे. इसी दौरान दोपहर 1:30 बजे जवानों कोलेकर का आ रही बस तेज रफ्तार में पहले प्रचार ऑटो फिर एक स्कूटी एवं बाइक को टक्करमार दी. जिससे प्रचार में शामिल ग्रामीणों में भगदड़ मच गई..ग्रामीणों का आरोप हैकि दुर्घटना के बाद कोबरा बटालियन के जवानों ने डराने के लिए तीन राउंड हवाईफायरिंग की. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण और ज्यादा आक्रोशित हो गए..घटना के बादगुस्साये ग्रामीणों ने लगभग एक घंटे तक एनएच 33 रांची जमशेदपुर मुख्य सड़क को जामकर दिया. जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. खिजरी विधायक राजेश कच्छप,डीएसपी मुख्यालय प्रथम नीरज कुमार, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी एवंकोबरा बटालियन के अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया.इसके बाद जवानों को दूसरे वाहन से चाइबासा ड्यूटी पर भेजा गया. पुलिस ने सभीदुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है..ग्रामीणों की शिकायत के बाद हमने आस पासके इलाकों में जांच की. जिसमें हमें फायरिंग में उपयोग हुआ खोखा बरामद नहीं हुआ. इसमामले को लेकर किसी ने भी अब तक आवेदन नहीं दिया है. वहीं दूसरी तरफ कोबरा बटालियनके अधिकारियों ने भी हवाई फायरिंग की घटना से इनकार किया है. उनका कहना है.
Mar 17 2023, 15:30