साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर|
झारखंड पंचातय चुनाव के पहले चरण में संताल परगना केसाहिबगंज जिले में 73.60 फीसदी मतदान हुआ. जिले के तीन प्रखंड बोरियो, बरहरवा एवंपतना के 668 मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ. इस मौके पर जिलानिर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामनिवास यादव ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी कोधन्यवाद दिया. डीसी श्री यादव ने बताया कि बरहरवा प्रखंड के 143, बोरियो के 20 एवंपतना से 41 ऐसे बूथ हैं जहां 80 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ. वहीं, बरहरवा प्रखंड के26 ऐसे बूथ भी रहे जहां 90 फीसदी से अधिक मतदान हुआ. इसके अलावा सभी जगहों पर करीब40 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ. बोरियो प्रखंड के लिए पॉलटेक्निक कॉलेज, साहिबगंज औरबरहरवा एवं पतना प्रखंड के लिए मॉडल डिग्री कॉलेज मुंडलि, राजमहल को स्ट्रांग रूमऔर मतगणना स्थल बनाया गया है. जहां सीलबंद मतपेटी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीचरखा गया. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा जिला आर्म्स फोर्स के जिम्मे में है. वहीं,सीसीटीवी की निगरानी में स्ट्रांग रूम एवं पूरा कैम्प्स है. डीएसपी रैंक केअधिकारियों को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है. अब सबकी निगाहें 17 मई कोहोने वाले काउंटिंग पर टिकी है. प्रखंडवार वोटिंग की स्थितप्रखंड : वोटिंग (फीसदीमें)बोरियो : 66.84बरहरवा : 78.83पतना : 75.14.सिमडेगा (रविकांत साहू ) : झारखंडपंचायत चुनाव के पहले चरण में सिमडेगा जिला के चार प्रखंड में वोट पड़े. जिले के इनप्रखंडों में कुल 63.37 फीसदी वोटिंग हुई. पहले चरण के चुनाव के तहत ग्राम पंचायतके सदस्य के लिए कुरडेग प्रखंड में 37, केरसई प्रखंड में 57, बोलबा प्रखंड में 31एवं पाकरटांड़ा प्रखंड में 46 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला अब 17 मई को मतगणना केदिन होगा. इधर, शनिवार को मतदान के दिन महिलाओं में भी काफी उत्साह देखागया.प्रखंडवार वोटिंग की स्थितिप्रखंड : वोटिंग (प्रतिशत में) पाकरटांड़ :66.82कुरडेग : 62.51केरसई : 61.65बोलबा : 63.04.धनबाद (संजीव झा) : झारखंड पंचायतचुनाव के पहले चरण में 73.62 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा पूर्वी टुंडी प्रखंडमें 75.48 प्रतिशत वोट पड़े. गांव की सरकार चुनने को लेकर लोगों का काफी उत्साहदेखाा गया. वहीं, कहीं से हिंसक झड़प की सूचना नहीं. तीनों प्रखंडों के 641 मतदानकेंद्रों पर 1568 प्रत्याशियों का किस्मत बैलेट बॉक्स में बंद हो गया. जिले केनक्सल प्रभावित टुंडी, पूर्वी टुंडी एवं तोपचांची प्रखंडों में सुबह सात बजे मतदानशुरू हुआ.
Mar 17 2023, 14:54