सीएम हेमंत सोरेन के पास पहुंची IAS पूजा सिंघल के सस्पेंशन की फाइल !
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के पास आईएएस पूजा सिंघल के सस्पेंशन की फाइल पहुंच गयी है. इस मामले में कभी भी आदेश जारी हो सकताहै. आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज्य की महिला आईएएस अधिकारी पूजासिंघल ईडी की रिमांड पर हैं. उनसे ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. आज गुरुवार कोउन्हें होटवार जेल से ईडी ऑफिस लाया गया. उनसे पहले उनके पति अभिषेक झा रांची केईडी ऑफिस पहुंचे..ईडी ने किया था गिरफ्तारईडी ने आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को मनीलाउंड्रिंग के आरोप में बुधवार की देर शाम में गिरफ्तार कर लिया था. ईडी द्वारागिरफ्तार की जानेवाली वह झारखंड की पहली आइएएस अधिकारी हैं. गिरफ्तारी की वजह उनकेद्वारा आइसीआइसीआई के खाते में जमा नकद करीब एक करोड़ रुपये की राशि का हिसाब देनेमें असमर्थ होना है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें ईडी के विशेष जज पीके शर्मा के समक्षपेश किया गया था. इसके बाद उन्हें होटवार जेल भेज दिया गया था. आज गुरुवार कोउन्हें रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (होटवार जेल) से ईडी ऑफिस लाया गया.इससे पहले उनके पति अभिषेक झा ईडी ऑफिस पहुंचे. इनसे ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहेहैं. आपको बता दें कि पूजा सिंघल 5 दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर हैं.
Mar 17 2023, 14:48