झारखंड में 2716 शिक्षकों की जल्द होगी नियुक्ति, CM हेमंत सोरेन ने की घोषणा|
15-Aug-2022 | Ranchi
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रांची के मोरहाबादी मैदान सेमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार की प्राथमकिता गिनायी. जोहार के साथ संबोधन शुरूकरते हुए सीएम ने झारखंड के वीर शहीदों को नमन किया और झारखंड वासियों समेत देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. .झारखंड सरकार राज्य के निर्माण के लिएनिरंतर प्रयत्नशीलसीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पूरेहर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि अनेक वीर योद्धाओं केशहादत के बाद हमें यह आजादी नसीब हुई है. कहा कि हमारी सरकार 'विकास मूल मंत्र,आधार लोकतंत्र' के दृष्टिकोण के साथ एक सशक्त राज्य के निर्माण के लिए निरंतरप्रयत्नशील है. .सीएम हेमंत सोरेन ने सरकार की गिनायीं प्राथमिकता1. नवाचार सूचकांक(Innovation Index) में झारखंड का प्रदर्शन बेहतर हुआ है. स्वच्छता मानकों में भीहम कई राज्यों से बेहतर स्थिति में हैं.2. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण कीरिपोर्ट के आधार पर राज्य में शिशु मृत्यु दर, कुपोषण तथा महिलाओं एवं बच्चों केबीच एनिमिया रोग में कमी आयी है. 3. वन संरक्षण के क्षेत्र में राज्य में बेहतरप्रदर्शन हुआ है. वर्ष 2019 से 2021 के बीच वन क्षेत्र में 110 वर्ग किलोमीटर कीवृद्धि दर्ज की है. 4. झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों कानियोजन अधिनियम 2021 गठित हुआ. इस अधिनियम के तहत 40 हजार रुपये तक के मासिक वेतनवाले पदों के कुल रिक्ति के 75 प्रतिशत पद पर स्थानीय उम्मीदवारों को नियोजित कियाजाएगा. यह स्थानीय युवाओं के लिए राज्य के भीतर ही रोजगार उपलब्ध कराने और पलायन कोरोकने के लिए यह निर्णय मील का पत्थर साबित होगा. 5. मृत प्रवासी श्रमिक केआश्रितों को सरकार की ओर से एक लाख रुपये की सहायता राशि भी दी जा रही है. 6. राज्यमें 'झारखंड औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति 2021' लागू हुई है. इसके तहत कोरसेक्टर्स खासकर खाद्य प्रसंस्करण, नवीकरणीय ऊर्जा, लॉजिस्टिक्स, खनिज तथा वस्त्रआधारित उद्योगों पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया गया है. 7. राज्य से निर्यातको बढ़ावा देने के लिए रांची में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का शिलान्यास किया गया. इससेअंतरराष्ट्रीय व्यापार विशेषकर निर्यात संवर्धन से संबंधित सभी गतिविधियां एक ही छतके नीचे संचालित होंगी. यह सेंटर झारखंड की आर्थिक गतिविधियों को मजबूत करने मेंअहम रोल निभाएगी..Independence Day 2022: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने फहरायातिरंगा, गिनायीं उपलब्धियां, ये हैं चुनौतियां.8. झारखंड में 'नई पर्यटन नीति,2021' अधिसूचित की गयी है. इस नीति के तहत राज्य में पर्यटन क्षेत्र में निवेश परविभिन्न प्रकार के प्रोत्साहन दिये जाने का प्रावधान है. 9. राज्य निर्माण के बादपहली बार हमने अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के पद पर युवक/युवतियों को नियुक्त कियाहै.10. राज्य में खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करने के लिए 'नई खेल नीति'बनायी गयी है. सरकार की ओर से खिलाड़ियों को समुचित सहयोग मिल सके, इसके लिए राज्यमें पहली बार जिला खेल पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है.11.
Mar 17 2023, 12:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k