लॉन बॉल्स में झारखंड है नंबर वन, विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को भी हरा चुके हैं हम!
04-Aug-2022 | Ranchi
आज हर तरफ कॉमनवेल्थ गेम्स में देश को सोना जीत कर देने वाली झारखंड कीबेटियों की चर्चा हो रही है. क्यों कि राज्य की बेटी लवली चौबे और रानी तिर्की केकमाल से भारतीय टीम बर्मिंघम में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रही. एक अनजान खेलजिसकी जानकारी कुछ समय पहले तक किसी को नहीं थी. लेकिन लवली चौबे और रानी तिर्की कीजोड़ी ने वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. चार खिलाड़ियों की भारतीयमहिला लॉन बॉल टीम (फोर्स) ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 17-10 से पराजितकिया..खास बात है कि इस गेम को झारखंड की लवली चौबे लीड कर रही थीं. लवली चौबेपुलिस में नौकरी करती हैं. वहीं रूपा रानी तिर्की रामगढ़ की जिला खेल पदाधिकारीहैं. इस खेल को 'रॉयल गेम' माननेवाले खिलाड़ियों की मानें, तो इसे नौ साल के बच्चेसे लेकर 99 साल के बूढ़े तक खेल सकते हैं..लॉन बॉल्स में झारखंड का हमेशा से दबदबारहा है. 2007 में शुरू हुए इस खेल ने राज्य के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर परपहचान दिलायी है. सुनील बहादुर, चंदन कुमार सिंह, दिनेश कुमार, कृष्णा खलखो, लवलीचौबे, रूपा रानी तिर्की, फरजाना खान, सरिता तिर्की जैसे खिलाड़ी देश-दुनिया मेंझारखंड का परचम लहरा रहे हैं..ये खिलाड़ी कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन लॉन बॉल्सचैंपियनशिप, एशिया पैसिफिक मर्डेका कप, एयरो एशियन लॉन बॉल्स चैंपियनशिप में भाग लेचुके हैं. आज राज्य के 100 से ज्यादा खिलाड़ी अपने परफॉरमेंस के दम पर देश-दुनियामें सफलता का परचम लहरा रहे हैं. इन्हीं खिलाड़ियों की बदौलत आज झारखंड लॉन बॉल्सका नंबर वन स्टेट है. शानदार परफॉरमेंस की बदौलत ही भारतीय लॉन बॉल्स टीम मेंझारखंड के पांच-छह खिलाड़ियों का चयन हमेशा होता है..लॉन बॉल्स नौ राज्यों झारखंड,बंगाल, बिहार, असम, दिल्ली, मणिपुर, पंजाब, अरुणाचल, ओड़िशा में खेला जाता है. इनकेअलावा अब कुछ अन्य राज्यों में भी इसकी शुरुआत हो चुकी है, लेकिन वहां के खिलाड़ीसमय-समय पर रांची आकर अभ्यास करते हैं..2018 गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया) कॉमनवेल्थगेम्स में झारखंड के खिलाड़ियों की मदद से भारतीय टीम ने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलियाको हरा कर बड़ा उलटफेर किया था. उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई अखबारों ने भारतीय खिलाड़ियोंकी जमकर तारीफ की थी..वहीं भारत में कोलकाता के द रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब में1886-87 में लॉन बॉल्स की शुरुआत हुई. क्लब के अमीर सदस्य ही लॉन बॉल्स खेलते थे.
Mar 16 2023, 15:44