केंद्रीय इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले MP संजय सेठ, MECON अंडरपास को लेकर किया ये आग्रह|
रांची के मेकॉन में निर्मित बड़ा अंडरपास बनकर तैयार है, लेकिनइसका उपयोग नहीं हो पा रहा है. इसे चालू करने की मांग को लेकर रांची से बीजेपीसांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में केंद्रीय इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सेमुलाकात की और इस बाबत उन्हें ज्ञापन सौंपा. उन्होंने मंत्री से कहा कि मेकॉनद्वारा अपनी जमीन जनहित में अंडरपास के उपयोग के लिए दी जाए, ताकि यह अंडरपास जनताके उपयोग में आ सके. मेकॉन सहित रांची की बड़ी आबादी के लिए स्कूल वाहन, फायरब्रिगेड की गाड़ियां, एंबुलेंस इस अंडरपास से गुजर सकें. उन्होंने मंत्री से इससंदर्भ में मेकॉन को निर्देश देने का आग्रह किया..मेकॉन में बड़ा अंडरपास बनकरतैयार रांची सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोबताया कि झारखंड में भाजपा की सरकार के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास नेमेकॉन और रेलवे के अधिकारियों के साथ मिलकर यहां की जनता की समस्या को देखते हुएमेकॉन में एक अंडरपास बनाने का निर्देश दिया था. इस निर्देश के आलोक में मेकॉन मेंएक बड़ा अंडरपास बनकर तैयार है. इससे पूर्व यहां एक छोटा अंडर पास था, जिससेएंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, स्कूल बस जैसे आवश्यक वाहन नहीं गुजर पाते थे. श्री सेठ नेकहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस मामले को गंभीरता से लिया था और उनकेनिर्देश पर बड़ा अंडरपास का निर्माण हो गया है..Har Ghar Tiranga Campaign: आजादीका अमृत महोत्सव का जश्न, जागरूकता के लिए मुखिया को भी मिली जिम्मेदारी.12 करोड़की लागत से मेकॉन में अंडरपास व सड़क तैयाररांची सांसद ने कहा कि रेलवे और राज्यसरकार के संयुक्त प्रयास से 12 करोड़ की लागत से मेकॉन में अंडरपास व सड़क कानिर्माण करवा लिया गया है, लेकिन यह अंडरपास अभी उपयोग में नहीं आ रहा है क्योंकिइस अंडरपास से आवागमन का रास्ता मेकॉन की जमीन से होकर जाता है. ऐसी परिस्थिति मेंयहां आवश्यक है कि मेकॉन के द्वारा अपनी जमीन जनहित में अंडरपास के उपयोग के लिए दीजाए, ताकि यह अंडरपास जनता के उपयोग में आ सके. लोगों का आवागमन सुगम हो सके. मेकॉनसहित रांची की बड़ी आबादी के लिए स्कूल वाहन, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, एंबुलेंसइस अंडरपास से गुजर सकें. उन्होंने मंत्री से अनुरोध किया कि मेकॉन को इसके लिएनिर्देशित करें, ताकि अंडरपास का जनहित में उपयोग हो सके
Mar 16 2023, 15:36