धनबाद: तोपचांची पुलिस और गोमो जीआरपी को परेशान करने वाले गोवा का अंतर प्रांतीय ठग डिसिल्वा को बिहार के गया से किया गिरफ्तार
धनबाद : वह फराटे दार अंग्रेजी बोलता है. पुलिस वालों को ही ठगता है. वह अग्रेजी बोलता है. पुलिस ने जब कढ़ाई की तो वह हिंदी बोलने लगा. इसके पहले कहता रहा कि उसे हिंदी आती ही नहीं है. लेकिन जब पुलिस ने अपना रौद्र रूप दिखाया तो सब कुछ उगल दिया.
जी हां,धनबाद के तोपचांची पुलिस और गोमो जीआरपी को परेशान करने वाला गोवा का अंतर प्रांतीय ठग डिसिल्वा को बिहार के गया पुलिस ने जेल भेज दिया है. झूठी शिकायत कर सहानुभूति से पुलिस अधिकारियों से पैसा ठगने वाला आखिरकार गया पुलिस के चंगुल में फंस गया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार बिहार के गया जिले के सिविल लाइंस थाना में रविवार को गया और बैग चोरी होने की शिकायत पुलिस से की. शिकायत पर पुलिस जांच करने घटनास्थल पर गई.
लोगों ने घटना से इनकार किया. सीसीटीवी फुटेज जांच में डिसिल्वा को एक व्यक्ति से बात करते हुए देखा गया. पुलिस ने उस व्यक्ति को खोज कर पूछताछ की तो उसने बताया कि डिसिल्वा ने ट्रेन में बैग चोरी होने की बात बताई. उसके अनुरोध पर उसे कुछ आर्थिक मदद की. पुलिस को शक होने पर डिसिल्वा से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पिछले साल सासाराम टाउन थाना तथा दिल्ली के थानों में झूठी प्राथमिकी दर्ज करवा कर सहानुभूति से पुलिस को ठग चुका है.
7 मार्च को वह धनबाद के भूली थाने में जाकर झूठी शिकायत की थी. उसके झांसे में आकर पुलिसकर्मियों ने उसे आर्थिक मदद की थी. हरिहरपुर थाना में भी झूठी शिकायत कर पुलिस को भरमाने का प्रयास किया. लेकिन हरिहरपुर थाना पुलिस को ठग नहीं पाया. पुलिस सूत्रों के अनुसार लूट की झूठी शिकायत दर्ज कर पुलिस कर्मियों को ठगने का वह काम करता था ,लेकिन बिहार के गया पुलिस को ठग नहीं पाया और उसे जेल जाना पड़ा. उसकी करनी से हरिहरपुर पुलिस को घंटों परेशान रहना पड़ा था. उसके बाद पुलिस को यह बता कर वह गया कि वह कोलकाता जा रहा है लेकिन कोलकाता नहीं जाकर वह बिहार के गया पहुंच गया और वहां पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
Mar 16 2023, 14:30