dhanbad

Mar 16 2023, 09:55

धनबाद: एक करोड़ की रंगदारी के लिए गोविंदपुर में कोयला कारोबारी के घर फायरिंग, प्रिंस खान ने ली जिम्मेदारी

धनबाद : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में कोयला कारोबारी बंटी सिंह चौधरी (25 वर्ष) के घर पर मंगलवार रात 10 बजे अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ सात राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी.

दो गोलियां घर के गेट पर लगीं, जबकि पांच राउंड हवाई फायरिंग की गयी. बंटी चौधरी अपराधियों के निशाने पर थे. घटना में घरवालों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, हालांकि पूरा परिवार काफी डरा-सहमा है.

कतरास में कोयला का कारोबार करते हैं बंटी चौधरी

बंटी के पिता सच्चिदानंद सिंह चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि अपराधी दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आये थे. गोलीबारी की आवाज सुनकर उन लोगों को ऐसा लगा कि कोई बरात जा रही है और खुशी में पटाखे फोड़े जा रहे हैं. जब गोली उनके गेट पर लगी, तब जाकर अपराधियों द्वारा फायरिंग किये जाने का एहसास हुआ. बंटी चौधरी कतरास इलाके में कोयला का कारोबार करते हैं और उनके एक सहयोगी पर पिछले दिनों फायरिंग की घटना हो चुकी है.

झारखंड में एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर ईडी का छापा, हजारीबाग के कोयला कारोबारी के घर मिले 3 करोड़ रुपये

सोशल मीडिया पर प्रिंस खान ने पोस्ट किया ऑडियो

इस घटना को कतरास की घटना से जोड़ कर देखा जा रहा है. इस बीच, वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान ने घटना को लेकर सोशल मीडिया में एक ऑडियो पोस्ट किया है. इसमें बंटी सिंह चौधरी से एक करोड़ रुपये नकद देने तथा 200 रुपये प्रति टन रंगदारी की मांग की गयी है. उसने एक पत्र भी जारी किया है. उसमें लिखा है कि आज धमकी देने के लिए गेट पर गोली मारी गयी है. रंगदारी नहीं देने पर हत्या कर दी जायेगी.

कुछ देर पहले धनबाद से लौटे थे बंटी

सच्चिदानंद सिंह चौधरी ने बताया कि उनका पुत्र बंटी सिंह चौधरी घटना से आधा घंटे पहले धनबाद से लौटा था. संयोग से किसी प्रकार के जानमाल की क्षति नहीं हुई. सूचना मिलते ही गोविंदपुर थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात शुरू कर दी. पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय वन अमर कुमार पांडेय भी मौके पर पहुंचे. बताया जाता है कि सच्चिदानंद सिंह चौधरी ने दो-तीन दिन पूर्व ही नये घर में प्रवेश किया था.

dhanbad

Mar 16 2023, 09:54

धनबाद :आद्रा डिवीजन की जीएम ने महुदा रेलवे परिसर का निरीक्षण किया

महुदा : आज महुदा रेलवे परिसर का दौरा करने आई आद्रा डिवीजन की जीएम श्रीमती अर्चना जोशी और चिल्ड्रेन गार्डन (महुदा) का उद्घाटन फीता काट कर किया। उनका भव्य स्वागत धनबाद जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह ने किया। महुदा रेलवे स्टेशन की समस्याओं को लेकर आद्रा डिवीजन की जीएम श्रीमती अर्चना जोशी को ज्ञापन सौंपा।

NH-32 के चौड़ीकरण के कारण मुचिरायडीह रेलवे क्रॉसिंग के बंद होने से छः पंचायत के 30,000 लोगों को काफी परेशानी होती हैं।

• छात्र-छात्राओं, मजदूर को जान जोखिम में डालकर रेलवे पटरी पार कर जाना पड़ता है।

• महुदा स्टेशन में पर परिचालित एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से महुदा एवं आस-पास के लगभग 1.5 लाख की सुविधा से वंचित हैं।

महुदा स्टेशन के पूर्व की ओर पदुगोडा में अंडर पास का निर्माण।

• महुदा स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए पेयजल, शौचालय, फुड कोर्ट इत्यादि की सुविधा होनी चाहिए।

• महुदा स्टेशन के समीप अवस्थित महुदा रेलवे ग्राउंड का उन्नयन करते हुए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एक स्टेडियम का निर्माण कराया जाय। जिससे स्थानीय स्तर पर खेल प्रतिभा का विकास हो।

• 18627/18628 हावड़ा रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन कोp प्रतिदिन चलाया जाय।

GM अर्चना जोशी जी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सारी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

मौके पर महुदा रेलवे की यूनियन कमिटी सदस्य, पत्रकार बंधु सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

dhanbad

Mar 16 2023, 09:53

भौंरा ओपी पुलिस ने अवैध लोहा लदा पिकअप वैन किया जब्त, तस्कर फरार..

धनबाद : झरिया के भौंरा ओपी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गुप्त सूचना के आधार पर एक पिकअप वैन का पीछा करते हुए धर दबोचा है, उस पिकअप वैन का नंबर है JH 02 BK 6953, जिसपर गैस कटर और अवैध लोहा लदा था ,जिसे भौंरा ओपी पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया है..

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भौरा पुलिस ने पिकअप वैन का पीछे करके धर दबोचा है, पीछे से पुलिस को आता देख चोरों ने पिकअप वैन को छोड़कर फरार हो गए, वहीं भौरा पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर थाने ले आई और जांच में जुट गई है.

dhanbad

Mar 14 2023, 10:21

टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने विधानसभा में उठाया पंडुकी व राजगंज को प्रखंड बनाये जाने का मुद्दा



  


 धनबाद: टुण्डी विधायक एवं झामुमो के सचेतक पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने शून्यकाल के दौरान विधानसभा में धनबाद

जिलान्तर्गत गोविन्दपुर प्रखण्ड के तिलैया, मरचो, बिराजपुर, आसनबनी-1, कुलबेडा,

खरनी, उदयपुर, बड़ा पिछाड़ी, दामकारा बरवा, जयनगर, कंचनपुर, पंडुकी, भितिया,

जियलगढा, आसनबनी-2, जमडीहा को मिला कर नया प्रखण्ड पंडुकी तथा बाघमारा

प्रखण्ड के टुंडी विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाले पंचायतों को मिला कर नया प्रखण्ड राजगंज बनाये जाने की मांग रखी। 

श्री महतो ने अपने तारांकित प्रश्न संख्या 33 के संबंध में यह जानना चाहा कि क्या यह बात सही है कि धनबाद जिला अंतर्गत तोपचांची प्रखण्ड के ग्राम+पो. रामाकुण्डा निवासी जानकी गोसाई के पुत्र प्रदीप गोसाई

का निधन दिनांक 08.09.2022 को बज्रपात से हो गया था,और 

क्या यह बात सही है कि बज्रपात से निधन होने पर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आश्रित परिजनों को सरकारी सहयोग एवं मुआवजा राशि उपलब्ध कराने का प्रावधान है; क्या यह बात सही है कि स्व. प्रदीप गोसाई परिवार के एक मात्र धनोपार्जन करने वाले व्यक्ति थे, उनके निधन के उपरांत आश्रित

परिजनों को सरकारी सहयोग एवं मुआवजा राशि नहीं मिलने के कारण आर्थिक स्थिति अति दयनीय हो गयी है;

यदि उपर्युक्त खण्डों के उत्तर

स्वीकारात्मक है, तो क्या सरकार स्व. प्रदीप गोसाई के आश्रित परिजनों को सरकारी सहयोग

एवं मुआवजा राशि उपलब्ध कराने का विचार रखती है, हाँ, तो कब तक, नहीं तो क्यों ? इस प्रश्न के आलोक में बन्ना गुप्ता, मंत्री, आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि उपायुक्त धनबाद के पत्रांक-779 दिनांक-09.03.2023 से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार स्व. प्रदीप गोसाई के आश्रित / परिजन को राज्य आपदा मोचन निधि से

अनुग्रह अनुदान की राशि 4,00,000/- चार लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया है।

dhanbad

Mar 14 2023, 10:15

वित्तीय वर्ष समाप्ति के दिन नजदीक आते ही यातायात विभाग राजस्व वसूली के लिए पकड़ी रफ्तार, वसूले 71 दिन में 67 लाख 39 हजार


धनबाद : वित्तीय वर्ष की समाप्ति के दिन नजदीक आते ही विभिन्न विभागों में राजस्व वसूली ने भी रफ्तार पकड़ ली है. धनबाद यातायात पुलिस भी उसमें पीछे नहीं है. वित्तीय वर्ष समाप्ति के एक पखवारा पहले ही यातायात पुलिस लक्ष्य प्राप्त करने में जी जान से भिड़ी हुई है. जगह-जगह वाहनों की जांच हो रही है, चालान काटे जा रहे हैं और जुर्माना वसूला जा रहा है. हालांकि ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से कुछ वर्ग नाराज भी हो रहा है. परंतु राजस्व वसूली का रिकार्ड भी तो सुधारना है.

जांच अभियान का हो रहा है विरोध

आम लोग भले नाराज हों, सरकार तो इस वसूली से खुश होगी ही. जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने धनबाद की यातायात व्यवस्था सुधारने और सरकारी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना करने का निर्देश दे रखा है. दो पहिया वाहनों के लिए हर चौक चौराहे पर ऑटो मीटर से यातायात पुलिस फाइन वसूलने में लगी है. हालांकि आंख के सामने धमा चौकड़ी मचा रहे ऑटो व टोटो चालकों के प्रति मेहरबान है. अति व्यस्त व्सायायिक इलाके में जांच अभियान का व्यावसायिक संगठनों ने भी विरोध शुरू कर दिया है. व्यवसायिक संगठनों का कहना है कि इससे कारोबार पर असर पड़ रहा है. जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस सड़कों पर तैनात है. लेकिन जाम की समस्या का निदान कम, जुर्माना वसूली अभियान में ज्यादा पसीना बहा रही है.

  ट्रैफिक नियमों के पालन से अधिक वसूली पर ध्यान

शहर में ट्रैफिक व्यवस्था का बुरा हाल है. वाहन चालक हर दिन ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं, मगर नियम टूटने के बाद ही जुर्माना वसूली का टारगेट भी पूरा हो पाता है. ट्रैफिक व्यवस्था की कमान संभालने वाले जुर्माना वसूली में व्यस्त रहेंगे ही, फिर चाहे सड़क जाम की समस्या ही क्यों ना हो. सड़क दुर्घटना कैसे रोकी जाए, इस पर न तो ट्रैफिक पुलिस का ध्यान रहता है और न ही प्रशासिक अधिकारियों का. हर माह दर्जनों लोगों की जान सड़क दुर्घटना में जाती है. पुलिस के सामने चालक नियम तोड़ते हैं और फायदा के चक्कर में पुलिसकर्मी चुपचाप खड़े होकर तमाशा देखते हैं. वाहन चालकों से जुर्माना वसूल कर पुलिस संतुष्ट हो जाती है.

  तेज है जुर्माना वसूली का अभियान

वही 71 दिनों में 4254 वाहनों से 67 लाख 39 हजार 450 रुपया जुर्माना वसूला गया. यातायात विभाग के द्वारा जनवरी में 1261 गाड़ी से 20 लाख 90 हजार 6 सौ, फरवरी में 2199 गाड़ी से 34 लाख 50 हजार 3 सौ 50 रुपये, मार्च 1 तारीख से लेकर 12 तारीख तक 794 वाहनों से 11 लाख 98 हजार 500 जुर्माना वसूला गया है.

dhanbad

Mar 14 2023, 10:12

झरिया विधायक ने विस में उठाया एसडीआरएफ गठन में विलंब का मुद्दा


झरिया : विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने 13 मार्च को विधानसभा में स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) के गठन में विलंब का मुद्दा उठाया. एसडीआरएफ का गठन नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) की तर्ज पर होना है.उन्होंने कहा कि बताया कि राज्य में एसडीआरएफ का गठन नहीं होने से असामयिक घटनाओं में क्षति अधिक हो रही है. 

इन घटनाओं पर नियंत्रण के लिए एनडीआरएफ पर निर्भर रहना पड़ता है. उन्होंने विभागीय मंत्री से पूछा कि राज्य के सभी जिलों में एसडीआरएफ का गठन कब तक किया जाएगा.

इसके जवाब में प्रभारी मंत्री ने बताया कि एसडीआरएफ के लिए वर्ष 2016 में 132 पदों का सृजन किया गया था. वर्तमान में झारखंड सशस्त्र बल के 66 जवान इसमें कार्यरत हैं. वहीं, संविदा के 66 कर्मियों का पद खाली है. पूर्णिमा नीरज सिंह ने मंत्री से कहा कि धनबाद जिले में अग्निशमन पदाधिकारी का पद लंबे समय से खाली है. प्रभार काम चलाया जा रहा है.

dhanbad

Mar 13 2023, 16:25

धनबाद के 259 पंचायतों में खुलेगी जेनेरिक दवा की दुकान,गरीबों को मिलेगी सस्ती दवा

धनबाद। राज्य सरकार के निर्देश के बाद अब धनबाद के कुल 259 पंचायतों में जेनेरिक दवा दुकान खोलने की कवायद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से शुरू की जा रही है। 

पंचायतों के लिए जल्द युवाओं से आवेदन लिए जाएंगे। इस काम में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अलावा ड्रग इंस्पेक्टर कार्यालय के पदाधिकारी शामिल रहेंगे। पिछले दिनों सरकार ने घोषणा की थी कि पंचायत स्तर पर जेनेरिक दवा दुकान खोलने के लिए किसी भी प्रकार की फार्मासिस्ट की जरूरत नहीं होगी। पंचायत से योग्‍य युवाओं को जैविक दवा दुकान के लिए रखा जाएगा। 

सबसे ज्यादा पंचायत बाघमारा में 61 है, इसके बाद तोपचांची में 28 पंचायत है। धनबाद सदर में सबसे कम 12 पंचायत है।

 गरीबों को मिलेगी बेहद सस्ती दवा

जैविक दवा दुकान के लिए तमाम खर्च राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत केंद्र और राज्य सरकार करेगी। इसमें लाभुक अथवा दूसरे किसी को राशि लगाने की आवश्यकता नहीं होगी।

सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि जेनेरिक दवा दुकान पंचायतों में खुलने से इसका सीधा फायदा ग्रामीण इलाकों के लोगों को होगी, जहां उन्हें बाजार से 5 से 10 गुनी सस्ती दवा उपलब्ध हो पाएगी। उन्होंने कहा कि दवा दुकान के लिए स्वास्थ्य विभाग की अलग से टीम निगरानी करेगी।

dhanbad

Mar 13 2023, 15:23

अच्छी पहल : धनबाद में एयरपोर्ट की मांग को लेकर पूर्व पार्षद ने रतन टाटा को लिखा पत्र


धनबाद : में हवाई अड्डा की मांग एक बार फिर तेज हो गई है. एक ओर जहां शहर के निवर्तमान पार्षद निर्मल कुमार मुखर्जी इसके लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर व्यवसाई वर्ग भी इस लड़ाई में उतर पड़ा है.

निर्मल कुमार मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व टाटा स्टील के एमिरेट्स चेयरमैन रतन टाटा को चिट्ठी लिखी है. पत्र में कहा है कि धनबाद में बीसीसीएल, डीआरएम ऑफिस, सिंफर, आईआईटी और हर्ल सिंदरी जैसे बड़े संस्थान हैं. क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना की सूची में धनबाद शामिल है, लेकिन चयनित एयरलाइन ऑपरेटरों के वैध बोली नहीं लगाने के कारण यह एयरपोर्ट का मामला अधर में लटका है.

उन्होंने रतन टाटा से कहा है कि टाटा समूह ने देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आपके प्रयास से एयर इंडिया को जीवन दान मिला है. अधौगिक क्षेत्र धनबाद में हवाईअड्डा की मांग काफी पुरानी है. लोगों का सपना साकार करने के लिए इस दिशा में पहल करने का अनुरोध किया है.

dhanbad

Mar 13 2023, 15:20

बैंकमोड़ में ट्रैफिक पुलिस की बेवजह वाहन चेकिंग से व्यवसायी खफा


धनबाद : बैंकमोड़ में ट्रैफिक पुलिस की ओर से प्रतिदिन चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान से व्यवसायी काफी खफा हैं. बेवजह वाहन चेकिंग उनके व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.

बैंकमोड़ चैंबर के अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने 12 मार्च को धनबाद के डीसी संदीप सिंह को ट्वीट कर वाहन जांच पर रोक लगाने की मांग की. ट्वीट में उन्होंने कहा कि व्यस्ततम क्षेत्र में सुरक्षा और पुलिस चौकी की जरूरत है, जांच की नहीं. इस अभियान से परेशान महिलाएं व बुजुर्ग गाड़ी के पूरे कागजात रहने के बावजूद घर से निकलने से डरतें हैं. 

पुलिस प्रतिदिन यहां के चौक-चौराहों पर जांच अभियान चला रही है. जिसके डर से बाजार में आने से लोग कतरा रहें हैं. वाहनों को रोककर कागजात जांचने से दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है.

dhanbad

Mar 13 2023, 15:18

जारंगडीह गोलीकांड के सभी आरोपी गिरफ्तार : डीएसपी, कोयला व्यवसायी को मारी थी गोली


बोकारो : बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह में 11 मार्च की रात गोलीकांड को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी बेरमो डीएसपी सतीश चंद्र झा ने 12 मार्च को पत्रकारों को दी. कहा कि गोलीकांड में कोयला व्यवसायी शांतिपद गोराई को गोली लगी थी, जिसका इलाज चल रहा है. उनकी जान खतरे से बाहर है. 

आरोपी फायरिंग के बाद गाली गलौज करते हुए वहां से भाग निकले थे. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है. शांतिपद गोराई ने तीन नामजद और एक अन्य आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मौके पर बेरमो इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.