धनबाद :आद्रा डिवीजन की जीएम ने महुदा रेलवे परिसर का निरीक्षण किया
महुदा : आज महुदा रेलवे परिसर का दौरा करने आई आद्रा डिवीजन की जीएम श्रीमती अर्चना जोशी और चिल्ड्रेन गार्डन (महुदा) का उद्घाटन फीता काट कर किया। उनका भव्य स्वागत धनबाद जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह ने किया। महुदा रेलवे स्टेशन की समस्याओं को लेकर आद्रा डिवीजन की जीएम श्रीमती अर्चना जोशी को ज्ञापन सौंपा।
NH-32 के चौड़ीकरण के कारण मुचिरायडीह रेलवे क्रॉसिंग के बंद होने से छः पंचायत के 30,000 लोगों को काफी परेशानी होती हैं।
• छात्र-छात्राओं, मजदूर को जान जोखिम में डालकर रेलवे पटरी पार कर जाना पड़ता है।
• महुदा स्टेशन में पर परिचालित एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से महुदा एवं आस-पास के लगभग 1.5 लाख की सुविधा से वंचित हैं।
महुदा स्टेशन के पूर्व की ओर पदुगोडा में अंडर पास का निर्माण।
• महुदा स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए पेयजल, शौचालय, फुड कोर्ट इत्यादि की सुविधा होनी चाहिए।
• महुदा स्टेशन के समीप अवस्थित महुदा रेलवे ग्राउंड का उन्नयन करते हुए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एक स्टेडियम का निर्माण कराया जाय। जिससे स्थानीय स्तर पर खेल प्रतिभा का विकास हो।
• 18627/18628 हावड़ा रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन कोp प्रतिदिन चलाया जाय।
GM अर्चना जोशी जी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सारी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
मौके पर महुदा रेलवे की यूनियन कमिटी सदस्य, पत्रकार बंधु सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
Mar 16 2023, 09:55