टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने विधानसभा में उठाया पंडुकी व राजगंज को प्रखंड बनाये जाने का मुद्दा
धनबाद: टुण्डी विधायक एवं झामुमो के सचेतक पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने शून्यकाल के दौरान विधानसभा में धनबाद
जिलान्तर्गत गोविन्दपुर प्रखण्ड के तिलैया, मरचो, बिराजपुर, आसनबनी-1, कुलबेडा,
खरनी, उदयपुर, बड़ा पिछाड़ी, दामकारा बरवा, जयनगर, कंचनपुर, पंडुकी, भितिया,
जियलगढा, आसनबनी-2, जमडीहा को मिला कर नया प्रखण्ड पंडुकी तथा बाघमारा
प्रखण्ड के टुंडी विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाले पंचायतों को मिला कर नया प्रखण्ड राजगंज बनाये जाने की मांग रखी।
श्री महतो ने अपने तारांकित प्रश्न संख्या 33 के संबंध में यह जानना चाहा कि क्या यह बात सही है कि धनबाद जिला अंतर्गत तोपचांची प्रखण्ड के ग्राम+पो. रामाकुण्डा निवासी जानकी गोसाई के पुत्र प्रदीप गोसाई
का निधन दिनांक 08.09.2022 को बज्रपात से हो गया था,और
क्या यह बात सही है कि बज्रपात से निधन होने पर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आश्रित परिजनों को सरकारी सहयोग एवं मुआवजा राशि उपलब्ध कराने का प्रावधान है; क्या यह बात सही है कि स्व. प्रदीप गोसाई परिवार के एक मात्र धनोपार्जन करने वाले व्यक्ति थे, उनके निधन के उपरांत आश्रित
परिजनों को सरकारी सहयोग एवं मुआवजा राशि नहीं मिलने के कारण आर्थिक स्थिति अति दयनीय हो गयी है;
यदि उपर्युक्त खण्डों के उत्तर
स्वीकारात्मक है, तो क्या सरकार स्व. प्रदीप गोसाई के आश्रित परिजनों को सरकारी सहयोग
एवं मुआवजा राशि उपलब्ध कराने का विचार रखती है, हाँ, तो कब तक, नहीं तो क्यों ? इस प्रश्न के आलोक में बन्ना गुप्ता, मंत्री, आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि उपायुक्त धनबाद के पत्रांक-779 दिनांक-09.03.2023 से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार स्व. प्रदीप गोसाई के आश्रित / परिजन को राज्य आपदा मोचन निधि से
अनुग्रह अनुदान की राशि 4,00,000/- चार लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया है।
Mar 16 2023, 09:54