जिला पदाधिकारी के निदेश में एनडीआरएफ के द्वारा पूर्व तैयारी हेतु भौगोलिक एवं प्राकृतिक स्थिति जागरूकता एवं संवेदीकरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
जिला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल के निदेश के आलोक में जिला में एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) 9वीं वाहिनी, बिहटा,पटना के द्वारा जिले के सभी प्रखंड तथा आपदा की दृष्टिकोण से संवेदनशील पंचायतों में एनडीआरएफ के द्वारा पूर्व तैयारी हेतु भौगोलिक एवं प्राकृतिक स्थिति जानने समझने हेतु फैमेलियराईजेशन अभ्यास किया जाना है।
जिसमे आपदा प्रबंधन योजना, रिसोर्स मैपिंग, वॉल्युनरेबिलिट मैपिंग तथा जिले में प्राकृतिक एवं मानवजनित आपदाओं जैसे बज्रपात, लू का प्रकोप, जलाशयों में डूबने की घटनाएं ,सड़क दुर्घटनाओं इत्यादि के जोखिम को कम करने हेतु जागरूकता एवं संवेदीकरण कार्यक्रम किया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 14/03/23 को औरंगाबाद प्रखंड सभागार में समुदाय के स्वयंसेवी, प्रखंड स्तरीय कर्मीयों,पदाधिकारियों के साथ जिले में आनेवाली आपदाओं की पूर्व तैयारी, संवेदनशील स्थलों का आकलन, जिला आपदा प्रबंधन योजना,डूबने की घटाओं की रोकथाम,सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को सी पी आर देने की विधि का प्रदर्शन, अगलगी की घटनाओं की रोकथाम,गर्म हवाएं लू से कैसे बचें, भूकंप से बचाव इत्यादि पर संवेदीकरण एवं फायर मॉक ड्रिल का आयोजन एनडीआरएफ एवं अग्निशमान के कर्मियों के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
एनडीआरएफ के प्रतिनिधि द्वारा यह बताया कि किसी हादसे से प्रभावित व्यक्ति को सीपीआर विधि से जान बचाया जा सकता है परंतु उसका सही समय व विधि पता होना चाहिए। उक्त कार्यक्रम में अंचल अधिकारी अंशु कुमार, वी डी ओ रविप्रकाश,एनडीआरएफ के अमित कुमार,आपदा प्रबंधन सलाहकार मणिकांत,योगेंद्र सिंह,फायर ऑफिसर,इत्यादि मौजूद रहे।
इसके अलावा आज औरंगाबाद के ओरा पंचायत में समुदाय के बीच सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति को किस प्रकार उसे उठाकर सावधानी पूर्वक अस्पताल ले जा सकते हैं उसके बारे में बताया गया। तथा ये भी बताया गया कि हमारे पास उपलब्ध सीमित संसाधनों को कैसे उपयोग में लाया जा सकता है उसका मॉक ड्रिल कर समुदाय के सामने प्रदर्शित किया गया तथा स्ट्रेचर बनाने की विधि के बारे में भी बताया गया।
Mar 16 2023, 09:35