जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण (आंतरिक संसाधन) की बैठक सम्पन्न,कार्य के प्रति लापरवाही, डीटीओ को शोकॉज

बेतिया : जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में भू-राजस्व एवं राजस्व संग्रहण (आंतरिक संसाधन) तथा अन्य महत्वपूर्ण मामलों यथा-सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन, आपदा प्रबंधन, लोक शिकायत, आरटीपीएस, जाति आधारित गणना, खनन आदि से संबंधित विषयों पर महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।

राजस्व संग्रहण (आंतरिक संसाधन) की समीक्षा के क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण द्वारा राजस्व वसूली सहित अन्य कार्यों में घोर लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता का मामला प्रकाश में आया। 

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला परिहवन पदाधिकारी द्वारा लक्ष्य के अनुरूप राजस्व की प्राप्ति में अभिरूचि नहीं दिखायी गयी, जिसके फलस्वरूप राजस्व प्राप्ति काफी कम है, असंतोषजनक है। साथ ही बार-बार निर्देश के बावजूद ओवरलोडेड वाहन, बस मालिकों द्वारा निर्धारित भाड़ा से अधिक की वसूली आदि समस्याओं का निराकरण भी इनके द्वारा नहीं किया गया है। 

ज्ञातव्य हो कि जिला प्रशासन को विभिन्न स्रोतों से ओवरलोडिंग, बस मालिकों द्वारा मनमाना राशि वसूलना, जिला परिवहन कार्यालय की कार्यशैली आदि से संबंधित लगातार शिकातये प्राप्त हो रही थी। उक्त समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करने हेतु जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को बारंबार निर्देशित किया जाता रहा है। इसके बावजूद जिला परिवहन पदाधिकारी एवं जिला परिवहन कार्यालय की कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ है। 

जिलाधिकारी द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण को शोकॉज किया गया है कि क्यों नहीं अनुशासनात्मक कार्रवाई करने हेतु विभाग को प्रतिवेदित कर दिया जाय।

जिलाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को सख्त हिदायत दिया गया कि कार्यशैली में सुधार लाते हुए राजस्व वसूली में तेजी लाएं। साथ ही ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाना सुनिश्चित किया जाय। बस मालिकों द्वारा अधिक और मनमाना भाड़ा वसूलने के विरूद्ध नियमानुकूल सख्त कार्रवाई की जाय।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता, श्री रवि प्रकाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

समाज कल्याण विभाग के सचिव द्वारा निर्माणाधीन वृहद आश्रय गृह का किया गया निरीक्षण, दिए यह निर्देश

बेतिया : सचिव, समाज कल्याण विभाग, बिहार, प्रेम सिंह मीणा द्वारा आज चनपटिया प्रखंड अंतर्गत निर्माणाधीन वृहद आश्रय गृह का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी, कुंदन कुमार, वरीय उप समाहर्ता, रवि प्रकाश, एएसडीएम, बेतिया, अनिल कुमार, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, अभय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सचिव, समाज कल्याण विभाग द्वारा अबतक किये गये कार्यों के प्रति संतोष व्यक्त किया गया तथा निर्देश दिया गया कि अप्रैल माह तक वृहद आश्रम गृह निर्माण का कार्य पूर्ण करा लिया जाय। 

उन्होंने निर्देश दिया कि विभागीय दिशा-निर्देश तथा प्राक्कलन के अनुरूप निर्माण कार्य कराया जाय। 

ज्ञातव्य हो कि देखरेख एवं संरक्षण हेतु बालक-बालिकाओं के लिए 05 एकड़ भूमि में वृहद आश्रय गृह का निर्माण कराया जा रहा है। 

इस आश्रय गृह में 200 बालक-बालिकाओं को रखा जा सकेगा।

ऐतिहासिक सागर पोखरा व एमजेके कॉलेज परिसर नाले का गंदा पानी बहने पर लगेगी कारगर रोक : मेयर

बेतिया: ऐतिहासिक सागर पोखरा में नाले का गंदा पानी गिराने पर कार्रवाई के साथ कारगर तरीके से रोक लगेगी। वही एमजेके कॉलेज के पश्चिमी गेट के समीप कच्चा, टूटा और जर्जर नाला होने से कॉलेज परिसर में नाले के गंदा पानी का बहाव रोका जायेगा। 

इन समस्याओं को लेकर प्रशिक्षु आइएएस नगर आयुक्त के साथ स्थल निरीक्षण के बाद उक्त जानकारी नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने दी। 

इससे पहले प्रशिक्षु आइएएस नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित के साथ उन्होंने एमजेके कॉलेज की चाहरदिवारी से होकर सर्किट हाउस चौक होकर कृषि भवन से विपिन हाईस्कूल तक के क्षतिग्रस्त और जर्जर कच्चे नाले का विस्तार निरीक्षण किया।

इस कार्य में महापौर श्रीमती सिकारिया और नगर आयुक्त सुश्री दीक्षित के साथ रहे नगर निगम के अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि निदेशानुसार राज्य सरकार के मद से प्रस्तावित योजना का प्रारंभिक आंकलन कर लिया गया है। 

इंजिनियर मनीष ने बताया कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करीब 4300 फीट विस्तार वाले इस आरसीसी नाले के निर्माण पर करीब 96 लाख की लागत आएगी। 

इस निरीक्षण के समय सिटी मैनेजर रवि अमरनाथ, सफाई निरीक्षक मो तबरेज आदि भी साथ रहे।

रुपवलिया में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर कार्यक्रम का हुआ आयोजन, विशिष्ठ अतिथि के रूप मे बीपीआरओ कुमारी अन्नपूर्णा रही मौजूद

गौनाहा :- प्रखंड के रूपवलिया पंचायत अंतर्गत डुमरी समुदायिक भवन में बुधवार को जिला सामुदायिक संवाददाता तनु देवी के अगुवाई में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिला सशक्तिकरण व महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर नारी उत्थान के लिए जन जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

उक्त कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कुमारी अन्नपूर्णा व मुख्य अतिथि स्थानीय मुखिया छोटन साह द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

महिला संगठन के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा बारी बारी से अपने संबोधन में नारी सशक्तिकरण को लेकर उपस्थित सभी महिलाओं को जागरूक करते हुए महिला हित व नारी उत्थान को लेकर महिला हित व अधिकारों के बारे में बताते हुए जागरूक करने का प्रयास किया गया। 

वही बीपीआरओ द्वारा अपने संबोधन में महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा गया कि नारी वह शक्ति है जो हर युग में अपने गोद से एक से बढ़कर एक महा ऋषि और पराक्रमी योद्धा व राजा महाराजाओं को जन कर इस संसार को सुशोभित की है। 

लेकिन कभी-कभी उसी नारी शक्ति को, कभी समाज तो कभी परिवार तो कभी किसी दुराचारी द्वारा किए गए अत्याचार से उसे कलंकित करने का परंपरा इस समाज में सदियों से चला आ रहा है। जिसे अब इस सदी की नारी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। चाहे उसके लिए उसे दुर्गा या काली का रूप ही क्यों ना धारण करना पड़े। 

इस अवसर पर उपस्थित एएनएम अनु कुमारी, वार्ड सदस्य नीलम देवी, रंजू देवी, आशा कार्यकर्ता गीता देवी, बबीता देवी, प्रतिमा कुमारी सहित सैकड़ों महिला उपस्थित रही। 

वही इस कार्यक्रम का स्वागतकर्ता पंचायत समिति सदस्य अवध बिहारी खोजवार द्वारा मंच संचालन किया गया।

*स्वर्गीय कांशीराम की 89वीं जयंती पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि‌*

      

बेतिया : आज 15 मार्च को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में सामाजिक न्याय के मसीहा स्वर्गीय काशीराम की 89वी जयंती श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ,डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया ने संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज ही के दिन 15 मार्च 1934 को स्वर्गीय काशीराम का जन्म हुआ था।

वे राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होंने भारतीय वर्ण व्यवस्था में बहुजनों के राजनीतिक एकीकरण तथा उत्थान के लिए कार्य किया। 

इसके अन्त में उन्होंने दलित शोषित संघर्ष समिति (डीएसएसएसएस), 1971 में अखिल भारतीय पिछड़ा और अल्पसंख्यक समुदायों कर्मचारी महासंघ (बामसेफ) और 1984 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की स्थापना की। 

उन्होंने समाज के उपेक्षित वर्गों, दलितों पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों के सामाजिक न्याय लिए हमेशा ही संघर्ष किया। 

इस मंच के माध्यम से हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

विश्व प्रसिद्ध जर्मन वैज्ञानिक आल्बर्ट आइन्स्टाइन की 144 वी जन्मदिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने नई पीढ़ी की अपील


विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी मे आगे आए विश्व की नई पीढ़ी। 

विश्व प्रसिद्ध जर्मन वैज्ञानिक आल्बर्ट आइन्स्टाइन की 144 वी जन्मदिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने नई पीढ़ी की अपील । आज दिनांक 14 मार्च 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में विश्व प्रसिद्ध जर्मन वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टाइन की 144 वी जन्मदिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों ने भाग लिया ‌इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद, अधिवक्ता डॉ सुरेश कुमार अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ,डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता नवीदूं चतुर्वेदी, अल बयान के संपादक डॉ सलाम एवं डॉ महबूब रहमान ने संयुक्त रूप से नई पीढ़ी के युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी में आगे आए विश्व की नई पीढ़ी। इस अवसर पर उन्होंने संयुक्त रूप से कहा कि आज ही के दिन आज से 144 वर्ष पूर्व विश्व के महान जर्मन वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टाइन का जन्म 14 मार्च 1879 को हुआ था। उनका सारा जीवन विज्ञान एवं मानवता के लिए समर्पित रहा।वे विश्वप्रसिद्ध सैद्धांतिक भौतिकविद् थे जो सापेक्षता के सिद्धांत एवं द्रव्यमान-ऊर्जा समीकरण E = mc² के लिए जाने जाते हैं। उन्हें सैद्धांतिक भौतिकी, खासकर प्रकाश-विद्युत ऊत्सर्जन की खोज के लिए 1921 में नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था।

आइन्स्टाइन ने विशेष सापेक्षिकता (1905) और सामान्य आपेक्षिकता के सिद्धांत (1916) सहित कई योगदान दिए। उनके अन्य योगदानों में- सापेक्ष ब्रह्मांड, केशिकीय गति, क्रांतिक उपच्छाया, सांख्यिक मैकेनिक्स की समस्याऍ, अणुओं का ब्राउनियन गति, अणुओं की उत्परिवर्त्तन संभाव्यता, एक अणु वाले गैस का क्वांटम सिद्धांत, कम विकिरण घनत्व वाले प्रकाश के ऊष्मीय गुण, विकिरण के सिद्धांत, एकीकृत क्षेत्र सिद्धांत और भौतिकी का ज्यामितीकरण शामिल है। आइन्स्टाइन ने पचास से अधिक शोध-पत्र और विज्ञान से अलग किताबें लिखीं। 1999 में टाइम पत्रिका ने शताब्दी-पुरूष घोषित किया।एक सर्वेक्षण के अनुसार वे सार्वकालिक महानतम वैज्ञानिक माने गए।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आइन्स्टाइन ने 300 से अधिक वैज्ञानिक शोध-पत्रों का प्रकाशन किया। 5 दिसंबर 2014 को विश्वविद्यालयों और अभिलेखागारो ने आइंस्टीन के 30,000 से अधिक अद्वितीय दस्तावेज एवं पत्र की प्रदर्शन की घोषणा की हैं।

 आइन्स्टाइन के बौद्धिक उपलब्धियों और अपूर्वता ने "आइन्स्टाइन" शब्द को "बुद्धिमान" का पर्याय बना दिया है। इस मंच के माध्यम से हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

शहर को जल जमावमुक्त बनाने के लिए सिल्ट व कचरे से जाम नालों की पूरी करें सफाई : मेयर

बेतिया: नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि बरसात में शहर को जल जमावमुक्त बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है। इसके लिए सिल्ट व कचरे से जाम नालों की गुणवत्तापूर्ण मैनुअल सफाई को अभियान चलाकर पूरा किया जाय। 

वे मंगलवार को लिबर्टी सिनेमा रोड में द्वारदेवी चौक के समीप नाला उड़ाही कार्य का औचक निरीक्षण करने के बाद सिटी मैनेजर रवि अमरनाथ और घारी प्रभारी तबरेज आलम को निर्देश दे रहीं थीं। मौके पर मौजूद पूर्व पार्षद नेहाल अहमद से भी नालों के मैनुअल सफाई कार्य की गुणवत्ता पर नजर रखने का अनुरोध किया। 

श्रीमती सिकारिया ने कहा नाले कूड़ा कचरा डालने से भी लोगों को परहेज करनी चाहिए। इससे पानी का बहाव प्रभावित होने के साथ साफ सफाई व्यवस्था पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है। 

उन्होंने सिटी मैनेजर व घारी प्रभारी से कहा कि नाला उड़ाही का कार्य पूरा होने तक अभियान लगातार जारी रखा जाय।

लौरिया पुलिस ने लूट का योजना बनाते दो शातिर को किया गिरफ्तार, लूटा गया टैक्टर बरामद

लौरिया : आधा दर्जन अज्ञात अपराधियों द्वारा 7 फरवरी की रात्रि में चटकल चौक से नवलपुर मार्ग में स्थित बारवा नहर के समीप कट्टा दिखाकर ट्रैक्टर लूट लिया था। इस संबंध में पीड़ित ट्रैक्टर ऑनर नवलपुर की जयपति देवी के पति रमाकांत चौरसिया ने लौरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

स्थानीय पुलिस लूटे गए ट्रैक्टर का उद्भेदन करने के लिए छापेमारी कर रही थी।

विदित हो कि बीते 7 फरवरी को नवलपुर थाना के चंद्रौल का ट्रैक्टर ड्राइवर संतोष यादव नरकटिया गंज चीनीमील से गन्ना गिराकर वापस अपने घर नवलपुर ट्रैक्टर मलीकीन के यहां जा रहा था। करीब 9ः15 बजे आधा दर्जन अपराधियों ने उसे मारपीटकर कट्टा के बल पर ट्रॉली को हटाकर ट्रैक्टर लूटकर भाग गए थे और चालक को कुछ दूर लेजाकर उसका हाथ पैर बांधकर , मोबाइल छीनकर कर फरार हो गए थे। लेकिन पुलिस को रविवार की देर रात्रि में बहुत बड़ी सफलता मिली है। लूटा हुआ ट्रैक्टर भेरीगंज थाना के मदरहनी दोन से बरामद किया।

इस संबंध में लौरिया थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि रविवार को देर रात्रि में गुप्त सुचना मिली की लौरिया रामनगर मुख्य सड़क में पेट्रोल पम्प के समीप कुछ लोग जमा हुए हैं।

सूचना पर गश्ती दल के साथ पहुचे तो गश्ती गाड़ी को देखकर दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर छः युवक भाग गए तथा दो युवकों को पकड़ा गया।

पकडाए दोनों युवकों में सोनू कुमार 19 वर्ष पिता बाल कुँवर प्रसाद घर चोरहि सिरिसिया थाना योगापट्टी तथा सहजाद आलम 23 वर्ष पिता अकबर मिया ग्राम गोरा बेलवा थाना सनिचिरी, का नाम शामिल हैं।

सजाद आलम के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एवं सोनु कुमार के पास से टैक्टर चालक का मोबाइल बरामद हुआ है।

पकड़ाए दोनों युवकों के निशान देही पर भैरोगंज थाना क्षेत्र के मदहरनी दोन क्षेत्र से लुटा गया टैक्टर को बरामद किया गया है। आठों युवकों के विरोध प्राथमीकी दर्ज करते हुए पकडाए दोनों युवकों को सोमवार के दिन जेल भेज दिया गया है।

वही घटना में शामिल बाकी छः लोगो के विरोध गहन छापेमारी की जा रही है।

छापेमारी दल में लौरिया थानाध्यक्ष कैलाश कुमार, दरोगा संजीव कुमार, जमदार धरमेन्द्र ठाकुर, झलक देव सिंह सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

19 मार्च को बेतिया मे टीईटी शिक्षक संघ का जिला सम्मलेन का होगा आयोजन, सिकटा से भाग लेंगे सैकड़ों शिक्षक

सिकटा : टीईटी शिक्षक संघ , पश्चिम चंपारण द्वारा आगामी 19 मार्च को नगर भवन बेतिया में होने वाले जिला सम्मेलन में सिकटा प्रखंड से सैकड़ों शिक्षक भाग लेंगे। जिला सम्मलेन को सफल बनाने के लिए टीईटी शिक्षकों की बैठक बिआरसी परिसर में प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई एवं संचालन जफीरूल हसन ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राहुल राज ने कहा कि पहली बार जिला सम्मलेन किया जा रहा है जो कि ऐतिहासिक होगा इस जिला सम्मलेन में पूरे जिले से हजारों शिक्षक भाग लेंगे।

वहीं बैठक को संबोधित करते हुए अजीत कुमार , जफीरुल हसन , तबरेज आलम ने कहा संघ द्वारा होने वाले जिला सम्मलेन में प्रखंड से सैकड़ों शिक्षक भाग लेंगे ताकि सम्मलेन को ऐतिहासिक बनाया जा सके।

बैठक में जावेद आलम , मो ० अनवार , मृतुंजय दास , अखलाकुर रहमान , मो नसीर अहमद , मो जहांगीर, अली अकबर , वजीहुल कमर, मोहम्मद सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

माधोपुर में समाजसेवी की संदेहास्पद मौत, गन्ने के खेत में मिला शव

मझौलिया - थानाक्षेत्र के माधोपुर पंचायत के वार्ड नं 2 में समाजसेवी भुवनेश्वर प्रसाद कुशवाहा उम्र लगभग 64 वर्ष का शव गन्ने के खेत में मिलने से माधोपुर में सनसनी फैल गई है। आज सोमवार की सुबह पोखरा के पास मंदिर के दक्षिण तरफ स्थित एक गन्ने के खेत से समाजसेवी भुनेश्वर प्रसाद कुशवाहा का शव मिलने से मानो भूचाल सा आ गया।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभय कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया।

थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट व जख्म का निशान नहीं पाया गया है। अभी तक मृतक के परिजनों द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते हैं कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल पुलिस अनुसंधान में जुट गई है।

बताते चलें कि मृतक एक मिलनसार और हंसमुख स्वभाव का व्यक्ति था। जिसका पैतृक निवास पूर्वी चंपारण जिले के सेमरा में है। फिलहाल मृतक अपने ससुराल में रहता था। उसके ससुर का नाम रामचरण महतो है। मृतक को तीन लड़का और 4 लड़कियां है। जिसमें से 3 लड़कों और 3 लड़कियों की शादी हो चुकी है। मृतक की पत्नी का देहांत लगभग सात आठ वर्ष पूर्व हो चुका है। मृतक के पुत्र रोजी रोजगार करके जीवन यापन करते हैं। बताया जाता है कि मृतक भी मोतिहारी में प्रॉपर्टी डीलर के कार्य में सहयोग करता था।

परिजनों के रोने से पूरा माधोपुर शोकाकुल हो गया है। बीआईपी पार्टी के महासचिव जितेंद्र चौधरी ने इस घटना की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से हत्या के कारणों एवं दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है।

इधर थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस अनुसंधान में जुट गई है बहुत जल्द इसका खुलासा कर दिया जाएगा।

गौरतलब हो कि इस घटना ने माधोपुर को हिला कर रख दिया है तथा लोग दहशत में बताए जाते हैं।