झारखंड में नियमित होंगे 10 वर्षों से कार्यरत बिजली निगम के कर्मी|
झारखंड ऊर्जा विकास निगम के अधीन कार्यरत वितरण, संचरण और उत्पादननिगम के 10 वर्षों से कार्यरत अस्थायी कर्मियों की सेवा नियमित होगी. इसकीप्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. झारखंड बिजली वितरण निगम के उप-महाप्रबंधक (एचआर)अभिषेक कुमार ने तीनों कंपनियों के निदेशकों, महाप्रबंधकों व अन्य अधिकारियों को इसबाबत पत्र लिखकर कर्मियों की सूची मांगी है. उन्होंने झारखंड ऊर्जा विकास निगमलिमिटेड और इसकी अनुषंगी कंपनियों में अनियमित रूप से नियुक्त और कार्यरत कर्मियोंकी विवरणी अनुशंसा सहित दिनांक 31.8.2022 तक देने का निर्देश दिया है. मामले मेंविलंब होने पर जवाबदेही निर्धारित की जा सकती है. उप-महाप्रबंधक ने लिखा है किअनियमित रूप से नियुक्त एवं कार्यरत कर्मियों की वांछित विवरणी निर्धारित तिथि केपूर्व यानी कि 20 अगस्त तक झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड को उपलब्ध कराना है.
Mar 15 2023, 08:19