लौरिया पुलिस ने लूट का योजना बनाते दो शातिर को किया गिरफ्तार, लूटा गया टैक्टर बरामद
लौरिया : आधा दर्जन अज्ञात अपराधियों द्वारा 7 फरवरी की रात्रि में चटकल चौक से नवलपुर मार्ग में स्थित बारवा नहर के समीप कट्टा दिखाकर ट्रैक्टर लूट लिया था। इस संबंध में पीड़ित ट्रैक्टर ऑनर नवलपुर की जयपति देवी के पति रमाकांत चौरसिया ने लौरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
स्थानीय पुलिस लूटे गए ट्रैक्टर का उद्भेदन करने के लिए छापेमारी कर रही थी।
विदित हो कि बीते 7 फरवरी को नवलपुर थाना के चंद्रौल का ट्रैक्टर ड्राइवर संतोष यादव नरकटिया गंज चीनीमील से गन्ना गिराकर वापस अपने घर नवलपुर ट्रैक्टर मलीकीन के यहां जा रहा था। करीब 9ः15 बजे आधा दर्जन अपराधियों ने उसे मारपीटकर कट्टा के बल पर ट्रॉली को हटाकर ट्रैक्टर लूटकर भाग गए थे और चालक को कुछ दूर लेजाकर उसका हाथ पैर बांधकर , मोबाइल छीनकर कर फरार हो गए थे। लेकिन पुलिस को रविवार की देर रात्रि में बहुत बड़ी सफलता मिली है। लूटा हुआ ट्रैक्टर भेरीगंज थाना के मदरहनी दोन से बरामद किया।
इस संबंध में लौरिया थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि रविवार को देर रात्रि में गुप्त सुचना मिली की लौरिया रामनगर मुख्य सड़क में पेट्रोल पम्प के समीप कुछ लोग जमा हुए हैं।
सूचना पर गश्ती दल के साथ पहुचे तो गश्ती गाड़ी को देखकर दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर छः युवक भाग गए तथा दो युवकों को पकड़ा गया।
पकडाए दोनों युवकों में सोनू कुमार 19 वर्ष पिता बाल कुँवर प्रसाद घर चोरहि सिरिसिया थाना योगापट्टी तथा सहजाद आलम 23 वर्ष पिता अकबर मिया ग्राम गोरा बेलवा थाना सनिचिरी, का नाम शामिल हैं।
सजाद आलम के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एवं सोनु कुमार के पास से टैक्टर चालक का मोबाइल बरामद हुआ है।
पकड़ाए दोनों युवकों के निशान देही पर भैरोगंज थाना क्षेत्र के मदहरनी दोन क्षेत्र से लुटा गया टैक्टर को बरामद किया गया है। आठों युवकों के विरोध प्राथमीकी दर्ज करते हुए पकडाए दोनों युवकों को सोमवार के दिन जेल भेज दिया गया है।
वही घटना में शामिल बाकी छः लोगो के विरोध गहन छापेमारी की जा रही है।
छापेमारी दल में लौरिया थानाध्यक्ष कैलाश कुमार, दरोगा संजीव कुमार, जमदार धरमेन्द्र ठाकुर, झलक देव सिंह सहित सशस्त्र बल शामिल थे।
Mar 14 2023, 16:21