वित्तीय वर्ष समाप्ति के दिन नजदीक आते ही यातायात विभाग राजस्व वसूली के लिए पकड़ी रफ्तार, वसूले 71 दिन में 67 लाख 39 हजार
धनबाद : वित्तीय वर्ष की समाप्ति के दिन नजदीक आते ही विभिन्न विभागों में राजस्व वसूली ने भी रफ्तार पकड़ ली है. धनबाद यातायात पुलिस भी उसमें पीछे नहीं है. वित्तीय वर्ष समाप्ति के एक पखवारा पहले ही यातायात पुलिस लक्ष्य प्राप्त करने में जी जान से भिड़ी हुई है. जगह-जगह वाहनों की जांच हो रही है, चालान काटे जा रहे हैं और जुर्माना वसूला जा रहा है. हालांकि ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से कुछ वर्ग नाराज भी हो रहा है. परंतु राजस्व वसूली का रिकार्ड भी तो सुधारना है.
जांच अभियान का हो रहा है विरोध
आम लोग भले नाराज हों, सरकार तो इस वसूली से खुश होगी ही. जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने धनबाद की यातायात व्यवस्था सुधारने और सरकारी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना करने का निर्देश दे रखा है. दो पहिया वाहनों के लिए हर चौक चौराहे पर ऑटो मीटर से यातायात पुलिस फाइन वसूलने में लगी है. हालांकि आंख के सामने धमा चौकड़ी मचा रहे ऑटो व टोटो चालकों के प्रति मेहरबान है. अति व्यस्त व्सायायिक इलाके में जांच अभियान का व्यावसायिक संगठनों ने भी विरोध शुरू कर दिया है. व्यवसायिक संगठनों का कहना है कि इससे कारोबार पर असर पड़ रहा है. जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस सड़कों पर तैनात है. लेकिन जाम की समस्या का निदान कम, जुर्माना वसूली अभियान में ज्यादा पसीना बहा रही है.
ट्रैफिक नियमों के पालन से अधिक वसूली पर ध्यान
शहर में ट्रैफिक व्यवस्था का बुरा हाल है. वाहन चालक हर दिन ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं, मगर नियम टूटने के बाद ही जुर्माना वसूली का टारगेट भी पूरा हो पाता है. ट्रैफिक व्यवस्था की कमान संभालने वाले जुर्माना वसूली में व्यस्त रहेंगे ही, फिर चाहे सड़क जाम की समस्या ही क्यों ना हो. सड़क दुर्घटना कैसे रोकी जाए, इस पर न तो ट्रैफिक पुलिस का ध्यान रहता है और न ही प्रशासिक अधिकारियों का. हर माह दर्जनों लोगों की जान सड़क दुर्घटना में जाती है. पुलिस के सामने चालक नियम तोड़ते हैं और फायदा के चक्कर में पुलिसकर्मी चुपचाप खड़े होकर तमाशा देखते हैं. वाहन चालकों से जुर्माना वसूल कर पुलिस संतुष्ट हो जाती है.
तेज है जुर्माना वसूली का अभियान
वही 71 दिनों में 4254 वाहनों से 67 लाख 39 हजार 450 रुपया जुर्माना वसूला गया. यातायात विभाग के द्वारा जनवरी में 1261 गाड़ी से 20 लाख 90 हजार 6 सौ, फरवरी में 2199 गाड़ी से 34 लाख 50 हजार 3 सौ 50 रुपये, मार्च 1 तारीख से लेकर 12 तारीख तक 794 वाहनों से 11 लाख 98 हजार 500 जुर्माना वसूला गया है.
Mar 14 2023, 10:21