dhanbad

Mar 14 2023, 10:12

झरिया विधायक ने विस में उठाया एसडीआरएफ गठन में विलंब का मुद्दा


झरिया : विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने 13 मार्च को विधानसभा में स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) के गठन में विलंब का मुद्दा उठाया. एसडीआरएफ का गठन नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) की तर्ज पर होना है.उन्होंने कहा कि बताया कि राज्य में एसडीआरएफ का गठन नहीं होने से असामयिक घटनाओं में क्षति अधिक हो रही है. 

इन घटनाओं पर नियंत्रण के लिए एनडीआरएफ पर निर्भर रहना पड़ता है. उन्होंने विभागीय मंत्री से पूछा कि राज्य के सभी जिलों में एसडीआरएफ का गठन कब तक किया जाएगा.

इसके जवाब में प्रभारी मंत्री ने बताया कि एसडीआरएफ के लिए वर्ष 2016 में 132 पदों का सृजन किया गया था. वर्तमान में झारखंड सशस्त्र बल के 66 जवान इसमें कार्यरत हैं. वहीं, संविदा के 66 कर्मियों का पद खाली है. पूर्णिमा नीरज सिंह ने मंत्री से कहा कि धनबाद जिले में अग्निशमन पदाधिकारी का पद लंबे समय से खाली है. प्रभार काम चलाया जा रहा है.

dhanbad

Mar 13 2023, 16:25

धनबाद के 259 पंचायतों में खुलेगी जेनेरिक दवा की दुकान,गरीबों को मिलेगी सस्ती दवा

धनबाद। राज्य सरकार के निर्देश के बाद अब धनबाद के कुल 259 पंचायतों में जेनेरिक दवा दुकान खोलने की कवायद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से शुरू की जा रही है। 

पंचायतों के लिए जल्द युवाओं से आवेदन लिए जाएंगे। इस काम में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अलावा ड्रग इंस्पेक्टर कार्यालय के पदाधिकारी शामिल रहेंगे। पिछले दिनों सरकार ने घोषणा की थी कि पंचायत स्तर पर जेनेरिक दवा दुकान खोलने के लिए किसी भी प्रकार की फार्मासिस्ट की जरूरत नहीं होगी। पंचायत से योग्‍य युवाओं को जैविक दवा दुकान के लिए रखा जाएगा। 

सबसे ज्यादा पंचायत बाघमारा में 61 है, इसके बाद तोपचांची में 28 पंचायत है। धनबाद सदर में सबसे कम 12 पंचायत है।

 गरीबों को मिलेगी बेहद सस्ती दवा

जैविक दवा दुकान के लिए तमाम खर्च राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत केंद्र और राज्य सरकार करेगी। इसमें लाभुक अथवा दूसरे किसी को राशि लगाने की आवश्यकता नहीं होगी।

सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि जेनेरिक दवा दुकान पंचायतों में खुलने से इसका सीधा फायदा ग्रामीण इलाकों के लोगों को होगी, जहां उन्हें बाजार से 5 से 10 गुनी सस्ती दवा उपलब्ध हो पाएगी। उन्होंने कहा कि दवा दुकान के लिए स्वास्थ्य विभाग की अलग से टीम निगरानी करेगी।

dhanbad

Mar 13 2023, 15:23

अच्छी पहल : धनबाद में एयरपोर्ट की मांग को लेकर पूर्व पार्षद ने रतन टाटा को लिखा पत्र


धनबाद : में हवाई अड्डा की मांग एक बार फिर तेज हो गई है. एक ओर जहां शहर के निवर्तमान पार्षद निर्मल कुमार मुखर्जी इसके लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर व्यवसाई वर्ग भी इस लड़ाई में उतर पड़ा है.

निर्मल कुमार मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व टाटा स्टील के एमिरेट्स चेयरमैन रतन टाटा को चिट्ठी लिखी है. पत्र में कहा है कि धनबाद में बीसीसीएल, डीआरएम ऑफिस, सिंफर, आईआईटी और हर्ल सिंदरी जैसे बड़े संस्थान हैं. क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना की सूची में धनबाद शामिल है, लेकिन चयनित एयरलाइन ऑपरेटरों के वैध बोली नहीं लगाने के कारण यह एयरपोर्ट का मामला अधर में लटका है.

उन्होंने रतन टाटा से कहा है कि टाटा समूह ने देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आपके प्रयास से एयर इंडिया को जीवन दान मिला है. अधौगिक क्षेत्र धनबाद में हवाईअड्डा की मांग काफी पुरानी है. लोगों का सपना साकार करने के लिए इस दिशा में पहल करने का अनुरोध किया है.

dhanbad

Mar 13 2023, 15:20

बैंकमोड़ में ट्रैफिक पुलिस की बेवजह वाहन चेकिंग से व्यवसायी खफा


धनबाद : बैंकमोड़ में ट्रैफिक पुलिस की ओर से प्रतिदिन चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान से व्यवसायी काफी खफा हैं. बेवजह वाहन चेकिंग उनके व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.

बैंकमोड़ चैंबर के अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने 12 मार्च को धनबाद के डीसी संदीप सिंह को ट्वीट कर वाहन जांच पर रोक लगाने की मांग की. ट्वीट में उन्होंने कहा कि व्यस्ततम क्षेत्र में सुरक्षा और पुलिस चौकी की जरूरत है, जांच की नहीं. इस अभियान से परेशान महिलाएं व बुजुर्ग गाड़ी के पूरे कागजात रहने के बावजूद घर से निकलने से डरतें हैं. 

पुलिस प्रतिदिन यहां के चौक-चौराहों पर जांच अभियान चला रही है. जिसके डर से बाजार में आने से लोग कतरा रहें हैं. वाहनों को रोककर कागजात जांचने से दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है.

dhanbad

Mar 13 2023, 15:18

जारंगडीह गोलीकांड के सभी आरोपी गिरफ्तार : डीएसपी, कोयला व्यवसायी को मारी थी गोली


बोकारो : बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह में 11 मार्च की रात गोलीकांड को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी बेरमो डीएसपी सतीश चंद्र झा ने 12 मार्च को पत्रकारों को दी. कहा कि गोलीकांड में कोयला व्यवसायी शांतिपद गोराई को गोली लगी थी, जिसका इलाज चल रहा है. उनकी जान खतरे से बाहर है. 

आरोपी फायरिंग के बाद गाली गलौज करते हुए वहां से भाग निकले थे. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है. शांतिपद गोराई ने तीन नामजद और एक अन्य आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मौके पर बेरमो इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.

dhanbad

Mar 13 2023, 15:13

जिला विधिक सेवा प्राधिकार की पहल पर धनबाद मंडल कारा के 8 बंदियों के मामले में डिफेंस काउंसिल करेगी मुफ्त पैरवी


धनबाद : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की पहल पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल की तीन सदस्यीय टीम ने मार्च महीने के दूसरे रविवार यानी 12 मार्च को धनबाद मंडल कारा का दौरा किया.

टीम ने जेल में बंद कैदियों की समस्याओं को सुना. वैसे आठ बंदियों की पहचान की जिनकी ओर से कोर्ट में पैरवी करने वाला कोई नहीं है. पैरवीकार के अभाव में वे अदालत में अपना पक्ष नहीं रख पा रहे हैं. उन बंदियों की भी जानकारी ली गई जिन्हें सजा हो चुकी है, परंतु पैसे के अभाव या अन्य कारणों से उनकी अपील ऊपरी अदालत में दाखिल नहीं हुई है. अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार निताशा बारला ने बताया कि टीम इन 8 बंदियों के केस की नि:शुल्क पैरवी खुद करेगी.

टीम में शामिल चीफ लीगल डिफेंस काउंसिल के कुमार विमलेंदु, सहायक सुमन कुमार पाठक व कन्हैया लाल ठाकुर ने बंदियों को कानून और सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी.

dhanbad

Mar 12 2023, 16:42

विश्वस्तरीय बनेगा धनबाद रेलवे स्टेशन, हर प्लेटफॉर्म पर होगा स्वचालित लिफ्ट और सीढ़ी

धनबाद :धनबाद रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी है। नया रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट के तर्ज पर विकसित होगा, जिसका डिजाइन तैयार कर लिया गया है।

स्टेशन के नए भवन और पहुंच पथ को धनबाद होकर गुजरने वाली डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

फ्रेट कॉरिडोर की पटरियां बिछाने के लिए मौजूदा स्टेशन भवन को तोड़ा जाएगा। इसके बदले में जी प्लस 7 का नया स्टेशन भवन बनकर तैयार होगा। अभी जहां रेलवे के प्लेटफार्म और अन्य भवन हैं, वहां सिर्फ प्लेटफार्म और रेलवे ट्रैक ही रहेंगे।

रेलवे टिकट घर, रिटायरिंग रूम, वेटिंग हॉल, आरक्षण कार्यालय के साथ-साथ अन्य समस्त यात्रियों से जुड़ी सुविधाएं ऊपर के तल पर शिफ्ट हो जाएंगी। स्टेशन तक पहुंचने के लिए एलिवेटेड ब्रिज का निर्माण होगा। एलिवेटेड ब्रिज से होकर गाड़ियां सीधे स्टेशन के प्रवेश द्वार तक पहुंच सकेंगी और उसके बाद रांगाटांड़ की ओर निकल जाएंगी।

इतना ही नहीं, धनबाद स्टेशन के उत्तरी और दक्षिणी छोर तक आवाजाही के लिए सबवे भी बनेगा। सबवे के लिए भी स्थल चयन कर लिया गया है। दक्षिणी छोर पर बने सबवे के पास से ही उत्तरी छोर को कनेक्ट करने के लिए सबवे बन कर तैयार होगा। इससे बैंक मोड़ ओवरब्रिज होकर स्टेशन आनेज-जाने की समस्या खत्म हो जाएगी।

50 साल तक की कार्य योजना के तहत पुनर्विकास की योजना

रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और विश्वस्तरीय सुविधाओं को विकसित करने के लिए पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक अनुपम शर्मा निरीक्षण भी कर चुके हैं। डीआरएम समेत अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ दो घंटे तक स्टेशन के दोनों छोर का निरीक्षण कर नक्शा देखा और उसमें कई संशोधन के निर्देश दिए हैं।

पहले प्रस्तावित योजना में उत्तरी और दक्षिणी छोर को जोड़ने के लिए सबवे शामिल नहीं था। अब इसमें सबवे को भी शामिल करने को कहा गया है। निरीक्षण के दौरान रेल महाप्रबंधक ने अधिकारियों से कहा कि स्टेशन का पुनर्विकास अगले 50 साल तक की कार्ययोजना के तहत किया जाना है।

स्टेशन भवन, पहुंच पथ, आवागमन सुविधा के साथ उन सभी जरूरतों का ख्याल रखा जाए, जिनकी जरूरत अगले 50 वर्षों के दौरान पड़ेगी।

दक्षिणी छोर के प्लेटफार्म के विस्तार के साथ विकसित होगी समस्त सुविधाएं

धनबाद स्टेशन के मुख्य भाग में बड़े बदलाव के साथ-साथ दक्षिणी छोर की सूरत भी पूरी तरह बदल जाएगी। मौजूदा प्लेटफार्म के विस्तार के साथ साथ स्टेशन भवन का दायरा भी बढ़ाया जाएगा। दक्षिणी छोर पर भी यात्रियों से जुड़ी टिकट बुकिंग, रिटायरिंग रूम, प्रतीक्षालय, कैफे समेत अन्य सभी सुविधाएं विकसित होंगी। बैंक मोड़ समेत उस ओर से आने वाले यात्रियों के लिए दक्षिणी छोर के पहुंच पथ का चौड़ीकरण होगा।

59 लाख से बनकर तैयार हुआ डीपीआर

धनबाद स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए 59 लाख खर्च कर डीपीआर तैयार किया गया है। निरीक्षण के दौरान रेल जीएम ने कंसल्टेंसी कंपनी का डीपीआर भी देखा। बारीकी से मुआयना के बाद कई संशोधन के भी निर्देश दिए।

दोनों छोर का एक जैसा होगा लुक, 400 करोड़ खर्च का अनुमान

धनबाद स्टेशन के मुख्य भाग और दक्षिणी छोर के भवन का लुक एक जैसा होगा। विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने के लिए तकरीबन 400 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।

खास बातें

प्रत्येक प्लेटफार्म पर स्वचालित सीढ़ी और लिफ्ट लगेगी।

स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट लगेगा।

पेयजल, इंटरनेट, खान-पान सुविधाएं, पेयजल की सुविधा, एटीएम समेत अन्य जरूरी सुविधाएं विकसित होंगी।

स्टेशन पर आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग भवन का निर्माण होगा।

स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वारा ऐसे होंगे जिससे यात्रियों का भीड़-भाड़ का सामना नहीं करना होगा

दिव्यांग अनुकूल सुविधाएं, ग्रीन ऊर्जा के लिए स्टेशन पर सोलर पैनल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वॉटर रीसाइकलिंग प्लांट, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और अग्निशमन की अपग्रेड व्यवस्था होगी।

dhanbad

Mar 12 2023, 16:35

बोकारो के जारंगडीह अपर बंगला के समीप हुई गोलीबारी , कोयला व्यवसायीको लगी गोली, स्थिति गंभीर


बोकारो : जिला के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह अपर बंगला शिव मंदिर के समीप शनिवार देर रात हुए गोलीबारी की घटना में जारंगडीह आरआर शॉप कालोनी निवासी 46 वर्षीय शांति पद गोराई को कमर के नीचे एक गोली लग गई जिससे शांति पद गोराई गंभीर रूप से घायल हो गए।

तत्काल परिजनों ने घायल शांति पद को बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक इलाज के दौरान गोली लगे जगह का एक्सरे किया गया. पता चला कि गोली अंदर फंसी हुई है. चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मरीज को बेहतर इलाज के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल रेफर कर दिया.

इधर घटना की सूचना पाकर बोकारो थर्मल, गांधीनगर व कथारा ओपी पुलिस घटना स्थल पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. 

वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगो ने कथारा- फुसरो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. देर रात तक पुलिस सड़क जाम हटाने और अपराधियों के धड़पकड़ में जुटी रही. पुलिस मौके से दो जिंदा कारतूस बरामद की है.

इधर घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगो ने बताया कि एक बाइक पर सवार तीन युवक काफी समय से आपस में ही बहस कर रहे थे. जिसे सुन कई लोग वहां पहुंचे तथा तीनो को घर जाने की बात कही तो चले गए.

 कुछ समय बाद पुनः वापस आए और गाली- गलौज करने लगे. जिसके बाद फायरिंग शुरू कर दिया. उसी समय शांति पद गोराई आरआर शॉप कालोनी स्थित आवास से अपने बड़े भाई महादेव गोराई के घर जा रहा था. तभी एक गोली उसके कमर के नीचे जा लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. 

भाई काली पद गोराई ने बताया कि लखी सरदार और उसके अन्य साथी दीपक व गगन ने गोली मारी है. समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नही हो सकी थी.

dhanbad

Mar 12 2023, 16:33

गुड न्यूज : केंद्र सरकार ने बीसीसीएल में अपनी 25 प्रतिशत हिस्सेदारी दी बेचने की मंजूरी


धनबाद : केद्र सरकार ने कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी बीसीसीएल में अपनी 25 प्रतिशत हिस्सेदारी के विनिवेश को मंजूरी दे दी है. जानकारी के मुताबिक इसकी प्रक्रिया शुरू करने के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.

कोयला मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की नेतृत्व वाली तीन सदस्यीय अधिकार प्राप्त मंत्रिस्तरीय समिति ने उक्त प्रस्ताव को मंजूरी दी है. 

समिति में कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी व सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक मंत्रिस्तरीय समिति के पास बीसीसीएल में 25 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी देने का पूरा अधिकार है. समिति द्वारा प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद उसे कोल इंडिया बोर्ड को भेजा गया था. यहां से भी इसे मंजूरी मिल गयी है. 

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बीसीसीएल के शेयरों का विनिवेश रणनीतिक बिक्री के जरिए होगा या आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आइपीओ) के माध्यम से. बता दें कि कोल इंडिया के पुनर्गठन की अपनी योजना के तहत सरकार ने पिछले साल ही बीसीसीएल के 25 फीसदी शेयरों की शुरुआती लिस्टिंग का फैसला किया था.

dhanbad

Mar 12 2023, 12:28

धनबाद: गोविंदपुर के दो मंजिला मकान में लगी आग,सारे सामान जल कर खाक


धनबाद: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के ऊपर बाजार मोड़ स्थित चंदन साव एवं लड्डू साव के दो मंजिला मकान में शनिवार की शाम सात बजे आग लग गई. आग विद्युत शार्ट सर्किट के कारण लगी. आग से घर के सभी सामान जलकर राख हो गए.

 आसपास के लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. लोगों ने किसी तरह घर में रखा रसोई गैस सिलेंडर को बाहर कर दिया, वरना बड़ी घटना हो सकती थी. गोविंदपुर पुलिस एवं अग्निशमन दस्ता भी पहुंचा और आग पर पूरी तरह काबू पाया.

वहीं दूसरी घटना गोविन्दपुर थाना क्षेत्र की बारियो मोड़ की है. जहां झाड़ी में आग लगाये जाने के कारण वहां के एक गोदाम में आग लग गयी. गोदाम में गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण विस्फोट के कारण आग विकराल रूप धारण कर लिया. जिसके कारण आग पर काबू पाने के लिए  अग्निशमन गाड़ी बुलाया गया।तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।