*जिलाधिकारी द्वारा की गई अंकेक्षण कार्य प्रगति की समीक्षा

बेतिया : जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि ग्राम कचहरियों एवं वार्डों का अंकेक्षण कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। पूर्व में भी मिशन मोड में जिलास्तर पर कैम्प लगाकर अंकेक्षण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद बगहा-02 एवं नरकटियागंज पंचायत समिति एवं अधिकांश प्रखंडों में ग्राम कचहरियों एवं वार्डों का अंकेक्षण निर्धारित अवधि में नहीं हो सका है, जो अत्यंत ही खेदजनक है।

उन्होंने कहा कि अंकेक्षण कार्य की लगातार उच्चस्तरीय समीक्षा की जा रही है। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूर्ण कराना अतिआवश्यक है। इस कार्य में तनिक भी लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बतरने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि लंबित अंकेक्षण कार्यों को ससमय पूरा करने के उदेश्य से जिलास्तर पर रोस्टर वाइज कैम्प का संचालन किया जा रहा है। इसके माध्यम से शत-प्रतिशत अंकेक्षण मामलों को अविलंब निष्पादित कराना सुनिश्चित किया जाय।

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार जिलास्तर पर जिला परिषद सभागार में अंकेक्षण दल की उपस्थिति में अंकेक्षण कार्य कराया जा रहा है। इस हेतु तिथि का निर्धारण कर दिया गया है। 13 एवं 14 मार्च 2023 को लौरिया, नौतन, मधुबनी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न ग्राम कचहरियों तथा वार्ड के लंबित मामलों का अंकेक्षण कार्य पूर्ण कराया जायेगा। इसी तरह 15 एवं 16 मार्च 2023 को सिकटा, बैरिया, रामनगर, 17 एवं 18 मार्च 2023 को योगापट्टी, बगहा-01, 20 एवं 21 मार्च 2023 को चनपटिया, बगहा-02 (समिति), 23 एवं 24 मार्च 2023 को मझौलिया, नरकटियागंज (समिति) प्रखंडों के लंबित अंकेक्षण का कार्य पूर्ण कराया जायेगा।

अंकेक्षण कार्य में पंचायत सचिव एवं लेखापाल-सह-आईटी सहायक भाग लेंगे। साथ ही प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी/प्रभारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी पर्यवेक्षण पदाधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रखंड नाजिर/पंचायत सचिव/लेखापाल-सह-आईटी सहायक प्रातः 09.00 बजे पूर्वाह्न निर्धारित तिथि को अंकेक्षण से संबंधित पंजी/अभिलेखों के साथ उपस्थित रहकर अंकेक्षण कार्य सम्पन्न करायेंगे। शाम में पंचायत कार्यालय को सूचित करेंगे कि उनके द्वारा ऑडिट करा लिया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि निर्धारित तिथि को ऑडिट समापन का कार्य नहीं कराने पर संबंधित पंचायत/प्रखंड के वितीय लेन-देन पर रोक दिया जायेगा। साथ ही संबंधित नाजिर/पंचायत सचिव/लेखापाल-सह-आईटी सहायक से कारणपृच्छा करते हुए उक्त तिथि का वेतन/मानदेय अवरूद्ध कर उनके सेवापुस्त में इन्ट्री कर दिया जायेगा।

समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, श्री मनीष कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

16 मार्च को डीआरसीसी में जॉब कैम्प का आयोजन, निजी नियोजकों द्वारा 130 विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का किया जायेगा चयन

बेतिया : श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय के तत्वाधान में दिनांक-16.03.2023 को स्थानीय डीआरसीसी (जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र) के प्रांगण में जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस दिन पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैम्प में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन/बायोडाटा जमा कर सकते हैं।

जिला नियोजन पदाधिकारी अंकित राज द्वारा बताया गया कि डीएम कुंदन कुमार के दिशा-निर्देश के आलोक में लगातार जिले में जॉब कैम्प का आयोजन कर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराने का कार्य किया जा रहा है।

इसी कड़ी में 16 मार्च 2023 को भी जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पैरामाउंट एकेडमी, श्री साई ऑर्गेनिक फुड्स प्रा0 लि0 तथा चैतन्य इंडिया फीन क्रेडिट प्रा0 लि0 द्वारा पश्चिमी चम्पारण जिले में पीजीटी/टीजीटी टीचर, फ्रांट डेस्क, पियून, ड्राईवर, हेल्पर, स्वीपर, नाईट गार्ड, सुपरवाईजर, कस्टमर रिलेशनशीप एक्जक्यूटिव पद पर कार्य करने के इच्छुक कुल-130 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि निजी नियोजक, पद, योग्यता, उम्र, मानदेय, रिक्ति, कार्यस्थल आदि की विस्तृत जानकारी का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है ताकि लक्ष्य के अनुरूप बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी दिलायी जा सके।

विधान पार्षद खालिद अनवर पहुंचे माधोपुर, लोगों से शांति व भाईचारे के साथ रहने की अपील की

मझौलिया : प्रखण्ड क्षेत्र के माधोपुर में विधान पार्षद खालिद अनवर पहुंच कर लोगों से हुए रूबरू होली के दिन हुए बवाल में ग्रामीणों से मिलकर दोनों पक्षों को समझा तथा आपसी भाईचारे बनाकर अमन चैन से मिलजुल कर रहने की अपील की।

उन्होंने होली की दिन हुए शेख साबिर की मौत पर उनके परिजनों से मिलकर उनका हाल जाना।उन्होंने कहा कि मुझे सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपलोगों का हाल जानने तथा यह आश्वासन देने के लिए भेजे हैं की आपलोगों के साथ इंसाफ होगी। 

कहा कि आपलोगों को इंसाफ मिलेगा।आप लोग शान्ति से मिलजुल कर रहे।किसी प्रकार की कोई परेशानी नही होगी। वहीं ग्रामीणों ने भी उनके समक्ष अपनी अपनी पक्ष रखा।

मौके पर पूर्व विधायक मदनमोहन तिवारी, पंचायत के मुखिया पति राजू चौधरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अब्दुल्ला, जदयू नेता जगत नारायण निषाद,पूर्व मुखिया पति मनु दास, सरपंच पति शशिभूषण श्रीवास्तव,शेख जारुन,जितेन्द्र चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एमएलसी वीरेंद्र नारायण ने की बैठक, कार्यकर्ताओं से मतदाताओं को जागरूक करने की अपील की

नरकटियागंज : प्रखंड के कोल्ड स्टोरेज में सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निवर्तमान एमएलसी सह महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी प्रोफेसर डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेडीयू के वरिष्ठ नेता प्रकाश गुप्ता ने की जबकि संचालन आरजेडी नेता विनय यादव ने की. 

बैठक में श्री वीरेन्द्र नारायण यादव ने अपने कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि विगत 36 वर्षों में जो काम नहीं हो पाया, वह अपने 6 वर्षों के कार्यकाल में पूरा किया, सारण प्रमंडल में दो-दो राजकीय मेडिकल कॉलेज, कला एवं संस्कृति प्रेक्षागृह, सारण और चंपारण की भोजपुरी भाषा की रक्षा के लिए भिखारी ठाकुर रचनावली का प्रकाशन किया। मैने अपने कार्यकाल में जो काम किया है उससे सारण और चंपारण के मतदाताओं का मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ा है। सभी लोगों की जन समस्याओं को सदन में रखा और उसका निराकरण भी कराया। 

इस दौरान एमएलसी प्रोफेसर डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव ने महागठबंधन के कार्यकर्ताओं से अपील किया कि आप सभी स्नातक मतदाताओं को मेरे कार्यकाल के बारे में समझाए और मेरे पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

बैठक में पूर्व जिला परिषद् अध्यक्ष अमर यादव,वरिष्ठ राजद नेता अब्बास अहमद,कांग्रेस नेता अबुलैश अहमद,राजद नेता गोपी यादव, जेडीयू नेता मुरली मनोहर गुप्ता,राजद नेता मानसरोवर राम,जदयू नेता अलखदेव पासवान,कांग्रेस नेता अमजद अली,जदयू नेता शाहनवाज रुवजान,कांग्रेस नेता विनय ठाकुर,राजद नेता सगीर अहमद,कांग्रेस नेता सह वार्ड पार्षद मोहमद हसनैन, पूर्व मुखिया श्रीकांत यादव,राजद नेता उमेश यादव,माले नेता सुरेश दुबे,माले नेता नजरे आलम,जेडीयू नेता रजनीश सराफ,राजद नेता गुड्डू अग्रवाल,बेतिया जीएम कॉलेज के प्राचार्य सह जिला निवर्तमान एमएलसी प्रतिनिधि प्रोफेसर रुहुल अमीन खान,शिक्षक नेता विपिन प्रसाद,संजय पटेल,जेडीयू नेता अवधेश तिवारी,राजू जेंटलमैन,सेवानिवृत मोहमद युनुस खान,मनीष राव, विशाल गुप्ता, एमएलसी प्रतिनिधि आशु कुमार समेत सैकड़ों महागठबंधन के कार्यकर्ता शामिल रहें.

दांडी मार्च नमक सत्याग्रह की 93वीं वर्षगांठ पर महात्मा गांधी, कस्तूरबा ,गांधी अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में भव्य समारोह का किया गया आयोजन*

 बेतिया : सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा शुरू किए गए दांडी मार्च नमक सत्याग्रह की 93वीं वर्षगांठ एवं भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया है। 

जिस मे विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों , बुद्धिजीवियों एवं छात्रों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, कस्तूरबा गांधी एवं स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी।  

इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ. सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय,, झारखंड, डॉ. शाहनवाज अली ने संयुक्त रुप से कहा कि आज ही के दिन 93 साल पहले 12 मार्च, 1930 को 72 स्वतंत्रता सेनानियों के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने नमक सत्याग्रह में भाग लिया। नमक मार्च, जो मार्च से अप्रैल 1930 तक हुआ, देश में ब्रिटिश शासन का विरोध करने के लिए महात्मा गांधी के नेतृत्व में सविनय अवज्ञा का एक कार्य था।  

आज देश भारत की स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव वर्षगांठ मना रहा है। नमक पर कर लगाने वाले कानून को तोड़ने के लिए महात्मा गांधी और साबरमती आश्रम के 72 अन्य स्वतंत्रता सेनानियों ने 12 मार्च 1930 को दांडी यात्रा शुरू की। 21 दिनों तक मार्च करने के बाद, वे 5 अप्रैल को डंडी पहुंचे और कानून तोड़ा। अंग्रेजों का यह एक भेदभावपूर्ण कानून था। 

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि  महात्मा गांधी और कस्तूरबा गांधी द्वारा शुरू किए गए सत्य, अहिंसा और आपसी प्रेम के सिद्धांतों, सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जन जागरूकता अभियान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा किया जा रहा है। 

विभिन्न विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और स्कूलों में, नई पीढ़ी को बाल विवाह, दहेज प्रथा, बाल श्रम, सीमा पार मानव व्यापार आदि सहित कई सामाजिक बुराइयों के बारे में शिक्षित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।  

देश-विदेश के प्रख्यात चिंतकों, , गांधी विचारकों तथा विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। यह समय 1757, 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम, महात्मा गांधी, कस्तूरबा गांधी और स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का समय है, उनके बलिदान के कारण भारत 200 साल की गुलामी के बाद अंग्रेजों के अत्याचार से मुक्त हुआ था।  

इस मौके पर शाहीन परवीन, मुख्य अतिथि नवीदु चतुर्वेदी सहित कई प्रमुख गांधीवादी व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।

अमर शहीद जुब्बा सहनी की 79वीं शहादत दिवस पर छात्र-छात्राओं ने लिया स्वच्छता पर्यावरण संरक्षण एवं विश्व शांति का लिया संकल्प

बेतिया : आज दिनांक 11 मार्च 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में भारत के महान स्वतन्त्रता सेनानी शहीद-ए-आजम जुब्बा साहनी की 79 वी शहादत दिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ,बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया। 

इस अवसर पर ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता डॉ शाहनवाज अली डॉ अमित कुमार लोहिया एवं डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ने छात्रा छात्राओं को स्वच्छता  पर्यावरण संरक्षण एवं विश्व शांति का संकल्प दिलाते हुए कहा कि शहीदों के मजारो पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा।

हर साल लोग उनके शहादत दिवस पर उनकी समाधि के पास आते हैं और उन्हें याद करते हैं। देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वालों शहीदों को श्रद्धांजलि। 

बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर थाने के अंतर्गत चैनपुर बस्ती के अत्यंत निर्धन परिवार में जुब्बा सहनी का जन्म 1906 में हुआ था.उनका नाम बिहार के अग्रण्य स्वतंत्रता सेनानियों में शुमार है. 

भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान जुब्बा सहनी ने 16 अगस्त 1942 को अहम भूमिका निभाए. अंग्रेजो द्वारा उन्हें 11मार्च 1944 को फांसी दे दी।आज भी वह भारतीय के दिलों में जिंदा है।

नेहरू युवा केंद्र ने प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

गौनाहा : नेहरू युवा केंद्र बेतिया के द्वारा प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बेलवा बहुअरी में किया गया। 

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख जयप्रकाश पासवान, जिला परिषद सदस्य पूनम कुमारी, बेलवा मुखिया मनजीत तारा पुरिया, बीडीसी सदस्य विवेक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। 

बताते चलें कि यह प्रतियोगिता 10 मार्च से 11 मार्च तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में प्रखंड के बेलवा, मौजे माधोपुर, बैरिया, महुआ भूषा, मुरली आदि गांव के युवाओं ने भाग लिया। 

इस प्रतियोगिता में, 500 मीटर की दौड़, खो- खो, कबड्डी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, फुटबॉल, लॉन्ग जंप, हाई जंप आदि का आयोजन किया गया है। 

वही नेहरू युवा केंद्र के विनय कुमार और प्रवीण कुमार ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीम को कप एवं शील्ड से नवाजा जाएगा। सभी सफल युवाओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा और जो युवा इस प्रतियोगिता में सफलता हासिल करेंगे नेहरू युवा केंद्र की तरफ से जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। 

वही मौके पर संबोधित करते हुए पंचायत समिति सदस्य विवेक कुमार ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर युवाओं को जागरूक करती रहती है। नेहरू युवा केंद्र के द्वारा यह सराहनीय पहल है। 

इस मौके पर दीपक यादव, सिपाही राय, निशांत गिरी, जितेंद्र कुमार, आदि उपस्थित थे।

विधायक ने क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में फीता काट मैच का किया शुभारंभ, बिनवलिया की टीम हुई विजयी

नरकटियागंज के बिनवलिया में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बिनवालिया व मुरला के बीच गुरुवार को खेला गया। टास जीतकर बिनवलिया की टीम पहले बैटिंग कर 174 रनों का लक्ष्य रखीं।जवाब में मुरला की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 94 रनों पर ही ढेर हो गई इस फाइनल मैच का शुभारंभ स्थानीय विधायक रश्मि वर्मा, बिनवलिया पैक्स अध्यक्ष मुन्ना सिंह और शिकारपुर पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र राव ने फीता काट कर की

मैन आफ द मैच विजेता टीम के अशोक यादव जबकि मैन ऑफ द टूर्नामेंट सोनेलाल शर्मा को पैक्स अध्यक्ष मुन्ना सिंह ने नगदी उपहार देकर खिलाड़ियों की खूब हौसला अफजाई की.विधायक रश्मि वर्मा ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हारने वाले को जीतने के लिए तथा जीतने वाले को जीत बरकरार रखने के लिए खेलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि क्रिकेट देश में काफी लोकप्रिय खेल है और लगभग हर घर में इसके प्रेमी मिल जायेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अच्छा खिलाड़ी छोटे गांवों से भी निकल कर देश का नाम रोशन कर सकता है।

इसके उपरांत विधायक ने फीता काटकर कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और खिलाडियों से परिचय किया.वही विधायक रश्मि वर्मा ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित की इस दौरान बिनवलिया पैक्स अध्यक्ष मुन्ना सिंह, शिकारपुर पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र राव, समाजसेवी चुलबुल सिंह के साथ कई अन्य लोग मौजूद रहें.

होली में दोस्त के घर से खाना खाकर लौट रहे युवक को चाकू से गोदा, गंभीर

नरकटियागंज : होली पर्व पर दोस्त के घर से खाना खाकर लौट रहे एक रेडिमेड व्यवसायी को कतिपय युवको ने रंगदारी को ले चाकू गोद घायल कर दिया. घटना बुघवार की देर रात्रि की है.

मामले में जख्मी युवक वार्ड नंबर 14 निवासी शिवम वर्णवाल ने शिकारपुर थाने में आवेदन सौंपा है. जिसमें सन्नी दुबे समेत अन्य को आरोपित किया गया है.

आवेदन में उसने बताया है कि वह अपने दोस्त के घर से खाना खाकर घर लौट रहा था. सोनारपट्टी मुहल्ले में आरोपित समेत अन्य युवको ने उसे घर लिया. धमकी देते हुए उससे रंगदारी की मांग की गयी. बोला गया कि नया नया दुकान खोला है रंगदारी नही देगा. जब उसने छोटा भाई होने की दुहाई दी तो आरोपितो ने उसे थप्पड़ मारनी शुरू कर दी और गले से सोने का चेन छीन लिया.

विरोध पर उसे चाकू से गोद घायल कर दिया गया. साथ ही धमकी दी गयी की 30 दिन के अंदर दो लाख रूपये नही देने पर जान से मार दिया जाएगा. थानाध्यक्ष रामश्रय यादव ने बताया कि युवक को तीन चार जगहो पर चाकू से गोदा गया है. जांच पडताल की जा रही है जांच पड़ताल के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महारानी जानकी कुंवर की 153वीं जन्मदिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बेतियि :- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2023 के के अवसर पर, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं वीरांगना बेतिया राज की अंतिम महारानी महारानी जानकी कुंवर की 153 वी जन्म दिवस पर, सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के तत्वाधान में महान स्वतंत्रता सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 153 वीं जन्मदिवस ,चित्तौड़ की महान शासक ,महारानी कर्णावती की शहादत दिवस एवं विगत वर्षों में विभिन्न घटनाओं में पूरे विश्व में मारे गए लोगो विशेष रुप से महिलाओं एवं बालिकाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डा0 एजाज अहमद ,अधिवक्ता ने कहा कि आज ही के दिन चित्तौड़ की महारानी महारानी कर्णावती ने सुल्तान बहादुर शाह के आक्रमण को रोकने अभिमान, सम्मान एवं मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए अपनी 13000 सहयोगियों के संग अग्नि समाधि (जौहर ) द्वारा अपने प्राणों की आहुति दे दी। 

अपनी मृत्यु के पूर्व महारानी कर्णावती ने सहायता के लिए अपने भाई मुगल बादशाह हिमायू को राखी भेज सहायता मांगी थी। मुगल बादशाह हिमायू के आने के पूर्वी उनकी बहन कर्णावती वीरगति को प्राप्त हो गई थी। 

मुगल बादशाह हिमायू ने बहादुर शाह से चित्तौड़ को छीन कर चित्तौड़ की महारानी कर्णावती के पुत्र विक्रमजीत सिंह को पून: सौंप दिया। 

महारानी कर्णावती एवं उनकी 13000 महिला सहयोगियों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आज 8 मार्च को हमें महारानी कर्णावती जैसे अमर विभूतियों को स्मरण करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। बेतिया राज की अंतिम महारानी महारानी जानकी कुंवर का जन्म मार्च 1870 में हुआ था।

महारानी जानकी कुंवर बेतिया, पश्चिम चंपारण की पहली महिला हैं जिन्होंने लगभग 50 वर्षों तक 1897 से 1947 तक सब से अधिक अंग्रेजों के अत्याचार और यातना की शिकार रहीं।

सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा 8 मार्च को प्रत्येक वर्ष महारानी जानकी कुंवर जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। महारानी जानकी कुंवर का जन्म मार्च 1870 ई0 में हुआ था। विशेष रूप से महारानी जानकी कुंवर की जीवन दर्शन, ऐतिहासिक धरोहरों के लिए महारानी जानकी कुंवर का प्रयास सामाजिक कुरीतियों से मुक्त, शिक्षा ,स्वास्थ्य ,स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण के लिए रूप में जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। 

बिहार विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के डॉ शहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया ने संयुक्त रूप से कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विश्व बिरादरी एवं विश्व समुदाय से से आग्रह करते हैं कि विश्व की आधी आबादी यानी महिलाओं को उनके अधिकार एवं उनके विश्व के विकास में प्रतिनिधित्व उनके आबादी के अनुपात में सुनिश्चित करें ताकि विश्व में वास्तव में सुख शांति समृद्धि एवं विकास लाया जा सके।