जम्मू-कश्मीर में श्रद्धा जैसा हत्याकांड, आरोपी ने लड़की के शरीर के टुकड़े कर दफनाया

डेस्क: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में एक महिला की कथित तौर पर हत्या करने और शव के कई टुकड़े कर शरीर के अंगों को अलग-अलग स्थानों पर दफनाने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता के मुताबिक, आठ मार्च को मध्य कश्मीर में सोईबग पुलिस चौकी को तनवीर अहमद खान का एक आवेदन मिला था जिसमें उन्होंने बताया कि सात मार्च को उनकी बहन कोचिंग के लिए निकली लेकिन घर नहीं लौटी। 

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार हत्याकांड 

प्रवक्ता ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की और वह जांच में जुट गयी। जांच के दौरान, पुलिस ने मोहनपोरा बडगाम निवासी शब्बीर अहमद वानी सहित कई संदिग्धों को हिरासत में लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि लगातार पूछताछ के बाद, अहमद ने अपराध में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली और पुलिस को बताया कि उसने महिला के शव के कई टुकड़े कर दिए थे और शरीर के हिस्सों को अलग-अलग जगहों पर दफना दिया था। पुलिस ने बताया कि अहमद के खुलासे के बाद शरीर के अंग बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, फिलहाल चिकित्सा-कानूनी औपचारिकताएं चल रही हैं और आगे की जांच जारी है।

10 मार्च को डेंटिस्ट की बॉयफ्रेंड ने की थी हत्या 

वहीं इससे पहले 10 मार्च को जम्मू में 26 साल की एक डेंटिस्ट की उसके बॉयफ्रेंड ने बेहरमी से चाकू गोदकर हत्या कर दी। यह वारदात जम्मू के जानीपुर शहर के बाहरी इलाके में हुई। डेंटिस्ट की पहचान डॉ. सुमेधा पुत्री कमल किशोर शर्मा के तौर पर हुई है। वहीं आरोपी का नाम जौहर गनई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जानीपुर पुलिस को कल शाम आरोपी जौहर के एक रिश्तेदार का फोन आया। जौहर के रिश्तेदार ने पुलिस को बताया कि जौहर ने फेसबुक पर यह शेयर किया कि वह अपनी जिंदगी से तंग आकर आत्महत्या करने जा रहा है। 

दरवाजा तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुई पुलिस

सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पाया कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस जब दरवाजे को तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो वहां के हालात को देखकर हैरान रह गई। जौहर की गंभीर हालत में तड़प रहा था। उसने चाकू से अपने पेट पर कई वार किए थे। वहीं बगल में डॉ. सुमेधा का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। जौहर ने उसके पेट पर चाकू से कई वार किए थे।

तेलंगाना भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “अगर गिरफ्तार नहीं करेंगे तो क्या वे उसे चूमेंगे?” सीएम चंद्रशेखर राव की बेटी कविता पर अपमानजनक टिप्पणी के विरुद्ध हुई प्राथमिकी


तेलंगाना बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी कविता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की। संजय के खिलाफ हैदराबाद के बंजारा हिल्स थाने में आईपीसी की धारा 504 और 509 के तहत केस दर्ज किया गया है। इससे पहले बीआरएस नेताओं ने पार्टी एमएलसी और तेलंगाना के सीएम की बेटी के कविता के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर बंदी संजय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। भाजपा नेता की अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में बीआरएस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी विरोध-प्रदर्शन करते हुए बंदी संजय का पुतला फूंका था।

‘अगर गिरफ्तार नहीं करेंगे तो क्या चूमेंगे’

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में जब बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय से पूछा गया कि क्या कविता को दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार किया जाएगा। इस सवाल के जवाब में तेलंगाना भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “अगर गिरफ्तार नहीं करेंगे तो क्या वे उसे चूमेंगे?” इस टिप्पणी की बीआरएस ने कड़ी आलोचना की थी। महिलाओं ने राज्य भाजपा प्रमुख की टिप्पणी पर मामला दर्ज करने के लिए हैदराबाद में बेगमपेट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराने के लिए संपर्क किया था।

बीआरएस ने बंदी संजय के पोस्टर के साथ एक ट्वीट में कहा, “तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय की एमएलसी कविता के खिलाफ अनुचित टिप्पणियों से हैरान है।” के कविता दिल्ली शराब घोटाले में अपनी संदिग्ध भूमिका के लिए केंद्रीय एजेंसियों की जांच के दायरे में हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसी ने इस केस से जुड़े आरोपी अरुण पिल्लई को गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि जांच एजेंसी कविता का उससे सामना करवा सकती है, जो उसका कथित करीबी सहयोगी भी है।

शुक्रवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने दिल्ली आबकारी नीति मामले के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष अपनी बेटी व पार्टी की विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के. कविता की पेशी से पहले भाजपा से लड़ने का संकल्प लिया था। बीआरएस सांसदों, विधायकों और अन्य नेताओं की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य के मंत्रियों, पार्टी सांसदों और अन्य पर झूठे आरोप लगाकर परेशान कर रही है।

बीते 24 घंटे में मिले 113 दिनों में सबसे अधिक कोविड के केस, स्वास्थ्य सचिव ने लिखी चिट्ठी

डेस्क: भारत में रविवार को बीते 24 घंटों में 524 नए कोविड मामले दर्ज किए, जो 113 दिनों में सबसे अधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,618 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। मंत्रालय ने पिछले दिन कुल 96,170 कोविड टेस्ट किए थे। आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 5,30,781 है। जबकि रिकॉर्ड दर 98.80 फीसदी पर पहुंच गई है। कोविड संक्रमण से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,56,093 हो गई है। इस बीच, मंत्रालय ने शनिवार को राज्यों को लिखे एक पत्र में कुछ राज्यों में कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिविटी रेट में वृद्धि को रेखांकित किया और इस पर सख्त कदम उठने के आदेश दिए।

सतर्क रहने की जरूरत

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा, पिछले कुछ महीनों में कोविड-19 के मामलों में काफी कमी आई है, लेकिन कुछ राज्यों में कोविड-19 टेस्ट के पॉजिटिविटी रेट में वृद्धि एक चिंताजनक विषय बन गया है जिस पर तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है। नए मामलों की कम संख्या, अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में कमी और कोविड-19 टीकाकरण कवरेज के संदर्भ में महत्वपूर्ण प्रगति के बावजूद, अभी भी सतर्क रहने और टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेशन पर ध्यान देने और कोविड उपयुक्त व्यवहार के पालन की आवश्यकता है।

स्वास्थ्य सचिव ने लिखा खत

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शनिवार (11 मार्च) को सभी राज्यों को एक खत लिखते हुए उन्हें सावधान रहने को कहा है। इस पत्र में उन्होंने लिखा इन्फ्लुएंजा जैसा बीमारी और गंभीर सांस के लिए संक्रमण के रोगों से निपटने के लिए परिचालन दिशा निर्देशों का पालन करने की आवश्यकता है। साथ ही अस्पतालों में दवाओ, मेडिकल, ऑक्सीजन इत्यादि की तैयारियों का भी जायजा लेने का अनुरोध किया। पत्र में कहा गया है कि कोविड 19 के मामले में तेजी से कमी आई है। कुछ राज्यों में कोविड 19 टेस्ट के दौरान सकारात्मकता दर में वृद्धि चिंता का विषय है।

*सिलिकॉन वैली बैंक के दिवालिया होने 100,000 से अधिक कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा*


डेस्क: सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के दिवालिया होने के साथ दुनियाभर के बाजार में हड़कंप मच गया है। इसका सबसे असर स्टार्टअप पर पड़ा है क्योंकि यह बैंक दुनियाभर के स्टार्टअप्स को फंड मुहैया कराती थी। दुनियाभर के साथ भारत से कम से कम 200 स्टार्टअप्स में निवेश करने वाले यूएस-आधारित प्रौद्योगिकी स्टार्टअप एक्सलेरेटर वाई कॉम्बिनेटर ने अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन और अन्य को एक खत लिखा है, जिसमें उन्हें आगे के खतरों को रोकने के लिए कहा गया है। 

साथ ही यह कहा गया है कि यह बड़ा वित्तीय संकट हो सकता है और 100,000 से अधिक कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है। साथ ही दुनियाभर के करीब 10,000 स्टार्टअप प्रभावित हो सकते हैं। आपको बता दें कि एसवीबी के ग्राहक बड़े पैमाने पर स्टार्टअप और अन्य तकनीक-केंद्रित कंपनियां थीं, जो पिछले एक साल में नकदी के लिए जूझ रही थीं। 

1,200 से अधिक सीईओ ने चिट्ठी लिखी 

56,000 से अधिक कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले 1,200 से अधिक सीईओ और संस्थापकों ने स्टार्टअप और सैकड़ों हजारों नौकरियों को बचाने के लिए वाई कॉम्बीनेटर के सीईओ और अध्यक्ष गैरी टैन द्वारा लिखी गई चिट्ठी पर हस्ताक्षर किए हैं। शीर्ष वेंचर कैपटलिस्ट (वीसी) फर्मों ने वैश्विक स्टार्टअप समुदाय की सेवा करने वाले सबसे बड़े अमेरिकी बैंकों में से एक एसवीबी के पतन पर एक संयुक्त बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि यह निराशाजनक है। रिपोटरें के अनुसार, एसवीबी 2,500 से अधिक उद्यम पूंजी फर्मों का एक बैंक था, जिसमें लाइट्सपीड, बैन कैपिटल और इनसाइट पार्टनर्स शामिल थे। शुक्रवार को, यूएस फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एफडीआईसी) ने एसवीबी में डिपॉजिट का 175 बिलियन डॉलर पर नियंत्रण ले लिया।

स्टार्टअप के संस्थापकों और सीईओ से मिलेंगे केंद्रीय मंत्री

अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) के पतन के बाद भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम की चिंताएं बढ़ गई हैं। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने रविवार को कहा कि वह स्टार्टअप के संस्थापकों और सीईओ के साथ अगले सप्ताह बैठक करेंगे ताकि यह देखा जा सके संकट के समय सरकार उनकी क्या मदद कर सकती है। बैंक का पतन भारत में कई स्टार्टअप्स को प्रभावित कर सकता है, जिन्होंने इसमें निवेश किया है या अपना पैसा लगाया है। चंद्रशेखर ने एक ट्वीट में कहा, एसवीबी का बंद होना निश्चित रूप से दुनिया भर में स्टार्टअप्स के लिए खतरे की घंटी है। स्टार्टअप्स भारतीय अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

सरकार कैसे करे मदद ये जानेंगे 

मंत्री ने कहा कि वह अगले सप्ताह भारतीय स्टार्टअप्स के साथ बैठक करेंगे ताकि उन पर पड़ने वाले प्रभाव को समझ सकें और इस संकट के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार उनकी मदद कैसे कर सकती है। ग्लोबल सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस (सास) आधारित मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन के हालिया आंकड़ों के अनुसार, एसवीबी का भारत में कम से कम 21 स्टार्टअप में एक्सपोजर है, हालांकि निवेश के आकार का खुलासा नहीं हुआ है।

*पीएम मोदी ने कर्नाटक को दिया सौगात, बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन*


डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर हैं जहां उन्होंने मंड्या जिले में एक सार्वजनिक रैली में बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। कर्नाटक में पीएम मोदी हुबली-धारवाड़ में 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दे रहे हैं। कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने मांड्या में रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया जहां लोगों ने फूलों से उनका स्वागत किया। बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद पीएम ने एक विशाल रैली को भी संबोधित किया। 

इस दौरान पीएम ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में, बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। युवा हमारे राष्ट्र के विकास को देखने में बहुत गर्व कर रहे हैं। ये सभी परियोजनाएं समृद्धि और विकास के रास्ते को खोल देंगी।

"आपके प्यार को हम ब्याज सहित चुकाएं"

पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन सरकार का प्रयास है कि आपके प्यार को हम ब्याज सहित चुकाए और तेज़ विकास करके चुकाएं। जिस परियोजना का आज शिलान्यास हुआ है यह उसी का एक हिस्सा है। आज मैसूरु-कुशलनगर 4 लेन हाईवे का भी शिलान्यास हुआ, यह सभी प्रोजेक्ट विकास के रास्ते में एक नई दिशा देंगे। इसके लिए आप सभी को बेहद बधाई। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु और मैसूरु दोनों ही कर्नाटक के महत्वपूर्ण शहर हैं, एक को तकनीक तो दूसरे को संस्कृति के रूप में जाना जाता है, दोनों ही आधुनिक भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।

"कांग्रेस ने गरीब को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी"

मांड्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लंबे समय से दोनों शहरों के बीच यात्रा करने वाले लोग भारी ट्राफिक की शिकायत करते थे लेकिन अब इस एक्सप्रेसवे से यह दूरी केवल एक घंटे में पूरी की जाएगी। कर्नाटक में पीएम ने कहा कि 2014 से पहले केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब के समय में उन्होंने गरीब आदमी को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। जो पैसा गरीब के विकास के लिए था उसके हजारों करोड़ रुपए कांग्रेस की सरकार ने लूट लिया था। कांग्रेस को कभी गरीब के दुख दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ा है। 

"2022 में भारत में रिकॉर्ड निवेश, कर्नाटक को सबसे अधिक लाभ"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसानों की छोटी-छोटी समस्या दूर करके भी भाजपा उनकी समस्या का समाधान कर रही है। मांड्या के भी ढ़ाई लाख से ज्यादा किसानों के खातों में पैसे भेजे गए हैं। पिछले नौ सालों में, 3 करोड़ से अधिक गरीब लोगों के लिए घर बनाए गए थे जिनके तहत लाखों घर कर्नाटक में बनाए गए थे। जल जीवन मिशन के तहत, कर्नाटक में 40 लाख परिवारों को नल का पानी भी प्रदान किया गया है। साल 2022 में, भारत को रिकॉर्ड निवेश मिला। कर्नाटक को सबसे अधिक लाभ हुआ। कोविड के बावजूद, कर्नाटक में 4 लाख करोड़ रुपये का निवेश था

सिसोदिया को तिहाड़ में मिल रहा VVIP ट्रीटमेंट?, सुकेश चंद्रशेखर ने एलजी को खत लिखकर की जांच कराने की मांग

#sukesh_chandrasekhar-write_letter_to_lg 

ठगी के मामले में तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से एलजी दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के सक्सेना को पत्र लिखा है। अपने इस पत्र में सुकेश ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जेल में खूंखार अपराधियों के साथ रखने के बारे में झूठी खबर फैलाई जा रही है। सुकेश का है कि मनीष सिसोदिया को जेल में भी वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। बता दें कि द‍िल्‍ली की आबकारी नीत‍ि में घोटाले को लेकर पूर्व ड‍िप्‍टी सीएम मनीष स‍िसोद‍िया त‍िहाड़ जेल में बंद हैं। इसी जेल में ठग सुकेश चंद्रशेखर भी बंद हैं।

चंद्रशेखर ने तीन पेज का खत दिल्ली के उप-राज्यपाल को लिखा है। जिसमें कहा गया है कि सीएम मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल में वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है। जेल में उन्हें उस जगह रखा गया है, जहां पर सहारा समूह के सुब्रत रॉय, दिवंगत नेता अमर सिंह और टू जी घोटाले को लेकर सुर्खियों में आए ए राजा जैसे लोगों को रखा गया था। जेल प्रशासन पूरी तरह से आम आदमी पार्टी (आप) के हाथ में कठपुतलियों के समान है।

चंद्रशेखर की चिट्ठी के मुताबिक, सिसोदिया जेल नंबर एक के वार्ड नंबर नौ में रखे गए हैं। यह तिहाड़ का अब तक का सबसे वीवीआईपी वॉर्ड है।जो कि 20 हजार स्क्वायर का है। इसमें केवल पांच ही सेल हैं।वुडन फ्लोरिंग की गई है।घूमने के लिए अलग से गार्डन के साथ ही बैडमिंटन कोर्ट, डाइनिंग एरिया समेत तमाम खास सुविधाएं दी जाती हैं।सुकेश का दावा है कि फिलहाल मनीष सिसोदिया के अलावा वहां कुछ पुराने कैदी और मनीष सिसोदिया के आराम के लिए सेवादारों को रखा गया है। साथ ही सुकेश ने इस मामले में एलजी से मांग की है क‍ि वह इस पूरे मामले की जांच करवाएं।

सुकेश ने द‍िल्‍ली के सीएम अरव‍िंद केजरीवाल पर भी गंभीर आरोप लगाया है। उसने कहा है क‍ि उसका कहना है कि अरविंद केजरीवाल दरअसल मनीष सिसोदिया की असुरक्षा की झूठी खबर फैला रहे हैं।सुकेश ने कहा कि जेल-प्रशासन पूरी तरह आम आदमी पार्टी के हाथ में कठपुतलियों के समान है। सत्येंद्र जैन जेल के कर्मचारियों पर नियंत्रण रखते हैं।बता दें कि इससे पहले भी सुकेश चंद्रशेखर ने पांच पन्ने की चिट्ठी लिखकर मुख्यमंत्री अरविंद केजीरवाल और मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाए थे।

बता दें कि ये चिट्ठी सुकेश चंद्रशेखर ने शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के दौरान अपने वकीलों को दी थी। पेशी के बाद कोर्ट से निकलते वक्त सुकेश चंद्रशेखर ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आरोप लगाते हुए कहा था कि शराब नीति में अगली गिरफ्तारी अरविंद केजरीवाल की होगी। केजरीवाल ‘वजीर’ हैं। एक-एक का पर्दाफाश करूंगा।

जयराम रमेश ने तानाशाह हिटल और स्टालिन से की पीएम मोदी की तुलना, नरेंद्र मोदी स्टेडियम को लेकर साधा निशाना

#congress_compared_pm_modi_to_hitler_and_stalin 

कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर किए जा रहे अपशब्दों के प्रयोग का सिलसिला नहीं थम रहा है।कभी भस्मासुर, तो कभी रावण, कभी कुत्ते की मौत मारने की धमकी। अब कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना तानाशाह हिटल और स्टालिन से की है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने 'नरेंद्र मोदी स्टेडियम' के नाम को लेकर प्रधानमंत्री पर विवादित टिप्पणी की है। जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उनकी तुलना हिटलर और स्टालिन से की है। 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का जिक्र करते हुए जयराम रमेश ने ट्विटर पर लिखा कि पीएम को अपने नाम के स्टेडियम के चारों और घूमते देख ऐसे नेताओं की लिस्ट याद आती है, जिन्होंने अपने जीवनकाल के दौरान स्टेडियमों के नाम अपने ऊपर रखे थे। जयराम रमेश ने ट्विटर पर 8 नामों का जिक्र किया है। इनमें जोसेफ स्टालिन, हिटलर, बेनिटो मुसोलिनी, किम सुंग, मुअम्मर गद्दाफी,सद्दाम हुसैन, रेसेप तैयप एर्दोगन के नाम हैं। इस लिस्ट में सबसे अंतिम नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का है। 

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने गुरुवार को अहमदाबाद के 'नरेंद्र मोदी स्टेडियम' में भारत और ऑस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट मैच देखने पहुंचे थे। दोनों प्रधानमंत्रियों ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम के 'हॉल ऑफ फेम संग्रहालय' का उद्घाटन किया। पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज एक अलग डिजाइन की गई गोल्फ कार पर पूरे मैदान में घूमें और उन्हें लैप ऑफ ऑनर दिया गया।भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ अपने-अपने प्रधानमंत्रियों के साथ मैदान में उतरे और उन्हें अन्य खिलाड़ियों से मिलवाया। जिसके बाद से कांग्रेस हमलावर है।

बता दें कि कांग्रेस नेताओं द्वारा पीएम मोदी की ऐसी तुलना पहली बार नहीं की गई है। कर्नाटक में कांग्रेस से पूर्व सांसद वीएस उग्रप्पा पीएम मोदी की तुलना भस्मासुर से कर चुके हैं। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए रावण तक का जिक्र किया था। झारखंड के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहायन ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में मंच से पीएम मोदी की तुलना हिटलर से की थी।कांग्रेस नेता और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवालाने पीएम मोदी की तुलना बंदर से करते हुए कहा कि अबकी बार-बंदर के हाथ में उस्तरा सरकार।कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्तागौरव वल्लभ ने एक टीवी डिबेट के दौरान भाषा की सार मर्यादाएं तोड़ दी। उन्होंने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तुलना कुख्यात अपराधी रंगा-बिल्ला से की।

बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस वे का पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन, सिर्फ 75 मिनट में तय होगी एक शहर से दूसरे शहर की दूरी*

#bengalurumysuruexpressway 

कर्नाटक में आने वाले महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री 12 मार्च यानी रविवार को बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे।पीएम मोदी का यह पिछले 1 महीने में चौथा दौरा होगा।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ये एक महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी परियोजना है, जो कर्नाटक के विकास में योगदान देगी। ध्यान देने वाली बात है कि यह हाईवे बेंगलुरू और मैसूर के बीच सफर के समय को कम कर देगा। मौजूदा समय में बेंगलुरू से मैसूर तक का सफर तय करने में लगभग तीन घंटे का वक्त लगता है, पर इस एक्सप्रेस-वे के इस्तेमाल के चलते लोग 75 मिनट में एक शहर से दूसरे शहर पहुंच सकेंगे ।

बता दें कि इस एक्सप्रेसवे की निर्माण में 8 हजार 480 करोड़ रुपये की लागत आई है। एक्सप्रेसवे का निर्माण दो चरणों में किया गया है। इसमें से 52 किमी का खंड एक ग्रीन फील्ड है जिसमें पांच बाईपास हैं- 7 किमी लंबा श्रीरंगपटना बाईपास, 10 किमी लंबा मंड्या बाईपास, 7 किमी लंबा बिदादी बाईपास, 22 किमी लंबा बाईपास जो रामनगरम और चन्नापटना से जाता है और 7 किमी लंबा मद्दुर बाईपास है

लगभग 118 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस वे

कुछ दिन पहले मिनिस्टर ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे नितिन गडकरी ने भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत डेवलप्ड बेंगलुरु- मैसूर एक्सप्रेस वे की तस्वीरें शेयर की थी। मंत्री के ट्वीट करके बताया था कि एक्सप्रेसवे का निर्माण कुल 8,478 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।इसके अलावा, एक्सप्रेस वे को 6-लेन कैरिज वे मिलता है और दोनों तरफ 2-लेन सर्विस रोड हैं। 10-लेन एक्सेस-नियंत्रित एक्सप्रेस वे लगभग 118 किलोमीटर लंबा है।

पीएम के दौरे को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

पीएम मोदी के दौरे को ध्यान में रखते हुए मांड्या पुलिस ने गुरुवार को आदेश दिया कि एक्सप्रेस वे पर वाहनों की आवाजाही पर 12 घंटे के लिए रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि सभी वाहनों के लिए सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक रूट डाइवर्ट कर दिया गया है।

पीएम का 1 महीने में चौथा दौरा

बता दें कि कर्नाटक में मार्च के अंत तक विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो सकता है। चुनावों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री लगातार कर्नाटक का दौरा कर रहे हैं। पीएम मोदी का यह पिछले 1 महीने में चौथा दौरा होगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक करीब 50000 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर चुके हैं। इनमें एचएएल की हेलिकॉप्टर फैक्ट्री निर्माण फैक्ट्री या फिर शिवमोगा में हाल ही में नए एयरपोर्ट का उद्घाटन हो। इन सबके अलावा पीएम ने कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। एचएएल की फैक्ट्री में हेलिकॉप्टर्स का निर्माण होगा। इससे 1000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

बिहारी श्रमिकों पर कथित हमले के मामले में तमिलनाडु से बिहार लौटी हिंसा की जांच करने गई टीम, कहा- वायरल हो रहे सारे वीडियो फर्जी, शिकायतें भी कम होने लगी


 बिहारी श्रमिकों पर कथित हमले की जांच कर तमिलनाडु से लौटी जांच टीम ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो और खबरों को फर्जी बताया है।

बिहार के अफसरों की चार सदस्यीय टीम में शामिल ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बाला मुरुगन डी, सीआइडी के आइजी पी कन्नन, श्रम आयुक्त आलोक कुमार और एसटीएफ के एसपी संतोष कुमार ने शुक्रवार को सूचना भवन में संयुक्त प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि तमिलनाडु में स्थिति सामान्य है।

टीम का नेतृत्व कर रहे बाला मुरुगन ने बताया कि जांच दल ने चार से सात मार्च तक चेन्नई, कोयंबटूर और त्रिपुर जिलों का दौरा किया।

इस दौरान जिलों के कलेक्टर, एसपी, राजस्व पदाधिकारी के साथ औद्योगिक संघ, श्रमिक यूनियन और किसान संगठन से जुड़े लोगों से भी बातचीत की गई।

तमिलनाडु में काम करने गए श्रमिकों के साथ-साथ बिहारी उद्यमियों से भी संवाद कर स्थिति की जानकारी ली गई।

बिहार के अफसरों की टीम ने तमिलनाडु के मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की। सभी ने बातचीत में स्थिति को सामान्य बताया है।

फर्जी वीडियो प्रसारित करने का उद्देश्य क्या था, इस बाबत पूछे जाने पर आइएएस अधिकारी बाला मुरुगन ने कहा कि इसको लेकर अनुसंधान जारी है।

हेल्पलाइन नंबर पर कम होने लगीं शिकायतें

जांच टीम ने बताया कि जब भ्रामक और फर्जी वीडियो प्रसारित किए गए तो अफवाहों को रोकने और सही जानकारी देने के लिए तमिलनाडु पुलिस के द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया था।

चार मार्च को इन हेल्पलाइन नंबरों पर करीब 740 कॉल आईं। इसके बाद दोनों राज्यों की पुलिस के द्वारा वीडियो संदेश जारी किया गया, जिसके बाद धीरे-धीरे कॉल की संख्या घटने लगी।

पांच मार्च को 632 कॉल आईं तो छह मार्च को 364 कॉल की गईं। 10 मार्च को महज 13 कॉल ही आए। इससे स्पष्ट है कि अब पैनिक कम हो गया है और स्थिति सामान्य हो चुकी है।

टीम ने मुख्यमंत्री को सौंपी रिपोर्ट

बिहारी कामगारों पर कथित हमले की जांच के लिए तमिलनाडु गई टीम ने पटना लौटकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी।

ग्रामीण विभाग के सचिव बाला मुरुगन डी के नेतृत्व में टीम तमिलनाडु गई थी। विशेष दल ने मुख्यमंत्री को यह जानकारी दी कि इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित घटना इस संदर्भ में नहीं घटी।

सभी प्रसारित वीडियो गलत पाए गए। विशेष दल ने यह भी बताया कि चार मार्च को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के स्तर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अतिथि श्रमिकों को उनकी सुरक्षा का भी आश्वासन दिया गया।

अब लोग यह समझ रहे हैं कि प्रसारित वीडियो भ्रामक है। गलत और भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर कार्रवाई करने के लिए तमिलनाडु सरकार के अधिकारी कड़े कदम उठा रहे हैं।

गुरुग्राम सेक्टर-53 में ओयो रूम्स के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल की मौत मामले की जांच शुरू, पढ़िए, क्या बोले, वीरेंद्र विज, पुलिस उपायुक्त (पूर्व)

दिल्ली-एनसीआर

गुरुग्राम सेक्टर-53 में ओयो रूम्स के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल की मौत मामले की जांच शुरू हो गई है।

 एसएचओ के साथ एक टीम ने घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

रमेश अग्रवाल डीएलएफ फेज-4 स्थित द क्रेस्ट कंडोमिनियम में अपनी पत्नी के साथ रहते थे। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) वीरेंद्र विज ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली कि एक व्यक्ति की 20वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान ओयो रूम्स के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल के रूप में हुई। हादसे के वक्त रितेश अग्रवाल, उनकी मां और उनकी नव विवाहित पत्नी गीतांशा फ्लैट में ही मौजूद थे। 

बताया गया है कि रितेश अग्रवाल अपने पिता के साथ इस अपार्टमेंट में नहीं रहते थे। रितेश अग्रवाल का परिवार मूल रूप से ओडिशा के रयागदा का रहने वाला है। यहां पर उनके पिता रमेश अग्रवाल सिम कार्ड बेचने की छोटी सी दुकान चलाया करते थे। बीती सात मार्च को रितेश अग्रवाल की शादी में देश-दुनिया की दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं। इसमें जापानी कंपनी सॉफ्ट बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मासायोशी सोन भी पहुंचे थे। जिनसे रितेश और उनकी पत्नी ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया था। इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे थे।

रितेश अग्रवाल ने जारी किया बयान

रितेश अग्रवाल ने बयान जारी कर कहा है कि इस वक्त उनके परिवार की निजता का सम्मान किया जाए। उन्होंने कहा है कि भारी मन के साथ मैं यह साझा करना चाहता हूं कि हमारे मार्गदर्शक मेरे पिता रमेश अग्रवाल का 10 मार्च को निधन हो गया है। उन्होंने पूरा जीवन जिया और मुझे व हम सभी को प्रेरित किया। उनका निधन हमारे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। मेरे पिता ने हमें हमारे सबसे कठिन समय में आगे बढ़ाया। उनके शब्द हमारे दिलों में गूंजते रहेंगे।  

 बोले, वीरेंद्र विज, पुलिस उपायुक्त (पूर्व)

पुलिस की प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता। बीसवीं मंजिल के जिस अपार्टमेंट की बालकनी से रमेश अग्रवाल गिरे हैं, उसकी रेलिंग साढे़ तीन फीट ऊंची है। ऐसे में यहां से गिरना हादसा नहीं हो सकता। हालांकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार की ओर से भी किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गई है।