धनबाद: डॉक्टरों ने 2 घंटे तक ऑपरेशन करके 19 वर्षीया युवती के गले से निकाला ट्यूमर,दी उसे नई जिंदगी
धनबाद :सदर अस्पताल धनबाद में केंदुआडीह की रहने वाली 19 वर्षीय सोनम कुमारी के गले से बड़ा ट्यूमर निकाला गया है।धनबाद।
शुक्रवार को लगभग 2 घंटे तक चले इस ऑपरेशन में डॉक्टरों की टीम ने भाग लिया। फिलहाल मरीज की स्थिति काफी बेहतर है।
मेडिकल कॉलेज से लेकर निजी अस्पतालों ने कर दिया था रिजेक्ट
सोनम के पिता प्रमोद तांती ने बताया कि बेटी के गले में बहुत दिनों से एक बड़ा ट्यूमर लटक रहा था। उन्होंने बताया कि सबसे पहले शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दिखाया।
परंतु वहां पर डॉक्टरों ने बाहर ले जाने के लिए कह दिया। इसके बाद तीन चार निजी अस्पताल और नर्सिंग होम भी गए। लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने जांच करके बाहर जाने को कह दिया।
इसके बाद एक दिन मरीज को सदर अस्पताल लेकर गए। यहां डॉक्टर रोहित गौतम और उनकी टीम ने मरीज की जांच की। इसके बाद डॉक्टर ऑपरेशन के लिए तैयार हो गए।
ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर रोहित गौतम ने बताया कि लगभग 100 ग्राम से ज्यादा का यह ट्यूमर गले के बगल में था। इससे मरीज को खाना खाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था।
अमूमन इस प्रकार के ऑपरेशन को बाहर कराने में लगभग 70000 रुपये तक खर्च हो जाते हैं। लेकिन सदर अस्पताल में यह ऑपरेशन निशुल्क हुआ है।
ऑपरेशन में डॉक्टर धीरज कुमार और अन्य ने सहयोग किया है।
Mar 11 2023, 18:36