देवघर सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम कराने के डर से मृत अवस्था मे आये मरीज को परिजन उसे ठेले पर लादकर ले गए घर


देवघर सदर अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद परिजन उसे ठेले पर लादकर घर ले गए जब उस व्यक्ति से पूछा गया कि यह परिस्थिति कैसे पैदा हुई तो इसका कहना था कि मृतक का नाम विशाल धपरा है जो कि बस स्टैंड के समीप रहता था इसे बीमारी थी और देवघर सदर अस्पताल लाने पर इसे मृत घोषित कर दिया गया ।

जब अस्पताल से शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस मांगा तो नहीं दिया गया इसलिए मजबूरी में ठेले पर शव को ले जा रहे हैं इस मामले की पड़ताल शुरू जब मीडिया कर्मियों ने शुरू की तो देवघर सदर अस्पताल के अस्पताल उपाधीक्षक प्रभात रंजन ने कहा कि इस मामले की तहकीकात की गई तो बात सामने आई है कि यह व्यक्ति मृत अवस्था में ही देवघर सदर अस्पताल आया था और जब डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया और इसे पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा तो यह सभी वहां से ठेले पर शव को लादकर वहां से बिना किसी अनुमति लिए चले गए ।

अस्पताल उपाधीक्षक प्रभात रंजन ने कहा कि देवघर सदर अस्पताल के पास एंबुलेंस और मोक्ष वाहन दोनों है अगर किसी मरीज के द्वारा जरूरत पड़ने पर इसकी मांग की जाती है तो यह मरीजों को दिया जाता है लेकिन कोई मांग नहीं की गई थी और पोस्टमार्टम नहीं कराने को लेकर यह सभी शव को बिना अनुमति लिए यहां से लेकर चले गए।

देवघर: अपराध की योजना बना रहे 4 अपराधी को देवघर पुलिस ने किया गिरफ्तार,उसके पास से लोडेड कट्टा बरामद

देवघर: किसी अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे देवघर से पुलिस ने लोडेड कट्टा के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया है कि ये सभी युवक. अपराध के लिए योजना बना ही रहे थे तभी पुलिस ने इन्हें धर दबोचा. पुलिस ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना की पुलिस टीम ने मंगलवार देर रात करीब 2 बजे इन लोगों को गिरफ्तार किया.

सूचना के आधार पर देवघर पुलिस की टीम ने सत्संग बसमत्ता मुहल्ले में छापेमारी की. अपराध की योजना बना रहे इन युवकों को पुलिस के आने की भनक मिल गयी. ऐसे में युवकों ने छत के रास्ते भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने खदेड़कर चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों से पुलिस ने एक लोडेड देशी कट्टा व दो मोबाइल बरामद किया है.

गिरफ्तार युवकों की पहचान बसमत्ता निवासी सोनू यादव, कुंडा थाना क्षेत्र के हाथी पहाड़ निवासी कौशल जायसवाल, रिखिया थाना क्षेत्र के उजाला चौक के समीप तरंगटील्हा बंधा निवासी मनीष रवानी व नगर थाना क्षेत्र के शिवगंगा लेन निवासी विकास पलिवार उर्फ भाकड़ के रूप में की गयी है. सभी आशीष मिश्रा गिरोह के सदस्य हैं.

डकैती और हत्या की योजना बना रहे थे आरोपी

नगर थाना में पत्रकार वार्ता बुलाकर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विक्रम प्रताप सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उक्त सभी बसमत्ता में सोनू यादव के घर जुटकर डकैती व किसी की हत्या करने की योजना बना रहे थे. गिरफ्तार सभी आरोपी आशीष मिश्रा गिरोह से ताल्लुक रखते हैं.

छापेमारी टीम में थे ये सदस्य

इस सबंध में आशीष मिश्रा सहित इन चारों के खिलाफ नगर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए की गयी छापेमारी में एसआई केके कुशवाहा, संजीत कुमार, सुभाष रजक व अन्य सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे.

देवघर में सैकड़ों साल पुरानी परंपरा को निभाते हुए आज हरि और हर का कराया गया मिलन


देवघर। देवघर में सैकड़ों साल पुरानी परंपरा को निभाते हुए आज हरि और हर काम मिलन कराया गया पुजारी और भक्तों ने जमकर भोलेनाथ के साथ होली खेली और अबीर गुलाल शिवलिंग पर अर्पित किया।

 इस परंपरा को निभाने के बाद अब कल बैद्यनाथ धाम देवघर में होली मनाई जाएगी सैकड़ों साल पुरानी यह परंपरा आज भी देवघर में उसी उत्साह और उमंग से मनाया जाता है l पूरी रात कृष्ण की मूर्ति को झूले पर झुलाया गया इसके बाद विधि विधान के साथ होलिका दहन कार्यक्रम संपन्न कराया गया ।

4 बजकर 58 मिनट पर होलिका दहन सुबह संपन्न हुआ इसके बाद डोली पर बैठा कर भगवान कृष्ण की मूर्ति को देवघर बाबा मंदिर लाया गया और गर्भ गृह में शिव के साथ मिलन कराया गया इसे हरि और हर काम मिलन कहते हैं जिसे स्थानीय भाषा में हरिहर मिलन कहा जाता है हरिहर मिलन के बाद भक्तों और पुरोहितों ने बाबा भोलेनाथ पर अबीर गुलाल चढ़ाया और भोलेनाथ के साथ जमकर होली खेली ।

हरिहर मिलन परंपरा को निभाने के बाद सरकारी पूजा संपन्न कराई गई और 8:00 बजे सुबह के बाद ही आम भक्तों के लिए जल अर्पण शुरू किया गया गौरतलब है कि हरिहर मिलन की यह परंपरा सैकड़ों साल से चली आ रही है और आज भी उसी उत्साह और उमंग के साथ या परंपरा होली के 1 दिन पहले निभाई जाती है हरिहर मिलन के बाद ही देवघर में 1 दिन के बाद होली खेलने की परंपरा रही है।

देवघर: रोज मौसी की पहल पर सभी किन्नर देवघर के नैयाडीह नारायण सेवा आश्रम पहुँची जहां अनाथ बच्चो के साथ खेली होली


देवघर। रंगों का त्यौहार होली जिसमे लोग अपने परिवार के साथ खुशियों के रंगों में डूब कर सराबोर रहते है लेकिन इससे हट कर भी एक ऐसा परिवार है।

 जिसका कोई नही होता उन बच्चों के लिए देवघर के किन्नर समाज की मुखिया रोज मौसी ने एक पहल की है जिसमे सभी किन्नर देवघर के नैयाडीह में स्थित नारायण सेवा आश्रम पहुँची जहा अनाथ बच्चो के साथ होंली खेली और होंली के गीतों पर बच्चो के साथ डांस भी किया।

 रोज़ मौसी ने कहा कि इन अनाथ बच्चो की तरह हम भी अनाथ है हमारा भी कोई नही होता ऐसे में इन बच्चों के साथ होंली खेल कर एक अपनापन का एहसास होता है इस वजह से हमलोग इन बच्चो के साथ सभी पर्व में उत्साह पूर्वक मानते है।

देवघर के गंगटी गांव के समीप एक महिला ने दो बच्चों के साथ ट्रेन से कटकर दे दी जान

देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगटी गांव के समीप एक महिला ने दो बच्चों के साथ ट्रेन से कटकर जान दे दी. ट्रैक पर शव मिलने की सूचना पर जसीडीह थाना की पुलिस माैके पर पहुंची, तो ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में महिला और उसके दोनों बच्चों का शव बरामद किया. 

शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका की पहचान जमुई जिला अंतर्गत चकाई थाना क्षेत्र के भितिया गांव निवासी चंदन कुमार ने अपनी बड़ी बहन प्रमिला देवी के रूप में की, जबकि उसके साथ मरने वाले दोनों बच्चे 12 वर्षीय नितेश कुमार और आठ वर्षीय अजीत कुमार थे. 

मृतका का ससुराल गिरिडीह जिला के देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर है. उसका पति मोहन यादव सूरत में मजदूरी करता है. तीन फरवरी की शाम वह अपने ससुराल माधोपुर से बच्चों के बाल कटवाने की बात कहकर निकली थी. देर शाम तक वह घर नहीं पहुंची, तो ससुराल वालों ने खोजबीन शुरू कर दी और सूचना मायके वालों को भी दी. मायके के लोग भी अपने स्तर से खोजबीन में जुट गये.

 इस बीच शनिवार की सुबह जसीडीह थाना में संपर्क साधा, तो ग्रामीणों की सूचना पर छोटे भाई चंदन कुमार ने अपनी बहन प्रमिला देवी, भगीना नितेश और अजित के तौर पर पहचान की.

ब्रेकिंग : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आर के मिशन के कार्यक्रम में देवघर पहुंचे, सांसद डॉ निशिकांत दुबे के घर जाकर उनके माता-पिता सेभी मिले


देवघर : गृह मंत्री अमित शाह आर के मिशन के कार्यक्रम से निकलने के बाद सीधे गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के आवास शिवधाम पहुंचे. यहां गृह मंत्री ने सांसद डॉ निशिकांत के पिता राधेश्याम दुबे और वीणा दुबे से मुलाकात कर काफी देर तक बातचीत की. 

इस दौरान सांसद के आग्रह पर गृह मंत्री ने चाय और नाश्ता भी किया. चाय पर चर्चा के दौरान सांसद ने गृहमंत्री को देवघर व आसपास के इलाकों में आध्यात्मिक स्थल व स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी कई इतिहास से अवगत कराया. 

गृह मंत्री ने सांसद के आवास में नाश्ते में बीकानेर स्वीट्स का समोसा व टिकिया चाट का सेवन किया.

*गुरुवार से पुनः सुचारू रूप से बहाल की गई अस्पतालों में ओपीडी सेवा, लगातार उठ रही है मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग*

देवघर-आईएमए और झासा के निर्णय के अनुसार गढ़वा जिला के सीएस और डीएस से किए गए अभद्रता को लेकर राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में बीते बुधवार को ओपीडी सेवा बंद रखा गया था।कीन्तु पुनःगुरुवार से सभी अस्पतालों में ओपीडी सहित अन्य सभी सेवाओं को लागू कर दिया गया है।बुधवार को ओपीडी बंद रहने के कारण गुरुवार को अस्पताल परिसर में मरीजों की अच्छी भीड़ दिखी।

कुछ ऐसा ही नज़ारा देवघर सदर अस्पताल में भी देखने को मिला।वहीं कुछ मरीजों को ओपीडी सेवा बुधवार को बंद रहने के कारण परेशानी जरूर हुई थी किंतु इस वंदी के बावजूद इमरजेंसी सेवा सीएस डॉ युगल किशोर चौधरी और डीएस डॉ प्रभात रंजन के नेतृत्व में जारी रहा।जिससे इमरजेंसी पेसेंटो को कोई दिक्कत नहीं हुई।

बताते चलें कि बहुत दिनों से आईएमए और झासा के द्वारा मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग की जा रही है।वहीं इस सम्बंध में देवघर के डीएस डॉ प्रभात रंजन ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो गया है इसे झारखण्ड में भी अविलंब लागू किया जाए।

गढ़वा:राजनेता के द्वारा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन और उपाधीक्षक के साथ बदतमीजी मामले में आज सभी निजी और सरकारी अस्पताल की सेवाएं रहेगी बंद

देवघर:- गढ़वा के सदर अस्पताल में एक राजनेता के द्वारा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन और अस्पताल उपाधीक्षक के साथ बदतमीजी करने का मामला को लेकर आज झासा और आईएमए की संयुक्त आवाहन के बाद झारखंड के सभी निजी और सरकारी अस्पताल की सेवाएं बंद रहेंगे।

वही इमरजेंसी सेवा सभी अस्पतालों में बहाल है बताते चलें कि बीते कुछ गढ़वा के सदर अस्पताल में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक और सिविल सर्जन के साथ बदसलूकी का मामला प्रकाश में आया था जिसके बाद लगातार आईएमए और झासा के द्वारा इसका कड़ा विरोध किया जा रहा है।

वही आज राज्य भर के सभी अस्पताल की ओपीडी सेवा पूरी तरह से बंद है हालांकि इमरजेंसी सेवाएं पूरी तरह से बहाल कर दी गई है।

देवघर: जमीन कब्जा के नियत से फायरिंग करने वाले अपराधी को पुलिस ने दबोचा


देवघर पुलिस ने कुंडा थाना क्षेत्र के कटिया मोड फ्लावर मिल के समीप से जमीन कब्जा करने की नियत से हवा में हथियार लहराने को लेकर 3 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया है l

 देवघर एसडीपीओ पवन कुमार ने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन करते हुए यह जानकारी दी l पवन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कटिया मोड़ के समीप पुराना अपराधी टिंकू दास अपने अन्य साथियों के साथ हथियार लहरा रहा है इनकी नियत जमीन पर कब्जा करने को लेकर दहशत फैलाना था जिसके बाद कुंडा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छापामारी अभियान चलाकर टिंकू दास सहित अन्य दो को गिरफ्तार कर लिया ।

पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और गोलियां बरामद की है इसके अलावा एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल भी जप्त किए गए हैं पवन कुमार ने बताया कि इनसे पूछताछ की गई है अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी साथी किस मामले को लेकर यह सभी दहशत फैला रहे थे इन तमाम बिंदुओं पर छानबीन जारी है l

देवघर: जसीडीह स्थित सरस कुंज में वृद्ध अनाथ और दृष्टिबाधित बच्चों को रेड क्रॉस सोसाइटी और कल्पतरू ने दी सौगात


देवघर के जसीडीह स्थित सरस कुंज में वृद्ध अनाथ और दृष्टिबाधित बच्चों को रेड क्रॉस सोसाइटी और कल्पतरू ने एक सौगात दी है। जिसका उद्घाटन देवघर एसडीओ दीपांकर चौधरी ने किया हैl 

सरस कुंज को कल्पतरू ने रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से मॉडलर किचन उपलब्ध कराया है जिसमें इन दृष्टिबाधित अनाथ और वृद्ध आश्रम में रहने वाली महिलाओं को बेहतर और पौष्टिक भोजन मिल सकेगा । मौके पर देवघर एसडीओ दीपांकर चौधरी ने बच्चों के बीच मिठाइयां भी बांटी और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 इसके अलावा वृद्ध आश्रम में रहने वाली एक वृद्ध महिला के आग्रह पर एक मंदिर का भी निर्माण कराने का प्रोजेक्ट को सहमति दी है दीपांकर चौधरी ने कहा है कि यह काफी सुखद क्षण है जब इन बच्चों को पौष्टिक आहार के लिए बेहतर किचन की व्यवस्था मिल गई है। वही देवघर रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन जितेश राज्यपाल ने कहा कि कल्पतरु की मदद से यह मॉडल किचन प्राप्त हुआ है। और इससे बच्चों और यहां रहने वाली वृद्ध महिलाओं को काफी सुविधा होगी।