देवघर में सैकड़ों साल पुरानी परंपरा को निभाते हुए आज हरि और हर का कराया गया मिलन
देवघर। देवघर में सैकड़ों साल पुरानी परंपरा को निभाते हुए आज हरि और हर काम मिलन कराया गया पुजारी और भक्तों ने जमकर भोलेनाथ के साथ होली खेली और अबीर गुलाल शिवलिंग पर अर्पित किया।
इस परंपरा को निभाने के बाद अब कल बैद्यनाथ धाम देवघर में होली मनाई जाएगी सैकड़ों साल पुरानी यह परंपरा आज भी देवघर में उसी उत्साह और उमंग से मनाया जाता है l पूरी रात कृष्ण की मूर्ति को झूले पर झुलाया गया इसके बाद विधि विधान के साथ होलिका दहन कार्यक्रम संपन्न कराया गया ।
4 बजकर 58 मिनट पर होलिका दहन सुबह संपन्न हुआ इसके बाद डोली पर बैठा कर भगवान कृष्ण की मूर्ति को देवघर बाबा मंदिर लाया गया और गर्भ गृह में शिव के साथ मिलन कराया गया इसे हरि और हर काम मिलन कहते हैं जिसे स्थानीय भाषा में हरिहर मिलन कहा जाता है हरिहर मिलन के बाद भक्तों और पुरोहितों ने बाबा भोलेनाथ पर अबीर गुलाल चढ़ाया और भोलेनाथ के साथ जमकर होली खेली ।
हरिहर मिलन परंपरा को निभाने के बाद सरकारी पूजा संपन्न कराई गई और 8:00 बजे सुबह के बाद ही आम भक्तों के लिए जल अर्पण शुरू किया गया गौरतलब है कि हरिहर मिलन की यह परंपरा सैकड़ों साल से चली आ रही है और आज भी उसी उत्साह और उमंग के साथ या परंपरा होली के 1 दिन पहले निभाई जाती है हरिहर मिलन के बाद ही देवघर में 1 दिन के बाद होली खेलने की परंपरा रही है।
Mar 08 2023, 19:40