शक्तिधाम श्याम मंदिर में अखण्ड ज्योति पाठ का भव्य आयोजन
जय श्री श्याम पांडव सुवन, सब मंगल की खान कष्ट हरण भय हरण,रखो भक्त की आन माता अहलवती के आँगनिये में श्याम लियो अवतार
श्री शक्तिधाम सेवा न्यास बैंक रोड , पटना में 1 मार्च
से प्रारम्भ हुए से पांच दिवसीय श्याम फाल्गुन महोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को आज 10 बजे सुबह से "अखण्ड ज्योति पाठ" का भव्य आयोजन किया गया । इस अवसर पर श्यामजी की विशेष सजावट की गयी थी। मौके पर मुख्य संस्थापक अमर कुमार अग्रवाल ने बताया की अखंड ज्योति पाठ मंजू जैन के नेतृत्व में किया गया जिसमे सैकड़ो की संख्या में लाल ,पीली साड़ी में सजकर महिलाओं ने सामूहिक रूप से अखण्ड ज्योति पाठ किया।
अखंड ज्योति पाठ का प्रारम्भ गणेश स्तुति से किया गया।
1. विनती थांसू गणपति , करों सकल नरनार बेगा आओ आँगण, सज्यो श्याम दरबार
2. सबे सहायक सबल के , कोई न निर्बल सहाय पवन जगावत आग को, दीप हीं देत बुझाय
3. गजानन्द को सुमर कर , धर सुरसती का ध्यान
बरनऊ खाटू श्याम यश रखे सतगुरु मान जय श्री श्याम पांडव सुवन , सब मंगल की खान
कष्ट हरण भय हरण , रखो भक्त की आन
4. "श्याम धणी को दरबार सज्यो है , सब कोई दरशण करल्यो जी , प्रेम से झोली भरल्यो जी "*
"यो दरबार है बड़ो निरालो , सिंहासन पर है खाटू वालो"
आकां दरशण करल्योजी , प्रेम से झोली भरल्यो जी"
आज प्रातः 10 बजे से श्री श्याम जी का विशेष अखण्ड ज्योति पाठ में महिलाओं के भजनो की गूँज से पूरा परिसर गुंजानमय हो रहा था . संध्या में अखंड पाठ की समाप्ति के बाद श्याम प्रभु की आरती हुई। सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया गया.
अमर अग्रवाल ने बताया आज रात्रि 9:30 बजे से प्रातः 5 बजे तक रात्रि जागरण का आयोजन होगा।
अखंड कीर्तन पाठ मंजु जैन के नेतृत्व में किया गया जिसमें में महिला मंडल की शकुंतला अग्रवाल, आशा शर्मा, मधु शर्मा, सुधा शर्मा, अनिता लाठ, माया खीरवाल, अनिता तुलस्यान,
आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
एम पी जैन ने बताया कि आज के अखंड पाठ समारोह में अमर अग्रवाल, ललन लाठ, मनोज केडिया, परमानंद मित्तल, संतोष खीरवाल, गौरव शर्मा, शुभम शर्मा, सज्जन माखरिया, संजय पनिवाला, निशांत शर्मा, सावर ड्रोलिया, पवन भगत सहित काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
Mar 07 2023, 13:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.1k