आसमान से हड़दगियों पर रखी जाएगी नजर


लखनऊ। होली के त्योहार पर शराब पीकर सड़क पर हुड़दंग करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह विचार अपने मन से पूरी तरह से निकाल दें। चूंकि इस बार राजधानी की पुलिस होली पर हुड़दंग करने वाले के साथ सख्ती से पेश आने के लिए कार्ययोजना तैयार कर लिया है। जिसके तहत हुड़दगियों पर आसमान से नजर रखी जाएगी।

यह काम ड्रोन के माध्यम से किया जाएगा। इसके अलावा शहर के विभिन्न चौराहों पर लगे सीसीटीवी के माध्यम से भी हड़दंग मचाने वालों की निगरानी की जाएगी। जैसे ही कोई हड़दंग मचाया वह फटाक से कैमरे में कैद हो जाएगा। फिर पुलिस मौके पर पहुंच ऐसे लोगों को सबक सिखाने का काम करेगी।

लखनऊ में होली और शब-ए-बरात को लेकर पुलिस लगातार अर्ध सैनिक बलों के साथ गश्त कर रही है। पुराने लखनऊ में मिश्रित आबादी में होली पर निकलने वाले पांच जुलूस की सुरक्षा के लिए 650 स्थानीय थाना पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। जो पीएसी और अर्ध सैनिक बलों के साथ ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इसके साथ ही जुलूस मार्ग पर 70 सीसीटीवी लगाने के साथ ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी।

पुराने लखनऊ में होली के चलते सात मार्च को तीन और आठ मार्च को दो जुलूस निकलेंगे। इसको लेकर पूरे इलाके को सेक्टरों में बांटा गया है। जिसमें 13 थानेदार अपनी टीम के साथ निगरानी करेंगे। साथ ही आपातकाल से निपटने के लिए क्यूआरटी भी बनाई गई है।

वहीं एक एडीसीपी और चार एसीपी पूरे क्षेत्र पर नजर रखेंगे। सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए जुलूस मार्ग पर 70 से अधिक सीसी कैमरे लगाए गए। सात और आठ मार्च को निकाले जाएंगे।जेसीपी कानून एवं व्यवस्था पीयूष मोर्डिया ने बताया कि इस दौरान हुड़दंगियों पर ड्रोन से विशेष नजर रखी जाएगी।

सपा ने कई जिलों में नियुक्ति किए जिलाध्यक्ष


लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने कई जिलों के जिलाध्यक्ष नियुक्त किए हैं। इसमें लखनऊ, मिर्जापुर, बदायूं, रायबरेली और गोरखपुर के जिलाध्यक्ष घोषित किए गए हैं। सपा में यह बड़ा बदलाव किया गया है।

लखनऊ में जय सिंह 'जयन्त', मिर्जापुर में देवी प्रसाद चौधरी, बदायूं में आशीष यादव, रायबरेली में इंजीनियर वीरेन्द्र और गोरखपुर में एम बृजेश कुमार गौतम को जिलाध्यक्ष घोषित किया गया है। समाजवादी पार्टी लोकसभा के चुनाव को लेकर तैयारियां कर रही है। इसके लिए संगठन में परिवर्तन किए जा रहे हैं जो कि आगे भी जारी रहेगा।

वेंडरों के खिलाफ पूर्वोत्तर रेलवे में चला अभियान


लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ के लखनऊ जं स्टेशन पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अम्बर प्रताप सिंह के निर्देश पर अनाधिकृत खानपान वेंडर्स के विरुद्ध सहायक वाणिज्य प्रबंधक प्रथम, सुरेश कुमार संखवार के नेतृत्व मे अभियान चलाया गया।

जिसमें दो व्यक्ति योगेश कुमार एवं सूरज पकडे गये। जिन्हे रेलवे एक्ट की धारा 144 के तहत आरपीएफ द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

अगवा बच्चे को जीआरपी ने किया बरामद, पति-पत्नी गिरफ्तार


लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल यात्रियों की सुरक्षा के लिए सदैव सतर्क है। इसी क्रम महाराष्ट्र पुलिस से एक अपहृत बच्चे के सम्बन्ध में सूचना मिली। उसी आधार पर गाड़ी सं. 20103 मुंबई -गोरखपुर सुपरफास्ट के समय 05:42 बजे रेलवे स्टेशन ऐशबाग के प्लेटफार्म सं. 01 पर आगमन पर चौकी प्रभारी/ऐशबाग ए.बी. जड़ेजा साथ स्टाफ एवं चौकी प्रभारी/राजकीय रेलवे पुलिस, ऐशबाग सुभाष चन्द्र यादव मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्परता दिखायी और उक्त गाड़ी के सभी कोचों को चेक किया गया।

 गाड़ी के पिछले दिव्यांग कोच में एक व्यक्ति एवं एक महिला व एक बच्ची को उक्त बच्चे के साथ संदिग्ध हालत में पाया गया। व्हाटसएप पर प्राप्त बच्चे की फोटो एवं संदिग्ध व्यक्ति/महिला के फोटोग्राफ से पहचान करने पर एक जैसा पाकर उनसे पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बच्चे को अपहरण कर लाना स्वीकार किया गया।सिविल पुलिस थाना-बाजार खाला, लखनऊ की टीम आने पर उन्हें बरामद बच्चा एवं अभियुक्त व अभियुक्ता को अग्रिम कार्यवाही हेतु राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा सुपुर्द किया गया। 

उक्त के सम्बन्ध में पुलिस थाना- शिवाजीनगर, गोवंडी मुम्बई में पंजीकृत मुअसं. 240/2023 अन्तर्गत धारा 363 भादसं. पंजीकृत है, उक्त बरामदगी की सूचना महाराष्ट्र पुलिस सम्बन्धित को दिया जिस पर उप निरीक्षक. दत्तात्रे मालवेकर एवं अपहृत/बरामद बच्चे के पिता के साथ फ्लाईट से लखनऊ रेलवे सुरक्षा बल चौकी/ऐशबाग पंहुचने उन्हें स्थानीय पुलिस थाना- बाजार खाला, लखनऊ के पास ले जाया गया जहां पर बच्चे को उसके पिता एवं अपहरणकर्ता को सम्बन्धित पुलिस/महाराष्ट्र को सुपुर्द किया गया।

उमेश पर पहली गोली चलाने वाला शूटर उस्मान पुलिस मुठभेड़ में ढेर


उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में हुए उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर उस्मान को प्रयागराज पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है ।

यह वही शूटर है जिसने उमेश पाल पर सबसे पहले फायरिंग की थी। उमेश पाल हत्याकांड में आठ दिन में यह दूसरा एनकाउंटर रहा।इससे पहले 27 फरवरी को अरबाज को मुठभेड़ में पुलिस ने ढेर किया था।अभी इस हत्याकांड के अतीक के बेटे समेत 5 शूटर्स फरार हैं।

मुठभेड़ में मारा गया विजय उर्फ उस्मान वह शूटर है जिसकी शिनाख्त में पुलिस को सबसे ज्यादा परेशानी हुई । सोमवार सुबह कौंधियारा थाना क्षेत्र मैं क्राइम ब्रांच के साथ हुई मुठभेड़ मे उस्मान मारा गया ।

उसमान पर 50000 का इनाम घोषित था। उस्मान की तरफ से की गई फायरिंग में नरेंद्र नाम का एक सिपाही जख्मी हो गया। जबकि जवाबी फायरिंग में उस्मान को गोली लगी। पुलिस उसे तुरंत स्वरूपरानी हॉस्पिटल लेकर आई। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

अतीक अहमद का शार्प शूटर था उस्मान

24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड के वक्त उस्मान बगल की दुकान में छिपा था। जैसे ही उमेश गाड़ी से उतरा, उसने दुकान से बाहर निकलकर फायरिंग शुरू कर दी। उस्मान की गोली लगते ही उमेश जमीन पर गिर गया था।

इसका पूरा सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। पुलिस ने उस्मान पर 50 हजार का इनाम रखा था। उस्मान के बारे में बताया जाता है कि वह अतीक गैंग का शार्प शूटर था। अतीक के बेटों ने ही उसको उस्मान नाम दिया था।

लालापुर में छिपा था उस्मान, पुलिस ने घेरा

प्रयागराज एसओजी और पुलिस के मुताबिक, उस्मान प्रयागराज के कौंधियारा के लालापुर में छिपा था। वह लालापुर का ही रहने वाला था।

यहां एसओजी की टीम ने घेराबंदी की तो उस्मान ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगी। बताया जा रहा है कि उसको दो गोली लगी है। हालांकि, पुलिस की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई।​​​​​​​

इंदिरा नहर में उतराता मिला शव


लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र के इंदिरा नहर रेगुलेटर पुल में एक अज्ञात युवक का पड़ा शव देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने बीबीडी पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर बाहर निकाला गया।

अज्ञात युवक की उम्र लगभग 35 वर्ष के आसपास है शव लगभग 10 से 12 दिन पुराना होने के नाते किसी भी तरीके की कोई पहचान युवक की नहीं हो सकी है पुलिस ने शव की पहचान कराने की काफी कोशिश की लेकिन युवक की पहचान नहीं हो सकी ।पुलिस ने अज्ञात में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

3-4 वर्षों में दो करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार से जोड़ेंगे: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


 

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने सीएम अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग शुरू की है। इससे प्रदेश के साढ़े सात लाख युवाओं को जोड़ेंगे। विश्विद्यालय और महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले युवाओं को अप्रेंटिसशिप स्कीम के तहत आधा मानदेय सरकार और आधा मानदेय इंडस्ट्री देगी। उनको हम अनुभवजन्य कार्य और नई ट्रेनिंग के साथ जोड़ने का कार्य करेंगे। प्रदेश में मिशन रोजगार के तहत एक बड़ा अभियान चल रहा है।

सारे अभियान को मिलाकर जब हम कार्य करेंगे तो आने वाले तीन-चार वर्ष में प्रदेश के दो करोड़ से अधिक युवाओं को अलग-अलग सेक्टर में नौकरी और रोजगार से जोड़ने में सफल रहेंगे।

सीएम योगी ने रविवार को राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से अयोजित दो दिवसीय 'लखनऊ कौशल महोत्सव' के समापन समारोह संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में 112 कंपनियों का आना कि इस बात को साबित करता है कि हमारे पास पोटेंशियल है। हजारों नौजवानों को नौकरी और रोजगार के साथ जोड़ने की यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश के स्केल को स्किल से जोड़ने का अभियान है। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन की घोषणा की थी तो लोगों को यह लगता था कि यह मिशन क्या कर पाएगा।

आज करोड़ों नौजवानों की भावनाओं को इस मिशन ने एक नई उड़ान, पहचान और मंच दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले 6 वर्ष के अंदर 16 लाख युवाओं का पीएम कौशल विकास मिशन, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन और श्रम एवं सेवा योजन के माध्यम से स्किल डेवलपमेंट किया है।

सीएम योगी ने कहा कि अभी कुछ दिनों पहले हमारी सरकार ने टाटा टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के यूवाओं को स्किल डेवलपमेंट के साथ जोड़ने का एग्रीमेंट किया है। इसके माध्यम से 35 हजार युवाओं को ऑन जॉब और एप्रेंटिसशिप की ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश में आने वाली हर एक इंडस्ट्री से यह बात कही है कि वह किसी न किसी इंस्टीट्यूशन को अपने साथ जोड़ें। जहां इंडस्ट्री लगाएं वहां के युवाओं के स्किल डेवलपमेंट में अपना योगदान दें। अब हमारे युवा को पलायन नहीं करना पड़ेगा उसे उसके गांव और उसके जनपद में रोजगार प्राप्त होगा। इससे प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था के ग्रोथ इंजन की भूमिका का निर्वहन कर सकेगा।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल ने देश को दिया था विजन

सीएम योगी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत को एक विजन दिया था। स्वर्णिम चतुर्भुज जैसी सोच देश को दी थी। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के माध्यम से गांवों को बेहतर कनेक्टिविटी दी थी। उन्होंने कहा कि खेती का मतलब उस समय यह मान लिया जाता था कि घाटे का सौदा है। कोरोना के कालखंड में कृषि दुनिया के लिए संबल बनी। दुनिया के हर एक सेक्टर में गिरावट आई सिर्फ कृषि ही ऐसा सेक्टर था जो दुनिया के आर्थिक स्वावलंबन में सहायक बनने के साथ ही भुखमरी से बचाया।

यह संभव इसलिए हो क्योंकि गांव-गांव में कनेक्टिविटी थी। किसान आसानी से अपनी उपज बाजार तक पहुंचा पाए। उन्होंने कहा कि आज भारत सरकार नई तकनीकी और बीज के साथ फॉर्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन को आगे बढ़ा रही है। पहले अन्न ज्यादा उत्पन्न करने की प्रतिस्पर्धा थी। अब कृषि में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए हम विषमुक्त खेती को बढ़ावा दे रहे हैं।

भारत के सामर्थ्य और शक्ति का प्रदर्शन जी20 की अध्यक्षतासीएम योगी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर अब्दुल कलाम ने देश को विजन 2020 देने की बात करते थे। उस समय बहुत सारे लोगों को यह लगता था कि क्या यह हो पाएगा। उस समय एक लक्ष्य दिया जाता था कि क्या हम विजन 2020 के तहत कुछ कर पाएंगे। लेकिन आज आप देख रहे होगें कि उस विजन के अनुरूप देश कैसे आगे बढ़ रहा है।

विजन 2020 का परिणाम है कि जब देश वर्ष 2022 में अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा था, तब दुनिया के सर्वाधिक संसाधनों, व्यवसाय, जीडीपी और सर्वाधिक पेटेंट वाले जी20 के देशों की अध्यक्षता भारत कर रहा है। यह भारत के सामर्थ्य और शक्ति का प्रदर्शन है।

एक फैमली एक आई कार्ड शुरू कर रहे हैं

सीएम योगी ने कहा 1965 में जब 17 वर्ष के एक युवा ने पहली बार कंप्यूटर का प्रदर्शन किया था तो उसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑर्गेनिक इंटेलिजेंस की चर्चा की थी तो लोग बोलते थे कि क्या यह संभव हो पाएगा। आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे दुनिया भर के विश्विद्यालयों में नवाचार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बदलती हुई दुनिया के साथ जब समाज चलता है और उससे दस कदम आगे हमारा युवा सोचता है तो विकास एक नई ऊंचाई को छूता हुआ दिखाई देता है।

सीएम योगी ने कहा कि अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर और कानून व्यवस्था की वजह से ही अगले तीन से चार वर्ष में उत्तर प्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा युवाओं के लिए नौकरी की संभावना यूपी में होने वाले निवेश से बन रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार एक फैमली एक आई कार्ड शुरू करने जा रही है। इसके माध्यम से हम प्रदेश के हर एक परिवार की मैपिंग करने जा रहे हैं। इससे हम एक क्लिक पर जान लेंगे कि शासन की कौन सी योजना और रोजगार किस परिवार को नहीं मिला है और उसे वह उपलब्ध कराएंगे।

आदर्श व्यापार मंडल का हुआ गठन


लखनऊ। रविवार को

सरोजनी नगर के नवीन गौरी भंडारी मार्केट अंतर्गत GC उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के लखनऊ जिला कार्यालय पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के दिशा निर्देशन प्रदेश के वरिष्ठ संगठन मंत्री व सरोजनी नगर विधानसभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में तथा जिले के वरिष्ठ महामंत्री विनोद सिंह जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर ए के सिंह एवं नगर संगठन मंत्री अंबुज शर्मा के द्वारा अमौसी एयरपोर्ट आदर्श व्यापार मंडल का गठन किया गया।

जिसमें अध्यक्ष पवन तिवारी महामंत्री विजेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष शिवम गुप्ता मंत्री के रूप में नरेंद्र सिंह व सोनू गुप्ता का मनोनयन किया गया।

इस मौके पर प्रदेश वरिष्ठ संगठन मंत्री ओम प्रकाश शर्मा जी वरिष्ठ जिला महामंत्री विनोद सिंह द्वारा सभी उपस्थित व्यापारियों व पदाधिकारियों को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं आभार प्रकट किया गया।

इस अवसर पर ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि हमारा संगठन प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के निर्देशन में बहुत ही मजबूती के साथ काम कर रहा है और आने वाले नगर निगम के चुनाव में व्यापारी प्रतिनिधि मंडल अपने व्यापारियों के साथ अपनी बातों को एवं व्यापारियों के हित के लिए अपनी ताकत दिखाएगा तथा क्षेत्र के सभी व्यापारियों को एकजुट होने का आह्वान किया गया।इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह गौरी के अध्यक्ष विजय यादव महामंत्री विशाल श्रीवास्तव सरोजनी नगर के अध्यक्ष शैलेंद्र यादव कोषाध्यक्ष राजेश सिंह भदौरिया सहित तमाम सम्मानित व्यापारी को पदाधिकारी उपस्थित रहे।

*संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की कोर कमेटी की बैठक संपन्न*


लखनऊ। रविवार को कोर कमेटी की बैठक महानगर लखनऊ में संपन्न हुई बैठक के दौरान व्यापारियों ने कई दैनिक समस्याओं का जिक्र किया जैसे नगर निगम द्वारा बिना नोटिस दिए कपूरथला में कई दुकानों को सील किया जाना कमर्शियल कनेक्शन के लिए बिजली विभाग का चक्कर लगाना एवं जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए मार्केट में कैंप लगाने की व्यापारियों द्वारा मांग की गई l

बैठक में होली के त्यौहार को देखते हुए पुलिस की गश्त को बढ़ाना इत्यादि बिंदुओं पर गंभीरता से विचार विमर्श हुआ साथ ही साथ आज की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए प्रदेश महिला प्रकोष्ठ कार्यकारिणी भंग कर दी गई l

बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी गण जिसमें संरक्षक सूर्य नारायण तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यासिर अजहर सिद्दीकी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष निखिलेश यादव राष्ट्रीय सचिव प्रमोद मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद नाथ मिश्रा जिला अध्यक्ष मणिकांत शुक्ला उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता उपाध्यक्ष सुनील जैन वरुण सिंह इत्यादि रहे l

राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे ने व्यापारियों की सभी समस्याओं को सुनते हुए कहा कि इस तरह की हर समस्या का निस्तारण संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से मिलकर संगठन करेगा किसी भी व्यापारी साथी को परेशान होने की जरूरत नहीं है lयदि किसी विभाग द्वारा हमारे किसी भी व्यापारी साथी को अकारण परेशान किए जाने पर संगठन कतई उसे बर्दाश्त नहीं करेगाl

'मरीन इंजीनियरिंग पर व्याख्यान आयोजित’


लखनऊ। रविवार को इन्स्टीटयूशन ऑफ इन्जीनियरर्स के यू पी स्टेट सेंटर, लखनऊ में ’मरीन इंजीनियरिंग’ पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल गुप्ता, पूर्व चीफ इंजीनियर, मर्चेंट नेवी थे। उन्होंने अपने व्याख्यान में बताया कि शिपिंग उद्योग 95% से अधिक वैश्विक व्यापार को परिवहन और वितरित करने के लिए जिम्मेदार है - सालाना लगभग 11 बिलियन टन।

यह लगभग अविश्वसनीय संख्या है, विशेष रूप से इस तथ्य पर विचार करते हुए कि यह उपलब्धि केवल 50,000 व्यापारी जहाजों द्वारा की जाती है। भारत का लगभग 95% माल व्यापार समुद्री बंदरगाहों के माध्यम से किया जाता है। ~7,516.6 किलोमीटर की तटरेखा और 200 प्रमुख और गैर-प्रमुख बंदरगाहों के साथ भारत दुनिया के सबसे बड़े प्रायद्वीपों में से एक है।

भारत में वर्तमान में कुल 15 लाख सकल टन क्षमता वाले लगभग 1500 जहाज पंजीकृत हैं। जहाजों के संचालन और रखरखाव के लिए मरीन इंजीनियर्स बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मरीन इंजीनियरिंग इसके अस्तित्व के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। मरीन इंजीनियरिंग एक बहुत ही विशिष्ट शाखा है।

जिसमें मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक और नेवल वास्तुकला शामिल हैं । दुनिया भर में काम कर रहे भारतीय समुद्री इंजीनियरों ने बहुत उच्च व्यावसायिकता के साथ खुद को अलग किया है। बहुत सारी विदेशी शिपिंग कंपनियाँ भारतीय समुद्री इंजीनियरों के नेतृत्व में हैं।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में इन्स्टीटयूशन ऑफ इन्जीनियर के स्टेट सेंटर, लखनऊ के अध्यक्ष मसर्रत नूर खां ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया। इस अवसर पर इन्स्टीटयूशन के राष्टीय पूर्व उपाध्यक्ष वी बी सिंह, एस के वर्मा, एससीसी सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष आरके त्रिवेदी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन वी पी सिंह, एससीसी सदस्य एवं संयोजक के द्वारा बडी कुशलता के साथ किया गया। अन्त में मानद सचिव डा जसवन्त सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन हुआ।