ट्रेलर से कुचलकर बाइक सवार दंपती सहित दो बच्चों की मौत



अंबेडकरनगर ।अकबरपुर नगर के निकट एनएच पर विजयगांव के पास ट्रेलर से कुचलकर बाइक सवार दंपती सहित दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक पर सवार पांच वर्षीय एक पुत्र गंभीर घायल हो गया। उसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

सोमवार दोपहर बाद अकबरपुर नगर के निकट हुई । थाना क्षेत्र मालीपुर के चितौना कला निवासी राजगीर सुनील कुमार (32) रविवार को टांडा तहसील क्षेत्र के दशरथपुर स्थित अपनी ससुराल में  एक कार्यक्रम में शामिल होने गया था।उसके साथ पत्नी रूमा (30), पुत्री रिशू (10), रितिका (07) व पुत्र अश्विनी (05) भी गए थे। सोमवार को वह सभी एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के विजयगांव के पास पीछे से आ रहे ट्रेलर ने उन्हें रौंद दिया। इससे सुनील, रूमा, रिशू व रितिका ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि अश्विनी गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के तत्काल बाद चालक ट्रेलर लेकर मौके से फरार हो गया। एनएच से गुजर रहे यात्रियों की सूचना पर पुलिस व एंबुलेंस टीम मौके पहुंची। सभी को यहां से जिला अस्पताल लाया गया।

चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया जबकि प्राथमिक चिकित्सा के बाद हालत की गंभीरता को देखते हुए अश्विनी को ट्रामा रेफर कर दिया।

धान खरीद का लक्ष्य पूरा नहीं कर सका अम्बेडकर नगर


अंबेडकर नगर। जिले में खाद विपरण विभाग एवं क्रय केंद्र प्रभारियों के मनमानी और लापरवाही के कारण धान खरीद का लक्ष्य कम करने के बाद भी इस बार धान खरीद का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका। पिछली वर्ष 93 फीसदी धान की खरीद हो पाई थी। वहीं इस बार 87 फीसदी भी नहीं हो सकी। खरीद के अंतिम दिन तक किसान अपने धान के तौल के लिए जूझते रहे।

पिछले वर्ष 2021-22 में धान खरीद के लिए प्रशासन ने एक लाख 59 हजार का लक्ष्य दिया था। इस बार 4 हजार एमटी कम, 1 लाख 55 हजार का लक्ष्य मिला था। इसके बाद भी इस बार धान खरीद पिछले बार की तुलना में कम रहा। पिछले बार जहां 93 फीसदी हुई थी। वहीं, इस बार 30,353 किसानों के 86.24 प्रतिशत यानी सिर्फ 1,33,676.85 एमटी धान ही खरीदा गया, जो लक्ष्य की तुलना में लगभग 21 हजार एमटी की खरीदारी कम हुई।

संयुक्त जिला चिकित्सालय में डीएम ने आठ नए डायलिसिस यूनिट का किया शुभारंभ


अम्बेडकर। नगर जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा संयुक्त जिला चिकित्साल में डीसीडीसी फर्म द्वारा आठ नए डायलिसिस यूनिट की स्थापना का शुभारंभ फीता काट कर किया गया। संयुक्त जिला चिकित्सालय में पूर्व में संचालित 10 डायलसिस बेड एवं आठ नए डायलसिस बेड संचालित होने से कुल डायलिसिस बेडो की संख्या 18 हो गई है।15 डायलिसिस बेड सामान्य रोगियों हेतु एवं तीन डायलिसिस बेड एचसीवी/ एचआईवी संक्रमित हेतु आरक्षित है।

जिससे कि प्रतिदिन 45 सामान्य रोगियों एवं 09 विशेष रोगियों की डायलिसिस हेतु निःशुल्क होगी। जिलाधिकारी द्वारा रोगी कोमल निवासी केदार नगर तथा नसरीन बानो निवासी रगड़गंज से जिला चिकित्सालय की सुविधाओं के बारे में वार्ता की गई। मरीजों द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में डायलिसिस हेतु गैर सरकारी संस्था में प्रति बार ₹7000 लगता था। अब यहां हम सभी को निशुल्क सेवा प्रदान हो रही हैं।जिससे हम सबका महीने में लगभग ₹28000 की बचत होती है।

जिलाधिकारी द्वारा डायलिसिस यूनिट के बेहतर संचालन के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं नोडल चिकित्सा अधिकारी मनोज शुक्ला की सराहना की गई। जिलाधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय की अन्य सुविधाओं पर भी खुशी जाहिर की गई तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशा अनुरूप आने वाले मरीजों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए।निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ओमप्रकाश तथा डॉक्टर टीम मौके पर उपस्थित रहे।

अकबरपुर नगर में जल्द जाम से मिलेगा छुटकारा, बाईपास के निर्माण के लिए रजिस्ट्री शुरू


अंबेडकरनगर। नगर क्षेत्र अकबरपुर में बाईपासके निर्माण के लिए रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन अरिऔना गांव के तीन किसानों की भूमि की रजिस्ट्री की गई। उन्हें लगभग 40 लाख रुपये का भुगतान किया गया। इसके साथ ही बाईपास के निर्माण का काम भी प्रारंभ हो जाएगा। अकबरपुर नगर में लगने वाले जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी। क्योंकि जाम दिनों दिन बिकराल रूप धारण करता जा रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि अयोध्या से अकबरपुर होते हुए बसखारी तक निर्माणाधीन फोरलेन के निर्माण के बीच अकबरपुर-अयोध्या मार्ग पर ग्लोबल विजडम के बगल से अकबरपुर नगर बाईपास निकाला गया है। 251 करोड़ की लागत से बनने वाला 12.3 किमी. लंबा व 35 मीटर चौड़ा बाईपास बसखारी मार्ग स्थित एक वर्कशॉप के बगल से निकला है। इस बाईपास के निर्माण से 13 गांवों के 1175 किसान प्रभावित हैं। संभावना व्यक्त की जा रही है कि आने वाले दिनों में रजिस्ट्री के काम में और तेजी आएगी। रजिस्ट्री के साथ ही बाईपास का निर्माण भी प्रारंभ हो जाएगा। इससे अकबरपुर नगर में लगने वाले जाम की समस्या से काफी हद तक लोगों को राहत मिलेगी।

क्षय रोगियों को खोजने का अभियान आज से शुरू


अंबेडकरनगर। क्षय रोगी खोज अभियान 24 फरवरी से शुरू होगा। पांच मार्च तक चलने वाले इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर रोगियों की पहचान करेगी। इसके साथ ही आम लोगों को इससे बचने व पहचाने की जानकारी देगी।

सीएमएस डॉ. ओमप्रकश के अनुसार अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर दोपहर 12 बजे गोष्ठी का आयोजन होगा। इसमें अभियान के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। साथ ही टीम के सदस्यों को अभियान के तौर-तरीकों से अवगत भी कराया जाएगा।

अंबेडकनगर के डीएम सैमुअल पाॅल का तबादला


अंबेडकरनगर । शासन ने प्रदेश के तीन जिलों के जिलाधिकारी का तबादला कर दिया है। जिसमें अंबेडकनगर के जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन का भी नाम शामिल है।सैमुअल पॉल का तबादला एमडी केस्को कानपुर हुआ है। गोरखपुर के नगर आयुक्त अविनाश सिंह को अंबेडकरनगर का जिलाधिकारी बनाया गया है522़। वह 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और जौनपुर के निवासी हैं।

मंगलवार रात संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर और हापुड़ के जिलाधिकारी सहित कई अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव व विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। इसकी सूची बुधवार सुबह जारी की गई है। मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफिसर अनिल पाठक निदेशक सूडा बनाए गए हैं। इसी तरह प्रमुख सचिव के रविंद्र नायक को सचिवालय प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। राजस्व परिषद में सदस्य रजनीश गुप्ता को प्रमुख सचिव राजनीतिक पेंशन की जिम्मेदारी दी गई है। प्रतीक्षारत लीना जोहरी को प्रमुख सचिव आयुष एवं स्टांप रजिस्ट्रेशन का प्रभार सौंपा गया है। आईएएस प्रेरणा शर्मा को जिलाधिकारी हापुड़ नियुक्त किया गया है जबकि आईएएस मेघा रूपम को एसीईओ ग्रेटर नोएडा बनाया गया है।

सांसद रितेश पांडेय के पैदल यात्रा में उमड़ी भीड़, आज टांडा के सलेमपुर में करेंगे संवाद

 

अम्बेडकरनगर। अम्बेडकरनगर से सांसद रितेश पांडेय द्वारा 11 फरवरी से पूरे लोकसभा क्षेत्र में शुरू किया गया पैदल जनसंपर्क यात्रा का आज नौवां दिन है। शनिवार को टांडा विधान सभा क्षेत्र के रामपुर कला से शुरू हुई। इस दौरान भारी संख्या में लोग यात्रा से जुड़कर अभियान में शामिल हुए। जनसंपर्क यात्रा के माध्यम से सांसद रितेश पांडेय लोगों के बीच में जाकर उनके सुख-दुख को सुन रहे हैं और जमीनी मुद्दे को समझ रहे हैं।

सांसद रितेश पांडेय 11 फरवरी से 6 मार्च तक अम्बेडकर नगर जनसम्पर्क अभियान के नाम से पैदल यात्रा शुरू किए हैं। यात्रा के आठवें दिन वह टांडा विधानसभा क्षेत्र के राम पुर बाजार से शुरू करके पकड़ी भोजपुर, प्यारेपुर, नरायनपुर, चन्दौली, दुल्लापुर खेतापुर, सदरपुर हरिनगर, इनामीपुर खासपुर होकर सुलेमपुर तक जाएगी। सलेमपुर में पंहुचकर कर सांसद रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरान यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

इस दौरान सांसद रितेश पांडेय ने कहा कि वह चार साल से इस क्षेत्र के सांसद है और कई जमीनी मुद्दे को संसद में उठा चुके हैं। कोरोना काल में क्षेत्र के सभी लोगों का किसी भी वर्ग का हो सबकी मदद किया गया। उन्होंने कहाकि इस यात्रा में क्षेत्र की जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है और लोग यात्रा में शामिल हो रहे है ।

कानपुर की घटना को लेकर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन


अम्बेडकरनगर । कानपुर देहात के मड़ौली गांव में अतिक्रमण हटाने को लेकर हुए विवाद में मां बेटी की मौत को लेकर कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ने ज्ञापन दिया। जिला उपाध्यक्ष ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया और पूरे मामले में प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग किया।

कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रवीश शुक्ला ने कहाकि कानपुर देहात के मड़ौली में अतिक्रमण हटाने के दौरान गोपाल कृष्ण दीक्षित की पत्नी औऱ बेटी को उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन द्वारा बुलडोजर से पहले उनके छप्पर को उजाड़ दिया। इसके बाद संवेदनशील प्रशासन द्वारा रिहायशी मकान में आग लगाकर मां बेटी को जिल्दा जला दिया।

जिले में अभी भी किराये के भवन में चल रहे हैं 11 आंगनबाड़ी केंद्र, जल्द भवन मिलने की उम्मीद


अम्बेडकरनगर । जिले में किराये के भवन में चल रही 11 आंगनबॉडी केंद्रों को जल्द ही अपना भवन मिल जाएगा। बीते दिनों बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने शासन को 65 आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण का प्रस्ताव भेजा था, जिनमे से 11 को मंजूरी मिल गयी थी, जिसका भवन अब बनकर तैयार हो गया है। आंगनबाड़ी को अपना भवन मिल जाने से करीब 25 हजार आबादी को सरकार की विभिन्न योजनाओं का सुचारु लाभ मिलेगा।

जिले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं व बच्चों को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए 2551 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। इन केंद्रों पर 2,83,000 से अधिक महिलाएं व बच्चे पंजीकृत हैं।आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से महिलाओं व बच्चों को प्रतिमाह पौष्टिक आहर उपलब्ध कराया जाता है। इन आंगनबाड़ी केंद्रों में से केवल 421 आंगनबाड़ी केंद्रों का अपना भवन है। जबकि 2119 आंगनबाड़ी केंद्रों में 29 आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवन में चल रहे है। अन्य पंचायत भवन, परिषदीय स्कूल आदि स्थानों पर चल रहे हैं।

बीते दिनों आंगनबाड़ी केंद्र को भवन का लाभ दिलाने के लिए बीते दिनों विभाग ने 65 केंद्रों की सूची शासन को भेजी थी। इनमें से 11 के निर्माण के लिए शासन ने हरी झंडी दी थी। प्रत्येक के निर्माण के लिए 8.52 लाख रुपये की स्वीकृति मिली। 93,72,000 रुपये की लागत से कार्यदायी संस्था ने अधिकांश का निर्माण पूरा करा दिया है। ऐसे में अब विभाग इसे हैंडओवर की तैयारी में है।

सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों युवक का मिला शव


अबेडकरनगर। भीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत इटवा ग्राम सभा के मजरे तेजापुर से सट्टे ईट भट्टे के पास पहलाद सिंह उम्र 48 वर्ष पुत्र हरिभान सिंह निवासी चिउटीपारा का शव सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई।

मृतक के बेटे राज सिंह ने भीटी थाने में तैनात सिपाही प्रत्यूष सिंह के ऊपर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक के बेटे के अनुसार कल शाम हमारे पिता जी बाजार में शराब की दुकान पर शराब पी रहे थे भीटी थाने में तैनात सिपाही प्रत्युष सिंह साथ में थे जब हमारे पिता जी रात 10 बजे तक घर वापस नहीं आए तो प्रत्युष सिंह के मोबाइल पर फोन कर जानकारी ली तो उन्होंने बताया की आपके पिता जी शराब ज्यादा पी लिए है और मोबाइल तोड़ दिए है और हमारे पिता जी की लाश बरामद हुई।

जिसकी मौखिक शिकायत मेरे द्वारा कोतवाल और सीओ भीटी को दी गई है। फिर हाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खबर लिखते समय फोन पर वार्ता के दौरान भीटी कोतवाल पंडित त्रिपाठी ने बताया परिवार वालो की तरफ से लिखित शिकायत प्राप्त हुई है।