पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आत्मघाती बम विस्फोट में 9 पुलिसकर्मियों की मौत, 13 घायल
#nine_dead_13_injured_in_attack_on_security_forces_in_balochistan
पाकिस्तान एक बार फिर आत्मघाती हमले से थर्रा उठा है।बलूचिस्तान प्रांत में सोमवार को भीषण आत्मघाती हमला हुआ। इस हमले में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है और 13 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।यह विस्फोट बोलन जिले में बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी के ट्रक के पास हुआ।
ट्रिब्यून डॉट कॉम की रिपोर्ट में स्थानीय अधिकारियों के हवाले से कहा गया कि विस्फोट क्वेटा-सिबी हाइवे पर काम्बरी ब्रिज पर हुआ। बोलन के पुलिस अधीक्षक महमूद नोतिजाई ने 9 पुलिसकर्मियों के मौत की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा कि यह विस्फोट काब्री पुल पर हुआ है। प्रारंभिक जांच से खुलासा हुआ है कि यह एक आत्मघाती हमला था। हालांकि अभी तक इस विस्फोट के ठीक-ठीक कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है।
बताया जा रहा है कि मारे गए सभी जवाब बलूचिस्तान पुलिस के थे। पुलिस ने बताया कि हमलावर ने सुरक्षा बलों के एक वाहन पर यह हमला किया था। बताया जा रहा है कि ये सुरक्षाकर्मी सिबी मेला से लौट रहे थे जहां रास्ते में उन्हें आत्मघाती हमलावर ने भीषण हमला करके उड़ा दिया।विस्फोट की तीव्रता के कारण ट्रक पलट गया।
अभी तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।पुलिस ने बम विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले पिछले सप्ताह दो अलग-अलग हमलों में 6 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें दो सुरक्षाकर्मी थे। इस हमले में कोयले की खदान में काम करने वाले 3 लोग घायल भी हो गए थे। इस हमले के बाद हमलावर फरार हो गए थे।
Mar 06 2023, 16:51