कांग्रेस का आप पर पोस्टर वार, सिसोदिया-सत्येंद्र जैन को बताया भ्रष्टाचारी
#congress_puts_up_posters_over_manish_sisodia_satyendar_jain
एक तरफ 9 विपक्षी दलों के नेताओं ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर केन्द्रीय जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ कांग्रेस ने जेल में बंद आप नेता सिसोदिया और सतेन्द्र जैन को भ्रष्टाचारी करार दिया है। दरअसल, दिल्ली कांग्रेस ने एआईसीसी और दिल्ली कांग्रेस कार्यालय के बाहर पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर के जरिये मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को भ्रष्टाचारी बताया गया है।
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही ना केवल बीजेपी बल्कि कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। अब कांग्रेस ने पोस्टर शेयर करते हुए एक बार फिर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के बहाने आम पर सीधा हमला बोला है।कांग्रेस कार्यलयों के बाहर लगे पोस्टर में दिल्ली सरकार के पूर्व और पूर्व उपमुख्यमंत्री को सलाखों के बीच खड़ा हुआ दिखाया गया है। साथ ही इस पोस्टर पर एक नारा "जो भ्रष्टाचारी है, वही देशद्रोही है" लिखा हुआ भी नजर आ रहा है।
इन नेताओं ने लिखी चिट्ठी
इससे पहले दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, बीआरएस के चंद्रशेखर राव, तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राजद से तेजस्वी यादव, जेकेएनसी से फारुक अब्दुल्ला, एनसीपी से शरद पवार, महाराष्ट के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी थी।चिट्ठी में लिखा गया है कि जिस तरह से विपक्ष के नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है, उन कार्रवाई से लगता है कि हम एक लोकतंत्र से तानाशाही में तब्दील हो रहे हैं।
26 फरवरी को हुई सिसोदिया की गिरफ्तारी
दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में 26 फरवरी को CBI ने मनीष सिसोदिया को 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। 27 फरवरी को सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया था। 4 मार्च को सिसोदिया की रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से कोर्ट ने उन्हें और 2 दिन की रिमांड पर भेज दिया।वहीं कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेन-देन के एक मामले में सत्येंद्र जैन को ईडी ने 2022 में गिरफ्तार किया था।
Mar 06 2023, 14:17