मौनी बाबा की याद में सम्मान समारोह एवं सतं समागम
आजमगढ़। फूलपुर तहसील के निर्मल आश्रम अंबारी में सन्त शिरोमणि श्रीश्री 1008 ब्रम्हलीन मौनी बाबा राम लाल दास जी महाराज की याद में सम्मान समारोह एवं संत समागम का आयोजन किया गया। इस दौरान सम्मान समारोह में जिले के विद्वत समाज और समाजसेवियों को देवज्ञ दुर्वासा मंडल मुन्ना बाबा के द्वारा सम्मानित किया गया। सन्त समागम में सन्त बचन सुनकर लोग भक्तिभाव से ओतप्रोत हो गए।
आयोजक दैवज्ञ दुर्वासा मंडल मुन्ना बाबा ने कहा कि पूर्वांचल के विद्वत समाज एवं समाज सेवियों को सम्मानित करते हुए कहा कि सन्त शिरोमणि श्री श्री 1008 ब्रम्हलीन मौनी बाबा राम लाल दास जी महाराज जी के आशीर्वाद और उनकी प्रेरणा से किया जा रहा है। जहाँ इन लोगों का सम्मान होता है , ज्ञान और सम्पदा की कोई कमी नही रहती है।
श्री 1008 श्री महंत रामकृष्ण दास जी ने कहा कि जहाँ ब्राम्हण और सन्त का सम्मान होता है , वहाँ सभी देवी और देवता नाचने लगते हैं । संस्कृति महाविद्यालय आजमगढ़ के प्राचार्य बीरेंद्र मिश्रा ने सभी सन्तो और ब्राम्हणों का सम्मान करते हुए कहा कि सन्त और ब्राम्हण का मिलन जहाँ होता है ,वहां की धरती धन्य हो जाती है । कवियत्री आराधना शुक्ला ने अपनी कबिता के माध्यम से सन्त एवं ब्राम्हण का बखान किया ।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा ,डेंटल कालेज इटौरा के चेयरमैन डॉ कृष्णमोहन त्रिपाठी ,मुख्य अभियंता अनिल नारायण सिंह , मानस विदुषी अयोध्या की शैलप्रिया ,अभया महिला सेवा संस्थान की सचिव अनामिका सिंह , कवि एवं पत्रकार प्रभुनारायण पाण्डेय प्रेमी ,संस्कृति महाविद्यालय पुनर्जी के प्राचार्य श्रीकांत पाण्डेय ,राष्ट्रीय मानवाधिकार के राष्ट्रीय सचिव डॉ राजेश त्रिपाठी ,पूर्व जिला न्यायाधीश जनार्दन त्रिपाठी , बाबा बालक दास पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के जन संचार विभागाध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने सम्बोधित किया । इस अवसर पर लल्लन तिवारी , धरणीधर पाण्डेय , रमाशंकर चतुर्वेदी , कृष्ण कुमार उपाध्याय , पारश नाथ पाण्डेय , सर्वेश्वर पाण्डेय , राकेश पाण्डेय ,आशुतोष ,अभिषेक डॉ सुरेश यादव ,दारा सिंह यादव आदि लोग रहे । अध्यक्षता रामकृष्ण दास एवं प्रभुनाथ पाण्डेय प्रेमी ने किया।
Mar 06 2023, 10:41