शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश में लॉन्च की ऐसी योजना जिसमें महिलाओं को मिलेंगे रुपए
डेस्क: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद जताई जा रही है। यह चुनाव अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण हैं। इनके परिणाम केवल राज्य में ही नहीं बल्कि समस्त उत्तर भारत में अपना प्रभाव डालेंगे। इसी कारण से बीजेपी और कांग्रेस चुनावों से पहले ही चुनावी मोड में आ चुकी हैं। इसी क्रम में सीएम शिवराज सिंह ने अपने जन्मदिन पर बड़ा चुनावी दांव चला है। उन्होंने चुनावों से पहले आधी आबादी को अपने पक्ष में करने के लिए सीएम लाडली बहन योजना लॉन्च की है।
सीएम लाड़ली बहना योजना में कमजोर वर्ग की महिलाओं को आर्थिक मदद के रूप में हर महीने हजारों रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले महिला वोटरों को साधने के लिए शिवराज सिंह चौहान का यह मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घोषणा की शुरुआत भोपाल के जंबूरी मैदान से की, जहां प्रदेशभर से लाखों महिलाएं इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी। इस योजना के जरिए कमजोर और वंचित वर्ग की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और स्वयं सहायता के लिए हजार रुपए हर महीने दिए जाएंगे।
इस योजना के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नजर उन महिला वोटरों पर है जिनके परिवार की आमदनी ढाई लाख से कम है या जिनके परिवार में 5 एकड़ से कम जमीन है उन्हें इस योजना के तहत 1000 हर महीना मिलना है। मध्यप्रदेश में तकरीबन 5 करोड 40 लाख वोटर है, जिनमें से 2 करोड़ 60 लाख महिला वोटर है। इनमें से पात्र महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। बता दें कि इससे पहले भी शिवराज सिंह चौहान लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना जैसी योजनाएं शुरू करके मध्यप्रदेश में लाड़लियों के मामा के तौर पर पहचान बना चुके हैं। ऐसे में इस योजना से सियासी फायदे की उम्मीद बीजेपी को दिखाई दे रही है।
किन्हे मिलेगा योजना का लाभ?
जिनकी सलाना आय ढाई लाख रुपये से कम हो।
जो केंद्र या राज्य सरकार की किसी योजना से 1000 रुपये से ज्यादा प्रतिमाह न ले रही हो।
परिवार में 5 एकड़ से ज्यादा की कृषि भूमि न हो।
परिवार से आयकर दाता न हो।
23 साल से 60 साल की उम्र के बीच की विवाहिता।
इसके अलावा तलाकशुदा विधवा परित्यक्ता पात्र महिलाएं इस योजना ला लाभ ले सकेंगी।
जिनका परिवार सरकारी नौकरी में न हो।
जिनके परिवार में ट्रैक्टर चार पहिया वाहन न हो।
परिवार में पूर्व या वर्तमान सांसद विधायक ने हो।
जिनके परिवार का कोई सदस्य स्थानीय निकायों में निर्वाचित जनप्रतिनिधि पंच एवं उपसरपंच को छोड़कर न हो।
कितना होगा खर्च इस योजना में?
सीएम लाडली बहना योजना के लिए सरकार के महिला बाल विकास विभाग ने 2023-24 के बजट में 8 हजार करोड़ का प्रावधान किया है,वहीं सरकार अगले पांच साल में 61890 करोड़ रुपये खर्च का आंकलन कर रही है।
Mar 06 2023, 10:04