डॉक्टर की बेटी को हुक्काबार में ले जाकर किया दुष्कर्म, विरोध करने पर दांतों से काटा


उत्तर प्रदेश के कानपुर में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आयी है। कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में युवक ने कानपुर देहात में तैनात डॉक्टर दंपती की नाबालिग बेटी को हुक्काबार में ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद सुनसान जगह ले गया। वहां आरोपी के दोस्तों ने भी दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर उसे काटकर जख्मी कर दिया।

पिता ने तीन नामजद समेत आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि 16 वर्षीय बेटी के इंस्टाग्राम में जुड़े इलाके के विनय ठाकुर ने शुक्रवार को कर्रही स्थित एमजी कैफे (हुक्का बार) में बुलाया।

इसके बाद जबरदस्ती हुक्का पिलाया और कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद दुष्कर्म किया। कुछ देर बाद उसे सुनसान जगह पर ले गया, जहां विनय के दोस्तों अजय, अमन सेंगर व पांच अज्ञात युवकों ने भी दुष्कर्म का प्रयास किया।

उसे दांतों से काटा। घर पहुंची बेटी ने पिता को आपबीती बताई। पिता के अनुसार विनय ने बेटी का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा, दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, मारपीट, धमकी समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

अयोध्या में मस्जिद निर्माण को मंजूरी, नक्शा पास

उत्तर प्रदेश के अयोध्या विकास प्राधिकरण ने बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि के फैसले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को प्रदान कि गई भूमि पर मस्जिद निर्माण के लिए अंतिम मंजूरी दे दी है। अयोध्या में एक मस्जिद का निर्माण, जो शीर्ष अदालत के फैसले के अनुसार होना है। पिछले दो वर्षों से नक्शा पास ना होने कि वजह से रुका हुआ था। 

उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा गठित अयोध्या मस्जिद ट्रस्ट - इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने वर्ष 2021 में अयोध्या विकास प्राधिकरण में नक्शा जमा किए थे। सुप्रीम कोर्ट ने अपने 09 नवंबर 2019 के फैसले में अयोध्या अधिनियम 1993 के तहत अधिग्रहित क्षेत्र में या अयोध्या में किसी भी उपयुक्त प्रमुख स्थान पर उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ उपयुक्त भूमि आवंटित करने का आदेश दिया था। 

सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के क्रम में अयोध्या प्रशासन ने अयोध्या शहर से लगभग 25 किमी दूर सोहावल तहसील के ग्राम धनीपुर में उक्त पांच एकड़ भूमि आवंटित की थी। अयोध्या के डिवीजनल कमिश्नर और अयोध्या विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष गौरव दयाल के अनुसार बोर्ड की बैठक में अयोध्या मस्जिद की परियोजना को मंजूरी दे दी गई है। कुछ विभागीय औपचारिकताओं के बाद स्वीकृत नक्शा इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन को सौंप दिया जाएगा

यूपी के 13 जिलों में अग्निवीरों की भर्ती प्रकिया प्रारंभ, 15 मार्च तक चलेंगे रजिस्ट्रेशन

लखनऊ । फौज में जाकर देश की सेवा करने का सपना देने वाले युवाओं के लिए बहुत अच्छी खबर है। क्योंकि अब उन्हे भारतीय सेना में जाने का सुनवरा अवसर है। मेरठ सहित पश्चिमी यूपी के 13 जिलों में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण ऑनलाइन पंजीयन है। जो शुरू हो चुका है। युवा 15 मार्च तक ऑनलाइन अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए पंजीयन करा सकते हैं। ध्यान रहे कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थी ही भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन सकेंगे।ऑनलाइन पंजीकरण 15 मार्च तक चलेंगे। मेरठ कार्यालय के अंतर्गत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिले आते हैं। सीईई यानी कामन एंट्रेंस एग्जाम 17 अप्रैल से शुरू होंगे। मेरठ भर्ती कार्यालय के अंतर्गत मेरठ जिले के अलावा हापुड़, गाजियाबाद, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बिजनोर, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर जिलों के युवाओं को ऑनलाइन पंजीकरण कराना है।अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने के साथ ही शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा करना है। प्रवेश परीक्षा के लिए शुल्क 500 रुपए निर्धारित है लेकिन अभ्यर्थियों को केवल 250 रुपए ही जमा करने हैं। आनलाइन आवेदन फार्म में अभ्यर्थियों को आधार नंबर देना अनिवार्य है। आधार कार्ड सीईई और इसके बाद सेना भर्ती रैली में लेकर आना अनिवार्य है।

अभ्यर्थियों के लिए यह बेहद जरूरी है कि अग्निवीर भर्ती के तहत ऑनलाइन पंजीकरण कराने के पूर्व सेना भर्ती की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर विस्तृत दिशा-निर्देश जरूर पढ़ लें। इस वर्ष कक्षा 10वीं और 12वी की परीक्षा दे रहे विद्यार्थी भी पंजीकरण कर सकते हैं।गर फार्म भरने में परेशानी है। भरे गए फार्म में कुछ गलती हो गई है तो खुद ठीक करें या साइबर कैफे की मदद लें। ऐसा नहीं हो रहा तो सीधे मेरठ के सेना भर्ती कार्यालय में आकर हेल्प लें। यहां हेल्प डेस्क बनाई गई है। ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन फार्म भरने में किसी भी तरह की मदद के लिए सेना भर्ती कार्यालय मेरठ में हर कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक युवा संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही मेरठ कार्यालय को 0121-2990116 नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।

इन जिलों में होगी ऑनलाइन परीक्षा

मेरठ सेना भर्ती कार्यालय मेरठ के अंतर्गत है 13 जिले 17 अप्रैल से सीईई। मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बिजनोर, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर के युवा आवेदन कर सकते हैं।मेरठ सहित 5 जिलों में सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा होगी। इन पांचों जिलों में परीक्षा के लिए अलग-अलग केंद्र बनाए जाएंगे। जिनकी जानकारी अभ्यर्थी को उसके एग्जाम एडमिट कार्ड में मिलेगी।भारतीय सेना की ओर से सत्र 2023-24 के लिए अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में पहली बार डिजिलॉकर से अभ्यर्थियों के कागजातों की जांच की जाएगी। यदि कोई अभ्यर्थी फर्जीवाड़ा करने की कोशिश करेगा तो आवेदन सत्यापन के बाद तुरंत रिजेक्ट हो जाएगा। इसलिए जरूरी है कि अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुद भरे। साइबर कैफे से भी भरवा रहे हैं तो सामने भरवाएं। ईमेल आईडी और उसका पासवर्ड ध्यान से सुरक्षित रखें। भर्ती रैली के पंजीकरण से लेकर नियुक्ति तक उसी ईमेल आईडी पर सारी जानकारी आएगी। यदि किसी कारण पासवर्ड भूल जाएं या मिसिंग हो जाए तो उसे बदल लें या सेना भर्ती कार्यालय मेरठ से बदलवा लें।

परीक्षा पाठयक्रम में कुछ बदलाव नहीं

जानकारी के लिए बता दें कि बदले पैटर्न में इस बार पहले लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की मेरिट बनेगी और उन्हें ही भर्ती रैली में शामिल किया जाएगा। भर्ती रैली में दौड़ से लेकर मेडिकल व अन्य गतिविधियां पहले की ही तरह सामान्य चलेंगी। लिखित परीक्षा के पाठ्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पद के अनुसार सभी पाठ्यक्रम पहले की तरह ही हैं। परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर पर होगी।अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में विभिन्न पदों में भर्ती के लिए बोनस अंक भी निर्धारित किए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को 20 अंक, राष्ट्रीय को 15 अंक और अंतर विश्वविद्यालय स्तर के खिलाड़ियों के लिए 10 अंक है। एनसीसी बी-सर्टिफिकेट वाले अभ्यर्थी को 10 अंक, सी-सर्टिफिकेट के 20 अंक और सी-सर्टिफिकेट के साथ गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने पर 25 बोनस अंक मिलेंगे। इसी तरह आइटी कोर्स, आइटीआइ के लिए भी 15 अंक से 50 अंक तक के बोनस हैं। इस वर्ष 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी भी फार्म भर सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती

अग्निवीर जनरल ड्यूटी : 10वीं पास

अग्निवीर टेक्निकल : 12वीं पास, विज्ञान वर्ग

अग्निवीर क्लर्क-स्टोर कीपर टेक्निकल : 12वीं पास, तीनों वर्ग

अग्निवीर ट्रेड्यमैन : 10वीं पास

अग्निवीर ट्रेड्समैन : आठवीं पास

बरसाना में लट्ठमार होली आज खेली जाएगी

उत्तर प्रदेश के मथुरा में राधा रानी की नगरी बरसाना में आज लट्ठमार होली खेली जाएगी। इस होली को देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं। आज नंद गांव के युवक बरसाना आएंगे। यहां की महिला, जिन्हें हुरियारिन कहते हैं, लाठियों से उन्हें भगाएंगी। पुरुषों को मजाकिया अंदाज में पीटती हैं। युवक इस लाठी से बचने का प्रयास करते हैं। अगर वे पकड़े जाते हैं, तो उन्हें महिलाओं की वेशभूषा में नृत्य कराया जाता है। इस तरह से लट्ठमार होली मनाई जाती है। इस दिन महिलाओं और पुरुषों के बीच गीत और संगीत की प्रतियोगिताएं भी होती हैं।

*विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट ने मनाया रोटी बैंक का पहला वर्षगांठ*

मीरजापुर। पिछले वर्ष फरवरी माह से अब तक निरतंर हर रविवार मण्डलीय चिकित्साय, महिला चिकित्सालय में रोटी बैंक के सेवादारो ने एक निश्चित समय के अंतर्गत मरीजो एवं उनके परिजनों तक माता अन्नपूर्णा के प्रसाद स्वरूप रोटी सब्ज़ी, खिचड़ी सहित बिस्किट वितरण करने का निःस्वार्थ सेवा की है।

 सेवा का भाव यही प्रकट करता है कि हम इंसान अगर अपने माध्यम से किसी जरूरतमंद के काम आए तो ईश्वर की कृपा से मौका मिलता है। हम तो एक इंसान है करने और करवाने वाले तो विधाता होते है। 

रविवार को राजापुर गांव में स्लम बच्चो के बीच पहुंच केक बच्चों से कटवाकर उनको मिठाई, बिस्किट, टॉफी, चिप्स एवं कॉपी और पेंसिल कीट दिया गया। उसके बाद पुनः रात्रि में 53 वां रविवार भोजन वितरण करके रोटी बैंक टीम ने अपने वार्षिक उत्सव कार्यक्रम को सम्पन किया और संकल्प लिया कि आगे भी आप सभी के सहयोग और मार्गदर्शन से यह सेवा और भी बेहतर तरीके से किया जाएगा।

 विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट रक्तदान के क्षेत्र में अभी तक मीरजापुर ब्लड डोनर क्लब के 250 सक्रिय सदस्यों के साथ रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करती रही है, अब आगे की सेवा में और भी इजाफा करते हुए सबसे महत्वपूर्ण सेवा रक्तदान की सेवा रहेगा उसके साथ ही साथ भोजन वितरण, चिकित्सा के क्षेत्र में, पर्यावरण, पर्यटन, शिक्षा अनेकों ऐसे बहुत से क्षेत्र में अपने ट्रस्ट परिवार के साथ मिलके समाजहित में कार्य करेगी।

इस मौके पर विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णानन्द हैहयवंशी, उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार, सचिव अभिषेक साहू, मोहित कसेरा, विनय ऊमर, अमन सेठ, अक्षत गुप्ता, हर्षित वर्मा, आदित्य बरनवाल, अमोल सिंह, शशांक गुप्ता, आशीष कसेरा आदि सेवादार उपस्थित रहे।

*अनवरत ग्रीन गुरु ने किया पौध रोपण*

मीरजापुर। नमामि गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला पर्यावरणीय समिति सदस्य तथा खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन, ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक, सचिव अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु द्वारा 1 जुलाई 2015 से अनवरत प्रतिदिन किये जा रहे ।

पौध रोपण के 2800 वें दिन के क्रम में शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा, मीरजापुर के परिसर में बोर्ड परीक्षा में प्रथम पाली की ड्यूटी करने के पश्चात पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। 

2800 वें दिन लगातार पौध रोपण के दिन ग्रीन गुरु ने स्वयं से तैयार किया हुआ आम्रपाली आम, तेजपत्ता व आड़ू के पौध का रोपण किया। इस अवसर पर ग्रीन गुरु ने आचार्य राम चन्द्र शुक्ल पार्क बरौधा, कचार में गुड़हल, फाइकस व पेडेलेन्थस के पौध का रोपण किया।

हलिया क्षेत्र के कई गांवों में बिक रहा अबैध शराब, शराबी मचा रहे उत्पात

मीरजापुर। जिले के हलिया क्षेत्र के दर्जनों गांवों में अवैध रुप से मध्यप्रदेश निर्मित देशी शराब की बिक्री के साथ अबैध रुप से शराब बनाकर गांवों में कम दामों पर शराब बेचने का धंधा जोरों पर चल रहा है।

गांवों में शराब की बिक्री होने पर युवा नशे की लत में आ रहे हैं। अबैध शराब की बिक्री के चलते लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। लोग शराब पीकर चट्टी चौराहों पर अश्लील शब्दों का प्रयोग भी कर रहे हैं।

क्षेत्र में सम्मानित व्यक्तियों का गुजरना दूभर हो गया है चट्टी चौराहों पर राहगीरों को शराब पीकर लोग अश्लील शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं स्थानीय पुलिस के साथ आबकारी विभाग अंकुश नहीं लगा पा रहा है।

थाना क्षेत्र के कुशियरा, मतवार, नदना, सोनगढा, राजपुर, सुखडा, सिकटा, बरी, हथेडा, अहुगी कला, अहुगी खुर्द सहित, उमरिया, बेलाही, परसिया, बैधा, गोरगी, देवरी आदि गांव में कुछ तो अपने घर भट्टी बनाकर अबैध शराब उतारकर बिना डिग्री की शराब बेच रहे।

वहीं कुछ मध्य प्रदेश से सस्ती शराब ले आकर अपने घरों पर बेचने का काम कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी महकमे की मिलीभगत से अबैध शराब का कारोबार फलता फूलता दिख रहा है वही सम्मानित व्यक्तियों का सड़क से गुजर ना भारी पड़ रहा है जिस पर स्थानीय पुलिस ध्यान नहीं दे रही है। बीते कुछ दिनों पुर्व राजपुर गांव में तीन किशोरों की शराब का सेवन करने से हालत बिगड़ने पर परिजन आनन फानन उपचार के लिए स्थानीय स्तर पर लेकर गये थे।

कार सवारों ने यात्रियों के साथ की लूटपाट और मारपीट , तहरीर पुलिस को दी

 अमृतपुर /फर्रुखाबाद l सोमवार को रूपापुर से तीन यात्री कार में बैठ गए और सामान सीट के नीचे रख दिया कार में पहले से सवार यात्रियों के साथ धक्का-मुक्की और बगैर सामान लिए मारपीट कर नीचे उतार दिया l

पीड़ित 112 पुलिस को सूचना दी पुलिस के आने तक कार सवार मौके से फरार हो गए पीड़ित ने राजेपुर थाना पुलिस को तहरीर दी है l क्षमा चौहान पति विजेंद्र चौहान व अजय पुत्र अरविंद व शकुंतला पति घनश्याम सिंह यह तीनों यात्री रूपापुर से एक इको कार में बैठे थे ।

इको कार में पहले से सवार 3 यात्री मे दो मुस्लिम महिलाएं सवार थी । पहले से सवार महिलाएं व अन्य पुरुष आपस में इको कार में झगड़ने लगे उसके बाद पीड़ित क्षमा ने उनसे कहा कि मुझे मेरा बैग देखने दो जो सीट के नीचे रखा है पहले से सवार सभी ने उनको बैग नहीं देखने दी।

उसी को देखते हुए पीड़ित ने कहा कि गाड़ी रोक दो लेकिन कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी तब तक कार निबिया के निकट पहुंच गई थी l ईको कार में पहले से सवार लोग जो मुस्लिम महिलाओं से मिलकर उनके साथ धक्का-मुक्की कर उन्हें गाड़ी से नीचे उतार दिया और मारपीट की ,तब पीड़ित क्षमा ने 112 पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने जांच की तो वह लोग मौके पर नहीं मिले।

तब जाकर पता चला कि पीड़ित तीनों लोग राजेपुर थाने पहुंच गए l 112 पुलिस ने भी राजेपुर थानाध्यक्ष को सूचना के बारे में अवगत कराया । पीड़ित ने राजेपुर थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश को तहरीर देकर जांच कर कार्यवाही की मांग की और लिखित में तहरीर भी दी। राजेपुर थानाध्यक्ष ने बताया है कि तहरीर मिली है तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।

उमेश पाल और सिपाही संदीप निषाद की हत्या में शामिल अरबाज को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के धूमनगंज में उमेश पाल और सिपाही संदीप निषाद की हत्या में शामिल अरबाज को सोमवार को एनकाउंटर में मार गिराया गया। शूटरों ने जिस क्रेटा गाड़ी से उमेश पाल पर हमला किया था, वह गाड़ी अरबाज ही चला रहा था। चकिया क्षेत्र में हमले में प्रयुक्त क्रेटा कार बरामद होने के बाद इंजन और चेचिस नंबर से पुलिस आरोपी अरबाज तक पहुंच गई। 

सोमवार की दोपहर पीपल गांव क्षेत्र में अरबाज के होने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की पुलिस को देखकर अरबाज ने फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में अरमान को ढेर कर दिया गया। मुठभेड़ में धूमनगंज इंस्पेक्टर के दाहिने हाथ में भी गोली लगी है

एक्सिस बैंक के डिप्टी मैनेजर ने ट्रेन से कटकर मौत

फर्रुखाबाद l गृह कलह के चलते मैनपुरी जनपद के थाना बेवर निवासी एक्सिस बैंक के डिप्टी मैनेजर ने पितोरा क्रॉसिंग के पास ट्रेन से कटकर मौत हो गईI सूचना पर पहुंची आरपीएफ व स्थानीय पुलिस ने जांच की। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

सीमावर्ती जनपद मैनपुरी के कस्बा बेवर निवासी रामनरेश का पुत्र अनूप कुमार कायमगंज ट्रांसपोर्ट चौराहे पर स्थित एक्सिस बैंक में डिप्टी मैनेजर के पद पर तैनात था।वह क्षेत्र के ही गांव शिवरई बरियार में आशू कुमार के घर में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था l

घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि अनूप कुमार काफी दिनों से मानसिक तनाव में चल रहा था इसी कारण आज उसके परिजन भी समझाने के लिए बेवर से कायमगंज आ रहे थे लेकिन उनके आने से पहले ही अनूप कुमार ने कायमगंज स्टेशन से पूरब की तरफ पितोरा क्रॉसिंग के पास ट्रेन से कटकर जान दे दी। घटनास्थल के पास में ही बाइक खड़ी मिली l

घटना की जानकारी ट्रेन के पायलट द्वारा स्टेशन मास्टर को दी गई जिस पर मौके पर आरपीएफ व स्थानीय पुलिस पहुंची और मृतक के जेब से मिले कागजातों के सहारे उसकी शिनाख्त हो पाई l पुलिस ने मृतक के परिजनों के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पूछताछ के बाद सब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l