श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुथालिक के बिगड़े बोल, कहा-पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगेने वालों को चप्पलों से पीटो
#karnataka_shri_ram_sena_chief_pramod_muthalik_controversial_statement
कर्नाटक में अक्सर विवादों से घिरी रहने वाली श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुथालिक ने एक बार फिर विवादस्पद बयान दिया है।इस बार मुथालिक ने बीजेपी नेताओं को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले मुथालिक ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगने वाले भाजपा नेताओं को चप्पल से मारना चाहिए।
बता दें कि इस साल कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा ने अपने चुनाव प्रचार अभियान को तेज करना शुरू कर दिया है। इस बीच भाजपा के चुनाव प्रचार को लेकर श्री राम सेना के चीफ मुतालिक ने कहा कि अगर भाजपा नेता डोर-टू-डोर प्रचार के दौरान मोदी का नाम लेते हैं तो ऐसे नेताओं को चप्पलों से पीटें। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, श्री राम सेना के चीफ प्रमोद मुतालिक ने कहा, वो नालायक हैं। ये बेकार लोग पीएम मोदी का नाम लेते हैं, लेकिन वो अपने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को नहीं समझेंगे।
पीएम मोदी के नाम और तस्वीर के इस्तेमाल के बिना बोट मांगने की चुनौती
हिंदू सेना प्रमुख मुथालिक ने कथित तौर पर बीजेपी नेताओं को पीएम मोदी के नाम और तस्वीर का इस्तेमाल किए बिना वोटर्स को लुभाने की कोशिश करने की चुनौती भी दी है। मुथालिक ने कहा, इस बार आप बिना पीएम मोदी का नाम लिए वोट मांगे। पैम्फलेट और बैनर पर मोदी की तस्वीर नहीं होनी चाहिए। वोटर्स से कहें कि आपने विकास किया है, आपने गायों को बचाया है और आपने हिंदुत्व के लिए काम किया है। अपनी छाती पीट-पीटकर शान से वोट मांगने की कोशिश कीजिए कि आपने इतना काम किया।
लव जिहाद का बदला लेने के लिए हिंदू युवकों को ललकारा था
श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुथालिक पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। अभी पिछले महीनें मुथालिक ने लव जिहाद का बदला लेने के लिए हिंदू युवकों को मुस्लिम लड़कियों को फंसाने के लिए खुलेआम ललकारा था। मुथालिक ने कहा था कि कि लड़कियों को फुसलाना हम भी जानते हैं, मैं खुद नहीं। मैं यहां युवाओं को आमंत्रित करना चाहता हूं। अगर अगर एक हिंदू लड़की को गंवाते देते हैं, तो हमें दस मुस्लिम लड़कियों को फंसाना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं, तो श्री राम सेना आपकी जिम्मेदारी लेगी और हर तरह की सुरक्षा और रोजगार देगी।








Mar 04 2023, 15:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
16.6k