*गुरुवार से पुनः सुचारू रूप से बहाल की गई अस्पतालों में ओपीडी सेवा, लगातार उठ रही है मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग*
देवघर-आईएमए और झासा के निर्णय के अनुसार गढ़वा जिला के सीएस और डीएस से किए गए अभद्रता को लेकर राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में बीते बुधवार को ओपीडी सेवा बंद रखा गया था।कीन्तु पुनःगुरुवार से सभी अस्पतालों में ओपीडी सहित अन्य सभी सेवाओं को लागू कर दिया गया है।बुधवार को ओपीडी बंद रहने के कारण गुरुवार को अस्पताल परिसर में मरीजों की अच्छी भीड़ दिखी।
कुछ ऐसा ही नज़ारा देवघर सदर अस्पताल में भी देखने को मिला।वहीं कुछ मरीजों को ओपीडी सेवा बुधवार को बंद रहने के कारण परेशानी जरूर हुई थी किंतु इस वंदी के बावजूद इमरजेंसी सेवा सीएस डॉ युगल किशोर चौधरी और डीएस डॉ प्रभात रंजन के नेतृत्व में जारी रहा।जिससे इमरजेंसी पेसेंटो को कोई दिक्कत नहीं हुई।
बताते चलें कि बहुत दिनों से आईएमए और झासा के द्वारा मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग की जा रही है।वहीं इस सम्बंध में देवघर के डीएस डॉ प्रभात रंजन ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो गया है इसे झारखण्ड में भी अविलंब लागू किया जाए।
Mar 04 2023, 15:42