ब्रेकिंग : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आर के मिशन के कार्यक्रम में देवघर पहुंचे, सांसद डॉ निशिकांत दुबे के घर जाकर उनके माता-पिता सेभी मिले


Image 2Image 3

देवघर : गृह मंत्री अमित शाह आर के मिशन के कार्यक्रम से निकलने के बाद सीधे गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के आवास शिवधाम पहुंचे. यहां गृह मंत्री ने सांसद डॉ निशिकांत के पिता राधेश्याम दुबे और वीणा दुबे से मुलाकात कर काफी देर तक बातचीत की. 

इस दौरान सांसद के आग्रह पर गृह मंत्री ने चाय और नाश्ता भी किया. चाय पर चर्चा के दौरान सांसद ने गृहमंत्री को देवघर व आसपास के इलाकों में आध्यात्मिक स्थल व स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी कई इतिहास से अवगत कराया. 

गृह मंत्री ने सांसद के आवास में नाश्ते में बीकानेर स्वीट्स का समोसा व टिकिया चाट का सेवन किया.

*गुरुवार से पुनः सुचारू रूप से बहाल की गई अस्पतालों में ओपीडी सेवा, लगातार उठ रही है मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग*

Image 2Image 3

देवघर-आईएमए और झासा के निर्णय के अनुसार गढ़वा जिला के सीएस और डीएस से किए गए अभद्रता को लेकर राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में बीते बुधवार को ओपीडी सेवा बंद रखा गया था।कीन्तु पुनःगुरुवार से सभी अस्पतालों में ओपीडी सहित अन्य सभी सेवाओं को लागू कर दिया गया है।बुधवार को ओपीडी बंद रहने के कारण गुरुवार को अस्पताल परिसर में मरीजों की अच्छी भीड़ दिखी।

कुछ ऐसा ही नज़ारा देवघर सदर अस्पताल में भी देखने को मिला।वहीं कुछ मरीजों को ओपीडी सेवा बुधवार को बंद रहने के कारण परेशानी जरूर हुई थी किंतु इस वंदी के बावजूद इमरजेंसी सेवा सीएस डॉ युगल किशोर चौधरी और डीएस डॉ प्रभात रंजन के नेतृत्व में जारी रहा।जिससे इमरजेंसी पेसेंटो को कोई दिक्कत नहीं हुई।

बताते चलें कि बहुत दिनों से आईएमए और झासा के द्वारा मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग की जा रही है।वहीं इस सम्बंध में देवघर के डीएस डॉ प्रभात रंजन ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो गया है इसे झारखण्ड में भी अविलंब लागू किया जाए।

गढ़वा:राजनेता के द्वारा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन और उपाधीक्षक के साथ बदतमीजी मामले में आज सभी निजी और सरकारी अस्पताल की सेवाएं रहेगी बंद

Image 2Image 3

देवघर:- गढ़वा के सदर अस्पताल में एक राजनेता के द्वारा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन और अस्पताल उपाधीक्षक के साथ बदतमीजी करने का मामला को लेकर आज झासा और आईएमए की संयुक्त आवाहन के बाद झारखंड के सभी निजी और सरकारी अस्पताल की सेवाएं बंद रहेंगे।

वही इमरजेंसी सेवा सभी अस्पतालों में बहाल है बताते चलें कि बीते कुछ गढ़वा के सदर अस्पताल में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक और सिविल सर्जन के साथ बदसलूकी का मामला प्रकाश में आया था जिसके बाद लगातार आईएमए और झासा के द्वारा इसका कड़ा विरोध किया जा रहा है।

वही आज राज्य भर के सभी अस्पताल की ओपीडी सेवा पूरी तरह से बंद है हालांकि इमरजेंसी सेवाएं पूरी तरह से बहाल कर दी गई है।

देवघर: जमीन कब्जा के नियत से फायरिंग करने वाले अपराधी को पुलिस ने दबोचा


Image 2Image 3

देवघर पुलिस ने कुंडा थाना क्षेत्र के कटिया मोड फ्लावर मिल के समीप से जमीन कब्जा करने की नियत से हवा में हथियार लहराने को लेकर 3 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया है l

 देवघर एसडीपीओ पवन कुमार ने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन करते हुए यह जानकारी दी l पवन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कटिया मोड़ के समीप पुराना अपराधी टिंकू दास अपने अन्य साथियों के साथ हथियार लहरा रहा है इनकी नियत जमीन पर कब्जा करने को लेकर दहशत फैलाना था जिसके बाद कुंडा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छापामारी अभियान चलाकर टिंकू दास सहित अन्य दो को गिरफ्तार कर लिया ।

पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और गोलियां बरामद की है इसके अलावा एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल भी जप्त किए गए हैं पवन कुमार ने बताया कि इनसे पूछताछ की गई है अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी साथी किस मामले को लेकर यह सभी दहशत फैला रहे थे इन तमाम बिंदुओं पर छानबीन जारी है l

देवघर: जसीडीह स्थित सरस कुंज में वृद्ध अनाथ और दृष्टिबाधित बच्चों को रेड क्रॉस सोसाइटी और कल्पतरू ने दी सौगात


Image 2Image 3

देवघर के जसीडीह स्थित सरस कुंज में वृद्ध अनाथ और दृष्टिबाधित बच्चों को रेड क्रॉस सोसाइटी और कल्पतरू ने एक सौगात दी है। जिसका उद्घाटन देवघर एसडीओ दीपांकर चौधरी ने किया हैl 

सरस कुंज को कल्पतरू ने रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से मॉडलर किचन उपलब्ध कराया है जिसमें इन दृष्टिबाधित अनाथ और वृद्ध आश्रम में रहने वाली महिलाओं को बेहतर और पौष्टिक भोजन मिल सकेगा । मौके पर देवघर एसडीओ दीपांकर चौधरी ने बच्चों के बीच मिठाइयां भी बांटी और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 इसके अलावा वृद्ध आश्रम में रहने वाली एक वृद्ध महिला के आग्रह पर एक मंदिर का भी निर्माण कराने का प्रोजेक्ट को सहमति दी है दीपांकर चौधरी ने कहा है कि यह काफी सुखद क्षण है जब इन बच्चों को पौष्टिक आहार के लिए बेहतर किचन की व्यवस्था मिल गई है। वही देवघर रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन जितेश राज्यपाल ने कहा कि कल्पतरु की मदद से यह मॉडल किचन प्राप्त हुआ है। और इससे बच्चों और यहां रहने वाली वृद्ध महिलाओं को काफी सुविधा होगी।

गढ़वा के सदर अस्पताल में एक राजनेता द्वारा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन और अस्पताल उपाधीक्षक के साथ बदतमीजी का मामला तूल पकड़ा

Image 2Image 3

देवघर।गढ़वा के सदर अस्पताल में एक राजनेता के द्वारा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन और अस्पताल उपाधीक्षक के साथ बदतमीजी करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।

 झासा और आईएमए की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि कल यानी 1 मार्च को झारखंड के सभी निजी और सरकारी अस्पताल की सेवाएं बंद रहेंगे वही इमरजेंसी सेवा सभी अस्पतालों में बहाल की जाएगी। इस बाबत जानकारी देते हुए देवघर सदर अस्पताल उपाधीक्षक सह देवघर झासा के सचिव प्रभात रंजन ने बताया कि जिस तरह से गढ़वा में डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार किया गया है इसके विरोध में 1 मार्च को सभी अस्पताल को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा।

हालांकि इमरजेंसी सेवा लेबर वार्ड और पोस्टमार्टम सेवा बहाल रहेगी वही आईएमए ने भी इस विरोध का समर्थन किया है जिसमें सभी निजी अस्पताल में भी इमरजेंसी सेवा छोड़कर सभी सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेगी।

देवघर: बहू ने सास की गला दबाने के बाद पत्थर से कुचलकर कर दी हत्या,पुलिस ने हत्यारोपी बहु को किया गिरफ्तार


Image 2Image 3

देवघर: सारठ थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें बहू ने सास की गला दबाने के बाद पत्थर से मारकर हत्या कर दी है। घटना सोमवार रात की है। उस दौरान घर में केवल सास-बहू और दो छोटे बच्चे थे। मंगलवार की सुबह पुलिस ने आरोपित बहू को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने किया हत्‍यारोपी बहू को गिरफ्तार

सारठ थाना क्षेत्र के नेयाडीह गांव में बहु ने 61 साल की सास हेमिया देवी को गला दबा कर तथा ईंट से मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया है। वहीं हत्यारी बहू को गिरफ्तार कर लिया है। बहू ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है।

बहु के चरित्र पर संदेह,पुलिस कर रही जांच

चर्चा है कि हत्यारोपी महिला का चरित्र संदिग्ध है।जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

इस आरोप के कारण पति से इस बात को लेकर अकसर झंझट होता था। सास भी इस बात का विरोध करती थी। बहू उन्‍हें अपने रास्ते का कांटा समझती थी। हत्यारोपी महिला का मायका जसीडीह थाना के जमुआ गांव में है। पिता भी बीच-बीच में बेटी के ससुराल पहुंचकर उसे समझाते रहते थे कि वह झंझट न करें। घटना की रात उक्त महिला का पति सारठ में दुकान पर ही रह गया था। वह चाय-नाश्ते की एक दुकान पर काम करता है।

इसके पहले भी घट चुकी हैओ ऐसी घटना

हालांकि, यह कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि समय-समय पर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। पिछले साल भी हुई एक ऐसी घटना में बहू ने मकान हड़पने के लिए अपनी सास की हत्‍या कर दी थी। इस काम में उसने अपने किसी साथी की मदद ली थी। बाद में ससुर ने हत्यारोप में बहू और उसके परिचित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बरहेट गांव में मामा को भांजे ने मारा चाकू, घायल मामा देवघर सदर अस्पताल में भर्ती


Image 2Image 3

सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बरहेट गांव में मामा को भांजे ने चाकू से मार कर घायल कर दिया है, घटना के बाद परिजनों ने घायल को आनन-फानन में देवघर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां पर ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने उनका इलाज कर उसे अस्पताल के वार्ड में भर्ती कर दिया है.

 घटना 18 फरवरी की बताई जा रही है परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि भूदेव पासी को उनके अपने भांजे ने मामूली सी बात को लेकर चाकू से मार कर घायल कर दिया है इधर परिजनों ने घटना की जानकारी सरैयाहाट थाने की पुलिस को दे दी है और घायल भूदेव पासी का इलाज देवघर सदर अस्पताल के वार्ड में गंभीर हालत में चल रहा है.

चकाई थाना क्षेत्र के महारायडीह गांव में दो भाइयों में हुई मारपीट में पति पत्नी बेटा हुआ घायल देवघर सदर अस्पताल में भर्ती

Image 2Image 3

चकाई थाना क्षेत्र के महारायडीह गांव में दो भाइयों में हुई मारपीट में पति पत्नी बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए इसके बाद सभी को देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने सभी घायलों का इलाज कर उसे अस्पताल के वार्ड में भर्ती कर दिया है.

 घटना को लेकर घायल दिनेश दास ने बताया कि उसके भाइयों से घरेलू विवाद होते होते बढ़ गई और बात मारपीट तक हो आई जिसके बाद छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से दिनेश दास उनकी पत्नी सावित्री देवी और बेटे सचिन पर हमला कर दिया जिसमे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

 फिलहाल घटना की जानकारी चकाई थाने की पुलिस को दे दी गई है पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है इधर तीनों घायल देवघर सदर अस्पताल के वार्ड में भर्ती है.

देवघर पुलिस ने अवैध पिस्टल और गोली के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है


Image 2Image 3

देवघर पुलिस ने अवैध पिस्टल और गोली के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । देवघर नगर थाने में एक प्रेस वार्ता का आयोजन करते हुए डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना की पुलिस ने रंगदारी और आर्म्स एक्ट के अभियुक्त रोशन राउत को राय एंड कंपनी मोड़ के पास अवैध पिस्टल और गोली के साथ गिरफ्तार किया गया।

 डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि एक किराना दुकान में 24 अप्रैल को शाम के वक्त है रोशन राउत् और उसके अन्य साथी पहुंचे और दुकानदार से रंगदारी की मांग की रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई जिसके बाद किराना दुकानदार ने नगर थाने में मामला दर्ज कराया था।