भारत की तरक्की से हैरान हुए बिल गेट्स, पीएम मोदी से मुलाकात के बाद तारीफ में कही कई बड़ी बातें
#bill_gates_praise_india_meeting_with_pm_modi
माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स इन दिनों भारत के दौरे पर हैं। गेट्स फाउंडेशन के मुखिया कोविड महामारी के बाद पहली बार भारत आए। इसी क्रम में शुक्रवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।पीएम मोदी से मुलाकात में हुई बातचीत से गेट्स काफी गदगद हैं। जिसे उन्होंने अपने ब्लॉग के जरिए जाहिर किया है। बिल गेट्स ने अपने ब्लॉग में भारत के कोविड-19 प्रबंधन, टीकाकरण अभियान, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन जैसी डिजिटल स्वास्थ्य और शिक्षा पहल की सराहना की है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब दुनिया के सामने इतनी सारी चुनौतियां हैं, भारत जैसी गतिशील और रचनात्मक जगह की यात्रा करना प्रेरणादायक है।
बिल गेट्स ने अपने ब्लॉग में लिखा, मैं इस हफ्ते भारत में हूं। यहां मैं स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन समेत अन्य कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हो रहे इनोवेशन की जानकारी ले रहा हूं। ऐसे वक्त में जब दुनिया के सामने कई तरह की चुनौतियां मुंह बाए खड़ी है तब भारत जैसे गतिमान और रचनात्मक देश के दौरे से प्रेरणा मिलती है। इस दौरे की एक बड़ी बात शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात रही। उन्होंने मुझे भरपूर वक्त दिया। साइंस और इनोवेशन से भारत और दुनियाभर में असमानता को घटाने में कैसे मदद मिल सकती है, हमने इस पर चर्चा की।
भारत के पास सुरक्षित और सस्ती वैक्सीन बनाने की आश्चर्यजनक क्षमता-गेट्स
गेट्स ने भारत में कोरोना वैक्सीन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत के पास कई तरह की सुरक्षित और सस्ती वैक्सीन बनाने की आश्चर्यजनक क्षमता है। भारत में बनी वैक्सीन ने दुनियाभर में करोड़ों लोगों की जान बचाई। बड़ी बात है कि भारत ने न सिर्फ जीवरक्षक उपकरण बनाए बल्कि उनकी सुचारू आपूर्ति का भी जबर्दस्त सिस्टम तैयार किया। गेट्स ने कहा कि भारत ने 2.2 बिलियन वैक्सीन डोज डिलीवरी की। उन्होंने ओपन प्लेटफॉर्म को-विन की भी तारीफ की, जहां वैक्सीन के लिए अपॉइंटमेंट और डिजिटल सर्टिफिकेशन देने की सुविधा मिलती है। गेट्स ने कहा कि 'पीएम मोदी मानते हैं कि कोविन दुनिया के लिए एक मॉडल है और मैं उनसे सहमत हूं।
भारत में 30 करोड़ लोगों के खाते में पैसे डाले गए, वह हैरतअंगेज-गेट्स
बिल गेट्स ने कोविड महामारी के दौरान गरीब और जरूरतमंद आबादी तक पहुंची सरकारी सहायता की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि जिस तरह भारत में 30 करोड़ लोगों के खाते में पैसे डाले गए, वह हैरतअंगेज है। यह आधार कार्ड और डिजिटल बैंकिंग के लिए इनोवेटिव प्लैटफॉर्म्स तैयार करने के कारण हो संभव हो सका। उन्होंने गति शक्ति योजना को एक मिसाल बताया। उन्होंने कहा कि सरकार कैसे बेहतर काम कर सकती है, इसका एक उदाहरण गति शक्ति प्रोग्राम है जिसके तहत केंद्र सरकार के 16 मंत्रालय एक प्लैटफॉर्म पर आ गए हैं। इससे इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट्स की प्लानिंग और उसके निर्माण में तेजी तो आई ही है, भारतीय वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के काम भी गति पकड़ चुके हैं।
पीएम मोदी के प्रयासों की सराहना
बिल गेट्स ने अपने ब्लॉग में बताया, हमने इस साल भारत की जी20 अध्यक्षता पर भी चर्चा की। मैंने तपेदिक, आंतों के लीशमैनियासिस और लसीका फाइलेरिया जैसी घातक और दुर्बल करने वाली बीमारियों को खत्म करने के लिए भारत के प्रयासों पर पीएम मोदी की सराहना की। शिक्षा हमारी बातचीत का एक और फोकस था। देश भर में सार्वभौमिक मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता को बढ़ावा देने के लिए भारत की पहल पर चर्चा करना बहुत अच्छा रहा।
Mar 04 2023, 13:26