भारत की तरक्की से हैरान हुए बिल गेट्स, पीएम मोदी से मुलाकात के बाद तारीफ में कही कई बड़ी बातें

#bill_gates_praise_india_meeting_with_pm_modi

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स इन दिनों भारत के दौरे पर हैं। गेट्स फाउंडेशन के मुखिया कोविड महामारी के बाद पहली बार भारत आए। इसी क्रम में शुक्रवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।पीएम मोदी से मुलाकात में हुई बातचीत से गेट्स काफी गदगद हैं। जिसे उन्होंने अपने ब्लॉग के जरिए जाहिर किया है। बिल गेट्स ने अपने ब्लॉग में भारत के कोविड-19 प्रबंधन, टीकाकरण अभियान, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन जैसी डिजिटल स्वास्थ्य और शिक्षा पहल की सराहना की है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब दुनिया के सामने इतनी सारी चुनौतियां हैं, भारत जैसी गतिशील और रचनात्मक जगह की यात्रा करना प्रेरणादायक है।

बिल गेट्स ने अपने ब्लॉग में लिखा, मैं इस हफ्ते भारत में हूं। यहां मैं स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन समेत अन्य कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हो रहे इनोवेशन की जानकारी ले रहा हूं। ऐसे वक्त में जब दुनिया के सामने कई तरह की चुनौतियां मुंह बाए खड़ी है तब भारत जैसे गतिमान और रचनात्मक देश के दौरे से प्रेरणा मिलती है। इस दौरे की एक बड़ी बात शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात रही। उन्होंने मुझे भरपूर वक्त दिया। साइंस और इनोवेशन से भारत और दुनियाभर में असमानता को घटाने में कैसे मदद मिल सकती है, हमने इस पर चर्चा की।

भारत के पास सुरक्षित और सस्ती वैक्सीन बनाने की आश्चर्यजनक क्षमता-गेट्स

गेट्स ने भारत में कोरोना वैक्सीन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत के पास कई तरह की सुरक्षित और सस्ती वैक्सीन बनाने की आश्चर्यजनक क्षमता है। भारत में बनी वैक्सीन ने दुनियाभर में करोड़ों लोगों की जान बचाई। बड़ी बात है कि भारत ने न सिर्फ जीवरक्षक उपकरण बनाए बल्कि उनकी सुचारू आपूर्ति का भी जबर्दस्त सिस्टम तैयार किया। गेट्स ने कहा कि भारत ने 2.2 बिलियन वैक्सीन डोज डिलीवरी की। उन्होंने ओपन प्लेटफॉर्म को-विन की भी तारीफ की, जहां वैक्सीन के लिए अपॉइंटमेंट और डिजिटल सर्टिफिकेशन देने की सुविधा मिलती है। गेट्स ने कहा कि 'पीएम मोदी मानते हैं कि कोविन दुनिया के लिए एक मॉडल है और मैं उनसे सहमत हूं।

भारत में 30 करोड़ लोगों के खाते में पैसे डाले गए, वह हैरतअंगेज-गेट्स

बिल गेट्स ने कोविड महामारी के दौरान गरीब और जरूरतमंद आबादी तक पहुंची सरकारी सहायता की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि जिस तरह भारत में 30 करोड़ लोगों के खाते में पैसे डाले गए, वह हैरतअंगेज है। यह आधार कार्ड और डिजिटल बैंकिंग के लिए इनोवेटिव प्लैटफॉर्म्स तैयार करने के कारण हो संभव हो सका। उन्होंने गति शक्ति योजना को एक मिसाल बताया। उन्होंने कहा कि सरकार कैसे बेहतर काम कर सकती है, इसका एक उदाहरण गति शक्ति प्रोग्राम है जिसके तहत केंद्र सरकार के 16 मंत्रालय एक प्लैटफॉर्म पर आ गए हैं। इससे इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट्स की प्लानिंग और उसके निर्माण में तेजी तो आई ही है, भारतीय वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के काम भी गति पकड़ चुके हैं।

पीएम मोदी के प्रयासों की सराहना

बिल गेट्स ने अपने ब्लॉग में बताया, हमने इस साल भारत की जी20 अध्यक्षता पर भी चर्चा की। मैंने तपेदिक, आंतों के लीशमैनियासिस और लसीका फाइलेरिया जैसी घातक और दुर्बल करने वाली बीमारियों को खत्म करने के लिए भारत के प्रयासों पर पीएम मोदी की सराहना की। शिक्षा हमारी बातचीत का एक और फोकस था। देश भर में सार्वभौमिक मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता को बढ़ावा देने के लिए भारत की पहल पर चर्चा करना बहुत अच्छा रहा।

मनीष सिसोदिया की रिमांड आज हो रही है खत्म, सीबीआई कर सकती है कस्टडी बढ़ाने की मांग

#delhi_excise_policy_cbi_will_present_manish_sisodia_in_court_today

दिल्ली के आबकारी नीति में कथित घोटाले के आरोप में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया की रिमांड की अवधी आज खत्म हो रही है।मनीष सिसोदिया को रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। सूत्र ने कहा कि सिसोदिया को शनिवार दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा।माना जा रहा है कि सीबीआई सिसोदिया की कस्टोडियल रिमांड की मांग करेगी।वहीं, मनीष सिसोदिया ने कल ही दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। उनके वकील ऋषिकेश ने कहा कि जमानत की अर्जी स्पेशल जज एम के नागपाल के सामने दायर की गई।जिन्होंने मामले को शनिवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया

सिसोदिया ने गिरफ्तारी को पहले सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।लेकिन सर्वोच्च अदालत ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा था कि आपके पहले दिल्ली हाईकोर्ट जाना चाहिए। जोर देकर कहा गया था कि जमानत के लिए सीधे-सीधे सर्वोच्च अदालत में पहुंच जाना गलत परंपरा है।

सिसोदिया को 2021-22 की रद्द हो चुकी शराब नीति तैयार करने और इसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार में करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। अदालत ने 27 फरवरी को सिसोदिया को सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था ताकि सीबीआई को इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए किए जा रहे सवालों के सही जवाब मिल सके।

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, खालिस्तान समर्थक बना रहे निशाना, दीवारों पर लिखे भारत विरोधी नारे

#australia_hindu_temple_attacked_khalistan_supporters

ऑस्ट्रेलिया में हिन्दू मंदिरों पर होने वाले हमले कम नहीं हो रहे हैं। खालिस्तान समर्थक एक के बाद एक दूसरी घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन से ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। ब्रिस्बेन स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में खालिस्तान समर्थकों ने एक बार फिर तोड़फोड़ की है।दो महीने में यह ऐसी चौथी घटना है। इससे पहले मेलबर्न, सिडनी और ब्रिसबेन में भी मंदिरों को निशाना बनाया गया था।

ब्रिसबेन स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में तोड़फोड़ की घटना शनिवार की सुबह उस समय देखने को मिली जब श्रद्धालु सुबह की पूजा के लिए वहां पहुंचे। मंदिर मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष सतिंदर शुक्ला ने कहा कि लोगों ने उन्हें मंदिर के दीवारों को तोड़फोड़ किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना के बारे में मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग के बाद पुलिस अथॉरिटी को शिकायत की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिस्बेन के दक्षिण में बरबैंक में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह खालिस्तानी समर्थक यहां पहुंचे और तोड़फोड़ कर भारत विरोधी नारेबाजी की। साथ ही दीवारों पर भारत विरोधी नारे भी लिखे।

खालिस्तान सपोर्टर संगठन आए दिन ऑस्ट्रेलिया में हिंदू समुदाय के खिलाफ साजिशें करता है।मेलबर्न, सिडनी और ब्रिसबेन में पहले भी कई मंदिरों पर हमले किए गए हैं और इसके लिए खालिस्तान समर्थकों को ही जिम्मेदार माना गया है।विदेश मंत्री एस जयशंकर 23 फरवरी को सिडनी दौरे पर थे, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग और प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज से मुलाकात में वहां रह रहे हिंदू समुदाय की सुरक्षा का मुद्दा उठाया था।

गलवान में अब चीन की नहीं चलेगी, भारतीय फौज ने ड्रैगन को दिखाई औकात, जानें ऐसा क्या हुआ

#indian_soldiers_seen_palying_cricket_in_galwan_ghati

लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर 2020 की झड़प के बाद तनाव बरकरार है। हालांकि उस वक्त भी भारतीय जवानों ने चीनी घुसपैठ का करारा जवाब दिया तो, लेकिन हाल में हमारे जवानों ने कुछ ऐसा किया है, जिसके बाद चीन को मिर्ची लगने वाली है। दरअसल, भारतीय सेना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारतीय जवान न्यूनतम तापमान में पूरे जोश के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। 

लद्दाख के गलवान घाटी में भारतीय सेना ने अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। हाल के महीनों में घोड़ों और खच्चरों पर वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास के क्षेत्रों का सर्वे किया और जमी हुई पैंगोंग झील के ऊपर हाफ मैराथन जैसी कई गतिविधिया की हैं। चीन की सीमा पर भारतीय सेना का जुनून देखने लायक है।

भारतीय सेना ने अपने साहस और आत्मविश्वास को दिखाते हुए पूर्वी लद्दाख में क्रिकेट खेल रहे सैनिकों की तस्वीरें शेयर की है।अपनी इस पोस्ट में 14वीं कोर ने लिखा, पटियाला ब्रिगेड, त्रिशूल डिवीजन ने शून्य से नीचे तापमान में अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में पूरे उत्साह और जोश के साथ क्रिकेट मैच का आयोजन किया। हम असंभव को संभव बनाते हैं।

इन तस्वीरों में भारतीय सेना के जाबांज जवान 14000 फीट की ऊंचाई पर क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। जवान गलवान की बर्फ से ढंकी चोटियों और पथरीली घाटियों में क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं। उन्होंने क्रिकेट खेलने के लिए पिच और विकेट का भी इंतजाम किया है। अलग-अलग तस्वीरों में जवान बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण करते दिख रहे हैं। दरअसल पटियाला ब्रिगेड के त्रिशुल डिवीजन ने अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया था। भारतीय सेना के जवानों ने माइनस जीरो डिग्री से भी कम तापमान में भी पूरे जोश और उत्साह के साथ क्रिकेट खेला।

बता दें कि यह गलवां घाटी के उस इलाके के करीब है, जहां जून 2020 में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी और 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। बड़ी संख्या में चीनी सैनिक भी हताहत हुए थे, पर चीन ने कभी भी अपनी तरफ से मारे गए सैनिककों की सही संख्या नहीं बताई।

विजय माल्या को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने और संपत्ति की ज़ब्ती से जुड़ा है मामला

#sc_dismisses_vijay_mallya_s_plea 

सुप्रीम कोर्ट से भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कारोबारी विजय माल्या की एक याचिका को ठुकरा दिया है। इस याचिका में विजय माल्या ने मुंबई की एक अदालत में उन्हें 'भगोड़ा आर्थिक अपराधी' घोषित करने और उनकी संपत्ति की ज़ब्ती से संबंधित चल रही कार्यवाही को चुनौती दी थी।

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान माल्या के वकील ने दावा किया है कि उन्हें अपने क्लाइंट से कोई जानकारी नहीं मिली है।विजय माल्या की पैरवी कर रहे वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उन्हें इस याचिका को लेकर अपने मुवक्किल की ओर से कोई निर्देश नहीं मिल रहा है।इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने माल्या की ओर से दायर की गई याचिका खारिज कर दी।

पांच जनवरी, 2019 को अदालत ने विजय माल्या को भगोड़ा घोषित कर दिया गया। इस क़ानून के तहत अगर किसी व्यक्ति को भगोड़ा घोषित कर दिया जाता है तो अभियोजन एजेंसी उसकी संपत्ति ज़ब्त कर सकती है।विजय माल्या मार्च, 2016 में ब्रिटेन चला गया था। भारत में उस पर 9000 करोड़ रुपये के लोन डिफॉल्ट की कार्रवाई चल रही है।

ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, 2024 के लोकसभा चुनाव में किसी से गठबंधन नहीं, अकेले लड़ेगी टीएमसी

#mamata_banerjee_on_tmc_will_fight_alone_in_general_elections 

तृणमूल कांग्रेस अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में अकेले ही मैदान में उतरेगी। तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि टीएमसी 2024 के चुनाव में अकेले उतरेगी। हम लोगों के समर्थन से लड़ेंगे। टीएमसी सुप्रीमो और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के इस बयान के बाद विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम को बड़ा झचका लगा है। 

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि तृणमूल कांग्रेस अगले वर्ष के लोकसभा चुनाव लोगों के समर्थन के बूते अकेले ही लड़ेगी। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस और माकपा सब साथ हैं। सब सांप्रदायिक कार्ड खेल रहे हैं। टीएमसी इन तीनों ताकतों से अकेले ही लड़ सकती है। हमने 2021 में भी ऐसा किया था। टीएमसी 2024 में लोगों के साथ गठबंधन करेगी। हम किसी अन्य राजनीतिक दल के साथ नहीं जाएंगे। हम लोगों के समर्थन से अकेले लड़ेंगे।

त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव के नतीजों के संदर्भ में उन्‍होंने कहा, जो लोग बीजेपी को हराना चाहते हैं, मेरा विश्‍वास है कि वे हमारे पक्ष में वोट करेंगे। इसके साथ ही मेरा यह भी मानता है कि जो लोग माकपा और कांग्रेस को वोट दे रहे हैं, वास्‍तव में एक तरह से वे बीजेपी को ही वोट दे रहे हैं। यह सच्‍चाई आज ही सामने आ गई है।

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अब डबल मीनिंग वाले गानों पर कसेगा शिकंजा, बिहार सरकार इन गानों पर करने जा रही सख्ती, कार्रवाई के दिए आदेश

भोजपुरी इंडस्ट्री में अश्लील और जातिसूचक भोजपुरी गानों पर कार्रवाई की जाएगी। इन पर रोक लगाने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन इससे पहले इस पर सख्त कार्रवाई के निर्देश नहीं दिए गए थे, लेकिन अब इसे लेकर प्रदेश की सरकार सख्त रबैया अपना रही है। सरकार के तरफ से इन डबल मीनिंग वाले गानों पर अब सख्त कार्रवाई हो सकती है। बिहार सरकार ने इन गानों पर कार्रवाई करने के लिए राज्य के सभी जिलाधिकारी और वरीय आरक्षी अधीक्षक को सख्त निर्देश दिए हैं।

कांग्रेस विधायक ने उठाया मामला

भोजपुरी गानों में अश्लीलता और जातिसूचक शब्दों इस्तेमाल किया जाता है। यह मुद्दा कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने उठाया था। वहीं, मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि भोजपुरी गानों में अश्लीलता, समाज में भेदभा और तनाव पैदा करने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे भाषा का उपयोग करने का अधिकार किसी को नहीं है। भोजपुरी गानों में अश्लील और डबल मीनिंग भाषा का काफी हद तक प्रयोग किया जाता है। इन गानों से न सिर्फ आम जनता,बल्कि राजनीति की दुनिया के बड़े-बड़े नेता भी परेशान है। हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जब गायक प्रमोद प्रेमी के गाने पर हंगामा खड़ा हो गया था। बता दें कि गाने में बसपा नेता मायावती और लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सहित कई और राजनेताओं के लिए अभद्र और अपमाजनक भाषा का उपयोग किया गया था।

इस गायक पर लगा आपत्तिजनक गायकी का आरोप

कलाकार प्रमोद प्रेमी और गीतकार मनीष गौरी पर अपने गानों में अभद्र शब्दों का उपयोग करने का भी आरोप लगाया गया था। लोजपा के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान और बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने उनपर यह आरोप लगाया था साथ ही कार्रवाई की भी मांग की थी। वहीं, गायक पर एफआईआई भा दर्ज की गई थी।

गानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लिया नाम 

भोजपुरी सिंगर प्रमोद प्रेमी पर अपने गाने के जरिए देश के कई बड़े नेताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। सिंगर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू यादव, चिराग पासवान, मायावती सहित कई बड़े नेताओं का नाम लेने का आरोप लगाया गया है, लेकिन अब बिहार सरकार इन गानों को लेकर सख्ती बरतने जा रही है। सरकार ने ऐसे गानों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं, जिनमें अश्लील भाषा का प्रयोग किया गया है।

पूर्वोत्तर में कांग्रेस की हार पर अमित शाह का तंज, कहा-दूरबीन से भी दिखाई नहीं दे रहे

#amitshahslamscongressrahul_gandhi 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कर्नाटक के बीदर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पूर्वोतर के राज्यों में कांग्रेस की हार पर खूब तंज कसा। अमित शाह ने कहा कि पूर्वोतर में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। वह ऐसे हारे हैं कि दूरबीन लेकर भी दिखाई नहीं पड़ रहे हैं।

अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुवार को ही कर्नाटक से हजारों किलोमीटर दूर उत्तर पूर्व में (त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय) कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। कांग्रेस को नागालैंड में 0 सीट, मेघालय में 3 सीट और त्रिपुरा में सिर्फ 4 सीट मिली है। उन्होंने कांग्रेस की हार पर तंज कसते हुए कहा कि, हारे तो हारे, लेकिन ऐसे हारे हैं कि दूरबीन लेकर भी नहीं दिख रहे हैं।

मोदी जी का जादू पूर्वोत्तर से लेकर कर्नाटक तक-शाह

शाह ने कहा कि पूर्वोत्तर के राज्यों में बीजेपी की एंट्री पर सवाल थे, लेकिन वहां दूसरी बार बीजेपी और एनडीए की सरकार बन रही है।मोदी जी का जादू पूर्वोत्तर से लेकर गुजरात, उत्तर प्रदेश से लेकर कर्नाटक तक सिर चढ़कर बोलता है।

राहुल गांधी पर जमकर बोला हमला

अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी जमकर हमला बोला। शाह ने कहा कि राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है। ये लोग पीएम मोदी की कब्र खोदने की बात कहते हैं। इनके कहने से क्या होता है। ईश्वर आपकी नहीं सुनेगा क्योंकि 130 करोड़ की जनता मोदी जी की लंबी आयु के लिए प्रार्थना कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि जेडीएस और कांग्रेस दोनों परिवारवादी पार्टियां हैं, ये कभी कर्नाटक का कल्याण नहीं कर सकती हैं।

कांग्रेस पर वरिष्ठ नेताओं का अपमान का आरोप

अमित शाह ने कांग्रेस पर अपने वरिष्ठ नेताओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को उनके जन्मदिन पर सम्मानित किया, वह कुछ ऐसा है जो सभी राजनीतिक दलों को सीखना चाहिए कि ऐसे नेताओं के साथ कैसे व्यवहार किया जाता है। शाह ने कहा कि इंदिरा गांधी ने निजलिंग गप्पा को अपमानित किया। राजीव गांधी ने कद्दावर नेता वीरेंद्र पाटिल जी को एयरपोर्ट पर अपमानित किया। पार्टी के नेताओं का अपमान करने वाली कांग्रेस कर्नाटक का सम्मान कैसे करेगी? इसे देखते हुए बीजेपी को वोट करिए।

अमेरिकी संसद दंगा मामले में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ पुलिस चला सकती है मुकदमा, पढ़िए, अदालत के समक्ष डोनाल्ड ट्रंप ने क्या दी अपनी दलील

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर अमेरिकी संसद (कैपिटल हिल) पर छह जनवरी, 2021 को हुए दंगा मामले में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अमेरिका न्याय विभाग ने गुरुवार को एक अदालत में कहा कि अमेरिकी संसद पर डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा किए गए हमले में घायल हुए पुलिसकर्मी और अन्य लोग पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ मुकदमा दाखिल कर सकते हैं।

वाशिंगटन में संघीय अदालत में आधिकारिक कानून की राय प्रस्तुत करते हुए विभाग ने बताया कि राष्ट्रपति के पास कार्यालय में अपने आधिकारिक कार्यों के लिए छूट है, लेकिन आधिकारिक कर्तव्यों से इतर उनके कार्यों के लिए मुकदमा चलाया जा सकता है। हालांकि, अदालत के समक्ष डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी दलील भी दी।

क्या है डोनाल्ड ट्रंप की दलील?

डोनाल्ड ट्रम्प ने दलील दी कि वह राष्ट्रपति के रूप में काम कर रहे थे जब उन्होंने समर्थकों की भीड़ से कहा कि वह 2020 के चुनाव को कभी स्वीकार नहीं करेंगे और राष्ट्रपति जो बाइडन की चुनावी जीत के प्रमाणीकरण के आगे नरक की तरह लड़ेंगे।

न्याय विभाग ने कहा कि अदालत को डोनाल्ड ट्रंप की दलील को खारिज करना चाहिए। न्याय विभाग ने कहा कि राष्ट्र के नेता के तौर पर राष्ट्रपति के पास अपने नागरिकों से बात करने की असाधारण शक्ति होती है। हालांकि, न्याय विभाग ने कहा कि वह इस पर कोई रुख नहीं अपना रहा है कि डोनाल्ड ट्रम्प के भाषण ने कैपिटल दंगों को प्रोत्साहित किया या नहीं।

अमेरिकी संसद पर हुआ था हमला

6 जनवरी, 2021 को अमेरिकी संसद पर हमला हुआ था। डोनाल्ड ट्रंप समर्थक भीड़ 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के प्रमाणीकरण का विरोध करने के लिए व्हाइट हाउस में जमा हुई थी और भीड़ ने संसद की बिल्डिंग में तोड़फोड़ की थी। इस दौरान 100 से अधिक लोग जख्मी हुए थे। इसके बाद अमेरिकी संसद के चार पुलिस अधिकारियों की भी मौत हो गई थी।

अंबाला के गांव ककड़ माजरा के समीप लोहे की सरियों से लदी ट्रॉली खड़ी बस से टकराई, आठ लोगों की मौत


 अंबाला के गांव ककड़ माजरा के नजदीक शुक्रवार तड़के यात्रियों से भरी बस में लोहे की चादरों से लदे ट्राले ने टक्कर मार दी।

आठ लोगों की मौत

इस सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है। बस में करीब 70 यात्री सवार थे ऐसा बताया जा रहा है। हादसा शुक्रवार सुबह करीब चार हुआ।

जिस बस का हादसा हुआ वह बरेली से हिमाचल प्रदेश के बद्दी में जा रही थी। छह मृतकों के शव नारायणगढ़ नागरिक अस्पताल और 2 के पंचकूला में रखे गए हैं।