ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी महाविद्यालय फूलपुर में नेशनल साइंस डे मनाया गया
आजमगढ़। दीदारगंज क्षेत्र के ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी महाविद्यालय फूलपुर में नेशनल साइंस डे मनाया गया। इस दौरान प्रबन्धक कृष्णकांत मिश्रा ने अतिथियों को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
विज्ञान दिवस के अवसर पर आईआईटी दिल्ली के रिटायर्ड प्रोफेसर जी एन तिवारी ने सोलर टेक्नोलॉजी और वाटर प्यूरिफिकेशन पर और पूर्वांचल विश्वविद्यालय असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुधीर उपाध्याय ने बढ़ रही जनसंख्या और केमिकल युक्त खेती से कृषि क्षेत्र में होने वाले नुकसान के बारे में विधिवत व्याख्यान दिया।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के प्रोफेसर डॉ. सुधीर उपाध्याय ने कहा कि बढ़ रही जनसँख्या और केमिकल युक्त खेती के कारण आने वाले समय में पौष्टिक फूड्स की समस्या होगी, पौष्टिक आहार की कमी से पोषण क्षमता कम होने की संभावना है। ऊसर भूमि की समस्या से निपटने के लिए कोई केमिकल न प्रयोग करें, नही तो जमीन उपजाऊ क्षमता घट जाएगी।
जमीन तो बढ़ नही रही है, लेकिन जनसँख्या बढ़ रही है। ऐसी अवस्था जमीन को उपजाऊ बनाने के लिए हजारों साल लगता हैं। इस सम्बंध में सभी वैज्ञानिक शोध में लगे हैं। जब तक उसके लिए केमिकल युक्त खाद का प्रयोग बंद करना होगा। साइंस ने हमे बहुत कुछ दिया है, लेकिन साइंस के बताए रास्ते चलना होगा । एग्रीकल्चर के महत्व को बढ़ाने के लिए केमिकल का प्रयोग न करें। मिट्टी को ऊसर होने से बचाने के लिए हमे जैविक खादों का प्रयोग करना ही होगा।
इकोनॉमिक्स बर्बाद न हो इसके लिए जैविक खेती जरूरी है । किसी भी प्लांट के ग्रोथ के लिए नाइट्रोजन , फास्फेट जैसे पोषक तत्वों की जरूरत होती। जो स्वतः हमारी भूमि में मौजूद हैं, लेकिन केमिकल के प्रयोग से सभी पोषक तत्व नष्ट होते जा रहे हैं, जिससे आने वाले समय मे फूडस की कमी हो सकती है।
आईआईटी दिल्ली रिटायर्ड प्रोफेसर जी एन तिवारी ने सोलर टेक्नोलॉजी और वाटर प्यूरिफिकेशन पर विधिवत व्याख्यान देते हुए कहा कि समय बदल रहा है। सोलर टेक्नोलॉजी का विकास बड़ी तेजी से हो रहा है। वाटर प्यूरीफिकेशन आज की जरूरत है। क्योंकि जलीय प्रदूषण बहुत तेजी से बढ़ रहा है, जिसके कारण अनेक रोग हो रहे हैं। इसी लिए सरकार शुद्ध पेयजल योजना के तहत बड़ी तेजी से काम कर रही है। प्योर वाटर से ही निरोग रहा जा सकता है।
इस अवसर पर डॉ आर एस एन त्रिपाठी, डॉ. धीरेन्द्र कुमार मिश्र, धर्मेन्द्र कुमार, सर्वेश कुमार, आशीष कुमार सिंह, पुष्कर चतुर्वेदी, डॉ. मुंशीलाल पटेल, छोटेलाल चतुर्वेदी आदि लोग रहे ।
Mar 03 2023, 16:47