कैम्ब्रिज में राहुल गांधी के बयान पर भाजपा का पलटवार, अनुराग ठाकुर बोले- उनके फोन में नहीं, दिमाग में पेगासस
#bjp_reply_on_rahul_gandhi_accused_bjp_government_in_britain
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लंदन स्थित कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने भाषण में पेगासस मामले को लेकर सरकार पर हमला बोला। राहुल गांधी द्वारा विदेशी धरती पर दिए बयान पर भाजपा भड़क गई है। इस पर केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, राहुल गांधी एक बार फिर विदेशी धरती पर होहल्ला मचाने का काम कर रहे हैं। पेगासस उनके फोन में नहीं, दिमाग में है।
कांग्रेस नेता विदेशी धरती पर देश का नाम बदनाम करते है-ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और उनके नेता केवल विदेशी धरती पर देश का नाम बदनाम करने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल के फोन में नहीं दिमाग में पेगासस है। बार-बार झूठ बोलना, विदेशी धरती का विदेशी दोस्तों, विदेशी एजेंसियों का इस्तेमाल करना यह आदत बन गई है भारत को बदनाम करने की। यह नफरत राहुल गांधी की प्रधानमंत्री के प्रति तो हो सकती है, लेकिन देश को बदनाम करने की ये साजिश जो उनकी विदेशी धरती से, कभी विदेशी दोस्तों के जरिए होती है, यह प्रश्नचिह्न खड़ा करता है कि कांग्रेस का एजेंडा क्या है।
विदेश में जाकर झूठ बोल रहे हैं-ठाकुर
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि जब कांग्रेस की धुलाई और सफाई हर चुनाव में हो रही हो, देश में स्वीकारता नहीं, ऐसे में विदेश में जाकर झूठ बोल रहे हैं। कोर्ट-संसद से माफी मांगते हैं। राहुल अभी बेल पर हैं। मजबूत पीएम मिला जो महिला, मजदूर, गरीब कल्याण के बारे में सोचता है। विदेश में फंसे भारतीयों को बचाकर लाता है। दूसरे देशों को आपदा में मदद करता है। ये मजबूत भारत है। उन्होंने कहा कि कल के चुनावी नतीजे बताते हैं कि कांग्रेस का एक बार फिर सफाया हो गया है। कांग्रेस लोगों के जनादेश को स्वीकार नहीं कर पा रही है और कल के नतीजे बताते हैं कि लोग पीएम मोदी पर भरोसा करते हैं।
इटली की पीएम ने क्या कहा उन्होंने शायद सुना नहीं-ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुनियाभर में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है। उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि इटली की प्रधानमंत्री ने क्या कहा, शायद उन्होंने (राहुल गांधी) सुना नहीं था। उन्होंने (जॉर्जिया मेलोनी) कहा कि पीएम मोदी को दुनियाभर में लोग प्यार करते हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि दुनियाभर में मोदीजी के नेतृत्व में भारत के प्रति जो सम्मान बढ़ा है, वह आज कोई और नहीं, दुनियाभर के नेता कह रहे। राहुलजी किसी और की नहीं, इटली की प्रधानमंत्री और उनके नेताओं की ही सुन लेते।
पेगासस की जांच के लिए मोबाइल क्यों नहीं दिया-ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने कहा, "ये पेगासस कहीं और नहीं उनके दिल और दिमाग में बैठा हुआ है। पेगासस पर क्या मजबूरी थी कि राहुल गांधी ने अपना मोबाइल जमा नहीं करवाया। वह नेता जो भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर है, ऐसा क्या था उनके मोबाइल में जो उनको अब तक छिपाना पड़ रहा है। उन्होंने और अन्य नेताओं ने अपना मोबाइल जमा क्यों नहीं करवाया।"
Mar 03 2023, 16:20