संयुक्त जिला चिकित्सालय में डीएम ने आठ नए डायलिसिस यूनिट का किया शुभारंभ
अम्बेडकर। नगर जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा संयुक्त जिला चिकित्साल में डीसीडीसी फर्म द्वारा आठ नए डायलिसिस यूनिट की स्थापना का शुभारंभ फीता काट कर किया गया। संयुक्त जिला चिकित्सालय में पूर्व में संचालित 10 डायलसिस बेड एवं आठ नए डायलसिस बेड संचालित होने से कुल डायलिसिस बेडो की संख्या 18 हो गई है।15 डायलिसिस बेड सामान्य रोगियों हेतु एवं तीन डायलिसिस बेड एचसीवी/ एचआईवी संक्रमित हेतु आरक्षित है।
जिससे कि प्रतिदिन 45 सामान्य रोगियों एवं 09 विशेष रोगियों की डायलिसिस हेतु निःशुल्क होगी। जिलाधिकारी द्वारा रोगी कोमल निवासी केदार नगर तथा नसरीन बानो निवासी रगड़गंज से जिला चिकित्सालय की सुविधाओं के बारे में वार्ता की गई। मरीजों द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में डायलिसिस हेतु गैर सरकारी संस्था में प्रति बार ₹7000 लगता था। अब यहां हम सभी को निशुल्क सेवा प्रदान हो रही हैं।जिससे हम सबका महीने में लगभग ₹28000 की बचत होती है।
जिलाधिकारी द्वारा डायलिसिस यूनिट के बेहतर संचालन के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं नोडल चिकित्सा अधिकारी मनोज शुक्ला की सराहना की गई। जिलाधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय की अन्य सुविधाओं पर भी खुशी जाहिर की गई तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशा अनुरूप आने वाले मरीजों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए।निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ओमप्रकाश तथा डॉक्टर टीम मौके पर उपस्थित रहे।
Mar 02 2023, 11:42