भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन ब्लास्ट मामलाःसात आतंकियों को फांसी की सजा, एक को उम्रकैद
#bhopal_ujjain_passenger_train_blast_case
भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन विस्फोट मामले में एनआईए की विशेष अदालत ने आठ में से सात आरोपियों को मौत की सजा सुनाई है। वहीं, एक को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। 24 फरवरी को एनएआई कोर्ट ने इन आतंकियों को दोषी ठहराया गया था। इससे पहले, लखनऊ की अदालत ने ट्रेन ब्लास्ट मामले में सभी आठों आरोपियों को दोषी करार दिया है।
एनआईए कोर्ट ने आईएसआईएस आतंकी मोहम्मद फैसल, गौस मोहम्मद खान, मोहम्मद अजहर, अतीक मुजफ्फर, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद सैय्यद मीर हुसैन और आसिफ इकबाल उर्फ रॉकी को फांसी की सजा सुनाई है। वहीं मोहम्मद आतिफ उर्फ आसिफ ईरानी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। बता दें कि ट्रेन बम ब्लास्ट केस में कुल 9 आतंकी दोषी ठहराए गए थे। इनमें एक आतंकी सैफुल्ला लखनऊ के काकोरी में मुठभेड़ में मारा गया था।
7 मार्च 2017 की सुबह हुआ था धमाका
बता दें कि, भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में सात मार्च 2017 की सुबह 9:38 बजे बम विस्फोट हुआ था। उस वक्त ट्रेन मध्यप्रदेश के जबड़ी रेलवे स्टेशन के पास पहुंची थी। इसमें 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। 14 मार्च 2017 को केंद्र की मोदी सरकार ने इस मामले की जांच एनआईए को सौंपी था।
पुष्पक एक्सप्रेस में बम लगाना चाहते थे आरोपी
घटना के करीब 20 दिन बाद, जांच एजेंसी ने उन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने खुलासा किया कि उनका टारगेट लखनऊ-भोपाल पुष्पक एक्सप्रेस था।गिरफ्तार किए गए लोगों में से दो, आतिफ मुजफ्फर और सैयद मीर हुसैन ने एनआईए को बताया था कि उन्होंने पुष्पक एक्सप्रेस में विस्फोटक से भरे बैग के साथ यात्रा की थी, लेकिन भारी भीड़ और 'सतर्क यात्रियों' के कारण वो बम प्लांट नहीं कर पाए थे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ट्रेन में बम लगाने में नाकाम रहने के बाद वे 7 मार्च की सुबह भोपाल रेलवे स्टेशन पर उतर गए। तीसरे गिरफ्तार आतिफ और मोहम्मद दानिश ने आखिरी समय में उज्जैन के लिए रवाना होने वाली यात्री ट्रेन में विस्फोटक रखने का फैसला किया था।
आईएसआईएस के इशारे पर धमाके की रची साजिश
आतंकी सैय्यद मीर हुसैन, मोहम्मद दानिश और आतिफ मुजफ्फर भोपाल सेंट्रल जेल में बंद हैं। इन्हें घटना के बाद मध्यप्रदेश की पिपरिया पुलिस ने पकड़ा था। इन तीनों के इनपुट पर कानपुर से फैसल खां, इमरान और इटावा से फकरे आलम को पकड़ा गया था। वहीं, गौस मोहम्मद खान लखनऊ जेल में है। एटीएस अफसरों के मुताबिक, ये सभी आईएसआईएस से जुड़े थे। आईएसआईएस के कहने पर मोहम्मद फैसल, मोहम्मद दानिश, आतिफ, सैफुल्ला और अजहर ने पैसेंजर ट्रेन में धमाका करने की साजिया रची थी।
Mar 02 2023, 11:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.2k