महापौर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति की हुई बैठक, 1.5 करोड़ से अधिक के तीस प्रस्ताव पर किया गया विचार विमर्
![]()
बेतिया - बीते माह गठित नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति की पहली बैठक बुधवार को नगर निगम के सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महापौर गरिमा देवी सिकारिया और संचालन नगर आयुक्त शंभू कुमार ने किया।
2021 बैच की प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी शिवाक्षी दीक्षित भी नगर आयुक्त नगर आयुक्त पद पर योगदान के साथ इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुईं। जिनका जोरदार स्वागत महापौर और नगर आयुक्त के साथ सभी सदस्यों ने किया। इस महत्वपूर्ण बैठक में उपमहापौर सहित नवमनोनित सशक्त स्थाई समिति के सभी सदस्य शामिल रहे।
बैठक आरंभ से पूर्व नगर आयुक्त ने महापौर श्रीमती सिकारिया समेत सबका स्वागत किया। वही महापौर ने कहा कि मेरे द्वारा प्रस्तुत सभी तीस प्रस्तावों पर अमल सुनिश्चित हो जाए तो सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र का चतुर्दिक विकास का मेरा सपना और संकल्प सचमुच साकार हो जायेगा।
बैठक सर्व सहमति से कुल 30 प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें आगामी बरसात से पूर्व सभी 46 वार्डों में जल निकासी और जल जमाव से मुक्ति के लिए नालों की युद्ध स्तर पर सफाई व उड़ाही शामिल है। इसके साथ ही ऐतिहासिक बड़ा रमना मैदान के समतलीकरण एवं जीर्णोद्धार, महाराजा स्टेडियम का जीर्णोद्धार,शहीद पार्क का सौंदर्यीकरण एवं नगर निगम क्षेत्र में पूर्व से अवस्थित स्टेजडियम/नजर पार्क सहित अन्य पार्क/खेल मैदानों में आवश्य्कतानुसार महिला चेजिंग रूम, शौचालय, वाटर एटीएम/प्याऊ निर्माण के साथ जीर्णोद्धार, खेल मैदानों के आसपास झूला के साथ ओपेन जीम के लिए स्थशल चयन कर निर्माण, इंडोर स्टेडियम निर्माण पर विचार विमर्श किया गया।
नगर निगम क्षेत्र के महादलित मुहल्लों और अन्य उपलब्ध उपयोगी स्थलों पर शौचालय व प्रसाधन एवं आधुनिक सामुदायिक भवनों के निर्माण और पूर्व से बने सामुदायिक भवनों, सार्वजनिक शौचालयों, मुत्रालयों के जिर्णोधार एवं रख रखाव के लिए योजना चयन, मोबाइल टॉयलेट लेने के लिए विचार विमर्श।नगर निगम क्षेत्र में जल जीवन हरियाली के अंतर्गत सभी सार्वजनिक तालाब, पोखरों एवं छठ घाटों का ऐतिहासिक सागर पोखरा के तर्ज पर जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण और सीढ़ी घाट निर्माण के लिए योजनाओं के चयन, सभी तालाब पोखरों के किनारे नाला एवं वाकिंग ट्रैक निर्माण के लिए विचार विमर्श हुआ।
मौके पर सिटी मैनेजर अरविन्द कुमार, सिटी मैनेजर रवि अमरनाथ, कनिय अभियंता मनीष कुमार, प्रधान सहायक रमन कुमार, लेखापाल संजीव कुमार, पुनदेव प्रसाद, तबरेज आलम, बुडको के सहायक अभियंता सुबोध कुमार इत्यादि ने सशक्त स्थाई समिति की बैठक के एजेंडो की चर्चा पर सक्रियता से भाग लिया।
Mar 01 2023, 17:20