मेघालय में मतगणना से पहले सीएम संगमा से मिले हिमंत विश्व शर्मा, समझें मुलाकात के मायने
#meghalaya_cm_conrad_sangma_meet_himanta_biswa_sarma
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों- नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में किसके हाथ बाजी लगेगी यह 2 मार्च यानी गुरूवाक को साफ हो जाएगा। इससे पहले मंगलवार की रात गुवाहाटी में असम के मुख्यमंत्री और भाजपा की अगुआई वाली नॉर्थ ईस्ट डेवलपमेंट अलायंस के मुखिया हिमंत बिस्व सरमा ने मेघालय के मुख्यमंत्री और एनपीपी के मुखिया कोनराड संगमा से मुलाकात की। ये मुलाकात तब हुई है जब तमाम एग्जिट पोल्स के अनुसार, नागालैंड और त्रिपुरा में जहां एनडीए की सरकार बनने की अधिक संभावना है, वही मेघालय में बीजेपी काफी पिछड़ती नजर आ रही है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने गुवाहाटी पहुंचकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा से मुलाकात की है। खबर है कि दोनों नेताओं की मुलाकात गुवाहाटी के एक होटल में मंगलवार रात को हुई। खबर है कि हिमंत बिस्व सरमा उनसे मिलने के लिए होटल आए थे।
बता दें कि चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल्स में मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा बनने तथा संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने के अनुमान जताए गाए हैं। ऐसे में दोनों नेताओं की यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस हालात में एकबार फिर सत्ता में काबिज होने के लिए बीजेपी एक्टिव हो गई है।
बता दें कि एनपीपी के नीत मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन (एमडीए) के हिस्से के रूप में भाजपा और एनपीपी मेघालय में पिछले पांच वर्षों से सरकार चला रही हैं, लेकिन दोनों दलों ने अकेले-अकेले चुनाव लड़ा था। चुनाव से पहले इन दोनों दलों ने अलग रास्ते चुन लिए और दोनों दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा।
Mar 01 2023, 15:56