सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना लेंगी सिसोदिया-सत्येंद्र की जगह, केजरीवाल ने एलजी को भेजे नाम
#arvind_kejriwal_sent_names_of_saurabh_bhardwaj_and_atishi_to_delhi_lg
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने 20 फरवरी को अपना इस्तीफा सीएम अरविंद केजरीवाल को सौंपा जिसे स्वीकार कर लिया गया है। इस बीच खबर आ रही है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उप-राज्यपाल को मंत्री पद के लिए 2 नए नाम भेजे हैं।बताया जा रहा है कि एलजी को भेजे गए पत्र में केजरीवाल ने सौरभ भारद्वाज और आतिशी का नाम है। हालाँकि, इस दावे की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी बुधवार को सूत्रों के हवाले से दी है।
एक दिन पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, सौरभ भारद्वाज ने भी कहा था कि, सीएम ने इस्ताफा मंजूर कर लिया है। उन्होंने इस्तीफा इसलिए दिया, क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि दिल्ली का काम रुक जाए और लोग इसका परिणाम भुगते। दो नए लोगों को कैबिनेट में जगह दी जाएगी। इस स्थिति को प्रैक्टिकली सुलझाना होगा। जब सत्येंद्र जैन नहीं थे, तब सिसोदिया जी ने उनका काम संभाला। अब उन्हें एक साजिश के तहत जेल भेजा गया है, इसलिए पार्टी ने यह निर्णय लिया ताकी काम जारी रहे।
बता दें कि दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने सोमवार दोपहर को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। इस दौरान जाँच एजेंसी ने सीबीआई के स्पेशल जज एमके नागपाल से सिसोदिया की 5 दिन की कस्टडी माँगी थी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने सिसोदिया को 4 मार्च तक की रिमांड पर भेज दिया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सिसोदिया को गिरफ्तारी से राहत देने से कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने उनको हाईकोर्ट जाने की सलाह दी थी।
Mar 01 2023, 14:08