प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
आजमगढ़। फूलपुर तहसील के गोधना स्थित अनवार पब्लिक स्कूल में प्रतिभाशाली छात्र -छात्राओं को डायरेक्टर डॉ. सोहराब सिद्दीकी के द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चों के अंदर बदलते परिवेश में संस्कार युक्त नैतिक शिक्षा की गुणवत्ता और उनके शिक्षा के लक्ष्य निर्धारण पर व्याख्यान दिया।
![]()
सम्मान समारोह के दौरान डायरेक्टर डॉ. सोहराब सिद्दीकी ने कहा कि समय के साथ बदलते परिवेश में बच्चों में संस्कार युक्त नैतिक शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए उन्हें जगाए रखने की जरूरत है। लेखन कला से शिक्षा की गुणवत्ता ने आशातीत सुधार होता है। जितना अधिक बच्चे लिखने का अभ्यास की आदत डाला जाएगा, उतना ही अधिक बच्चों में विषयो का ज्ञान बढ़ता जाएगा। बच्चों के लक्ष्य निर्धारण से ही यह सम्भव है। जब लक्ष्य निर्धारित करके योजनाबद्ध ढंग से शिक्षा को गति दी जाएगी, तो निश्चत रूप से बच्चों की शिक्षा स्तर में व्यापक सुधार होगा। समय के साथ आज के परिवेश में सब कुछ बदल रहा है। समय के साथ शिक्षा पद्धति भी बदल रही है। उसी समय के साथ संस्कार युक्त नैतिक शिक्षा की जरूर है।
बदल रहे समय के साथ बच्चों की नींव को मजबूत शिक्षक और अभिभावक दोनों की जिम्मेदारी होती है।अभिभावको को चाहिए कि बच्चों को समय दे, उनकी शिक्षा के बारे में पूछताछ करे, तभी बच्चो को संस्कारित नैतिक शिक्षा का विस्तार हो सकता है। बदलते समय के साथ इसकी जरूरत है। यह सब कुछ लक्ष्य निर्धारण से ही होगा।
इस अवसर पर शाबिर हुसैन, अरविंद मौर्य ,आराधना शुक्ला ,मनोज सिंह ,बन्दना सिंह ,बिकाश यादव , सिंह ,मीना आदि रहे ।

























Mar 01 2023, 12:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.7k