विष्णु महायज्ञ के लिए निकाली गई भव्य कलश यात्रा

आजमगढ़। अहरौला के गहजी महिपालपुर स्थित श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन संत मौनी बाबा के आश्रम से पांच दिवसीय विष्णु महायज्ञ के लिए यज्ञकर्ता सेवक जयप्रकाश दास के नेतृत्व में भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

कलश यात्रा में आगे हाथी और घोड़े के साथ 501 कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा में मौनी बाबा का चित्र लिए लोग शामिल हुए । कलश यात्रा के दौरान जय श्री राम और मौनी बाबा के जयकारे से क्षेत्र गुंजायमान रहा।

गहजी महिपालपुर आश्रम से कलश यात्रानिकलकर शारदा कॉलेज स्थित मौनी बाबा के मंदिर से होते हुए कलवरिया स्थित, त्रिवेणी संगम के सिद्ध हनुमान मंदिर पर पहुंची। वहां से कलश यात्रा मौनी बाबा की कुटी पर स्थित बाऊली से कलश में जल लेकर राम जानकी सिद्ध आश्रम यज्ञ स्थल पर पहुंचकर यज्ञाचार्य पंडित हरिकेश चौबे के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ मंडप में कलश स्थापित कराया गया। 4 मार्च को पूर्णाहुति के बाद प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और विद्वान आचार्य के द्वारा संगीतमयी भजन और प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इस मौके पर यज्ञ कर्ता सेवक जयप्रकाश दास, मुन्ना बाबा, डॉ अशोक सिंह, डॉ दिवाकर सिंह, डॉ काली प्रसाद सिंह, राम मिलन सिंह, रणविजय चौहान, राकेश सिंह, डॉ चंद्रभान सिंह, डॉ प्रमोद मिश्रा, अभिषेक सिंह बॉबी, ओमप्रकाश सिंह, दिनेश सिंह, रामनाथ सिंह, अरविंद सिंह, आदि लोग शामिल रहे।

प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित


आजमगढ़। फूलपुर तहसील के गोधना स्थित अनवार पब्लिक स्कूल में प्रतिभाशाली छात्र -छात्राओं को डायरेक्टर डॉ. सोहराब सिद्दीकी के द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चों के अंदर बदलते परिवेश में संस्कार युक्त नैतिक शिक्षा की गुणवत्ता और उनके शिक्षा के लक्ष्य निर्धारण पर व्याख्यान दिया।

सम्मान समारोह के दौरान डायरेक्टर डॉ. सोहराब सिद्दीकी ने कहा कि समय के साथ बदलते परिवेश में बच्चों में संस्कार युक्त नैतिक शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए उन्हें जगाए रखने की जरूरत है। लेखन कला से शिक्षा की गुणवत्ता ने आशातीत सुधार होता है। जितना अधिक बच्चे लिखने का अभ्यास की आदत डाला जाएगा, उतना ही अधिक बच्चों में विषयो का ज्ञान बढ़ता जाएगा। बच्चों के लक्ष्य निर्धारण से ही यह सम्भव है। जब लक्ष्य निर्धारित करके योजनाबद्ध ढंग से शिक्षा को गति दी जाएगी, तो निश्चत रूप से बच्चों की शिक्षा स्तर में व्यापक सुधार होगा। समय के साथ आज के परिवेश में सब कुछ बदल रहा है। समय के साथ शिक्षा पद्धति भी बदल रही है। उसी समय के साथ संस्कार युक्त नैतिक शिक्षा की जरूर है।

बदल रहे समय के साथ बच्चों की नींव को मजबूत शिक्षक और अभिभावक दोनों की जिम्मेदारी होती है।अभिभावको को चाहिए कि बच्चों को समय दे, उनकी शिक्षा के बारे में पूछताछ करे, तभी बच्चो को संस्कारित नैतिक शिक्षा का विस्तार हो सकता है। बदलते समय के साथ इसकी जरूरत है। यह सब कुछ लक्ष्य निर्धारण से ही होगा।

इस अवसर पर शाबिर हुसैन, अरविंद मौर्य ,आराधना शुक्ला ,मनोज सिंह ,बन्दना सिंह ,बिकाश यादव , सिंह ,मीना आदि रहे ।

पिछली सरकारे जनविरोधी और परिवारवाद से ग्रसित रही

आजमगढ़। फूलपुर के ब्लाक सभागार में भाजपा कार्यकारणी की बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने सरकार की नीतियों और भाजपा में अनुसूचित जनजाति को जोड़ने की रणनीति बनायी गयी। वक्ताओं ने कहा कि पिछली सरकारे जनविरोधी और परिवारवाद से ग्रसित रही। 

 मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद नीलम सोनकर , भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मछुवारा, अशोक सोनकर एवं एस टी / एस सी आयोग के सदस्य तिजाराम ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय और भीमराव अंबेडकर के चित्र पर धूप ,दीप और माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया । 

 

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद नीलम सोनकर ने कहा कि सरकार सभी समाज और वर्ग को सम्मान दे रही है । सरकार के द्वारा सर्व समाज का विकास किया जा रहा है । इसीलिए सभी समाज के लोग भाजपा के साथ है । बसपा और सपा ने समाज को तोड़ने का काम किया है । लेकिन भाजपा ने सभी समाज को जोड़ने का काम किया है । अनुसूचित जन जाति के लोगों के उत्थान के लिए भाजपा सरकार अनेक कार्यक्रम चला रही है । 

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मछुवारा ,अशोक सोनकर एवं एस टी / एस सी आयोग के सदस्य तिजाराम ने कहा कि आप लोगों ने पिछली सरकारों को देखा और भाजपा सरकार को देख रहे हैं ।सभी समाज के लोगों भाजपा जोड़ने का काम करती आ रही है ,एवं सभी समाज को योजनाओं का लाभ मिल रहा है । पिछली सरकारों ने परिवारवाद और जाति ,धर्म वाद को बढ़ावा दिया है । देश के अंदर पिछली सरकारों अस्थिरता पैदा कर दी थी । देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी नेतृत्व की भाजपा सरकार ने देश और प्रदेश के विकास के पथ को अनवरत मजबूत प्रदान कर रही है । 

 कार्यक्रम की अध्यक्ष बिजय बहादुर भारती एवं संचालन महेंद्र कुमार त्यागी ने किया । इस अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष हनुमन्त सिंह ,मण्डल अध्यक्ष भानुप्रताप चौहान ,राम भवन ,विद्या नन्दन भारती ,राजकुमारी ,कंचन भारती,रामचेत ,अजय ,मनोज आदि लोग रहे ।

वार्षिक निशुल्क शिविर में 560 मरीजों का हुआ इलाज

 आज़मगढ़। फूलपुर तहसील के लखमापुर मैगना में मेमोरियल वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट एवं सिटी नर्सिंग होम शाहगंज के द्वारा 14वां वार्षिक निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 560 मरीज़ों का निःशुल्क चेकअप किया गया और साथ ही 5 दिन की दवा भी वितरित की गई।

ट्रस्ट के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. तारिक़ शैख़ के हाथों शिविर का उद्घाटन फीता काटकर किया गया।  हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक एवं समाजसेवी और डायरेक्टर सिटी नर्सिंग होम शाहगंज तारिक़ शेख ने कहा कि ट्रस्ट पूरे प्रदेश के साथ देश के अन्य राज्यों में भी अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है।

 शिक्षा , स्वास्थ्य , गरीब बच्चों की पढ़ाई ,सर्वधर्म सामूहिक विवाह ,ब्लड डोनेशन कैंप इत्यादि कार्य ट्रस्ट द्वारा किया जाता है । इस ढंग का कार्य हर सयोग्य और समाज सेवी व्यक्ति को देश हित मे अपना योगदान देना चाहिए। तभी देश मजबूत होगा। 

मेमोरियल वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट एवं सिटी नर्सिंग होम शाहगंज के द्वारा 14वां वार्षिक स्वास्थ्य शिविर फूलपुर तहसील के लखमापुर मैगना में आयोजित किया गया । 

 ट्रस्ट की राष्ट्रीय सचिव डॉ श्रीमती सैय्यदा हुमेरा बानो ने बताया कि हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी निःशुल्क जांच और निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।

जिसमें 560 मरीजों को रोग के अनुसार सयोग्य डॉक्टरों के द्वारा चिकित्सा उपलब्ध करायी गयी , मरीज़ों को 5 दिन की निशुल्क दवा दी गई और मुफ्त में जाँच भी की गई । शिविर में मुख्य रूप से जनरल फिजिशियन डॉ राशिद अशरफ , बालरोग विशेषज्ञ डॉ देवी प्रसाद पुष्पजीवी , स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मारिया फारुकी, डेंटल सर्जन डॉ काशिफ अशरफ , डॉ सलमान खान ,डॉ काशिफ ,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सैय्यदा हुमेरा बानो आदि सुयोग्य डॉक्टरों ने अपनी सेवा दिया । 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहम्मद आसिफ आज़मी, डॉ नसीम अहमद, मोहम्मद ज़ाहिद, मोहम्मद फैज़, पैथोलॉजीस्ट ने अपनी सेवाएं दी ।कार्यक्रम का समापन हज़रात मौलाना मोहम्मद राफे आज़मी ने किया ।

रक्तदान करने वाले को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

आजमगढ़। फूलपुर कस्बा में आशा डायग्नोस्टिक सेंटर पर जेसीआई फूलपुर कुंवर के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक महादनियो ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । 

 

 फूलपुर नगर स्थित आशा डायग्नोस्टिक सेंटर पर रक्तदान शिविर का उदघाटन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ,आजमगढ़ के वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष चंद्रभान यादव और जेसीआई फूलपुर कुँवर के अध्यक्ष जेसी धीरज मिश्र ने फीता काटकर किया । रक्तदान शिविर में कुल 25 महादनियो ने रक्तदान किया । 

मुख्य अतिथि चंद्रभान यादव ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दान कुछ भी नही है । रक्तदान करके हम लोगों की जिंदगी को बचाते हैं । रक्तदान से कोई हानि नही होती है ,बल्कि रक्तदान से फायदा ही फायदा है ।  

 विशिष्ट अतिथि एआरपी हरिश्चंद्र यादव, एआरपी जितेंद्र मिश्र ने कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन एक पुण्य - कार्य है ,और इसमें लोगों को बढ़-चढ़कर के भाग लेना चाहिए । हरिश्चंद्र यादव ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहने से समाज में जागरूकता फैलेगी , और लोग इसके प्रति जागरूक होकर अधिक संख्या में रक्तदान के लिए प्रेरित होंगे।  

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जेसीआई फूलपुर कुँवर के अध्यक्ष धीरज मिश्र ने बताया कि जेसीआई का मूल उद्देश्य मानव उत्थान के लिए सामाजिक कार्य करते रहना है। इसी कड़ी में मानव जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा ।

 इस अवसर पर लक्ष्मीकांत यादव , मनीष अग्रहरि , डॉउमेश पाण्डेय ,राजकिशोर यादव , डॉक्टर दिनेश प्रजापति, डॉक्टर सचिन गुप्ता, सहायक अध्यापक धर्मेंद्र यादव, लाल चंद सौरभ यादव आदि लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक श्री सच्चिदानंद यादव ने किया गया ।

जनकल्याण विकलांग सेवा समिति का उप जिलाधिकारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया


आज़मगढ़। मेहनगर तहसील के अमारी ग्राम सभा में सर्व समाज विकास मंच एवं जनकल्याण विकलांग सेवा समिति का उद्घाटन उप जिला अधिकारी संत रंजन श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश राम ने किया।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश राम ने समस्त विकलांगों को सरकारी योजना का लाभ दिलाने की बात उप जिलाधिकारी संत रंजन से की उपजिलाधिकारी के कार्यक्रम में देरी होने पर विकलांगों ने कफन ओढ़ कर प्रदर्शन कर नाराजगी भी जताई। राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश राम ने उप जिला अधिकारी संत रंजन को फोन द्वारा संपर्क किया तो पता चला कि वह कोर्ट में थे ।

देरी से आने की बात कही वही कार्यक्रम में देर पहुंचने पर उप जिला अधिकारी संत रंजन द्वारा कार्यक्रम को फीता काटकर उद्घाटन किया गया और विकलांगों को माला पहनाकर सम्मानित किया तथा 97 कंबल बांटे और यह आश्वासन दिया कि एक हफ्ते में सभी को सरकारी योजना का लाभ देने का प्रयास किया जाएगा।

जरुरतमंदों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जोड़ने के लिए किया गया साझा कार्यक्रम


तरवा /आजमगढ़। रोजा संस्थान के तत्वाधान में आज़मगढ़ जिले के तरवा ब्लाक के ग्राम पंचायत सराय त्रिलोचन के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से छूटे हुए लोगो के व सेवादाता के साथ साझा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रोजा संस्थान के कार्यकर्ता के द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन क्या है, इसका उद्देश्य क्या है, और इस मिशन में जुड़ने के लिए पात्रताएं क्या क्या होती हैं इसके बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया।

रोजा संस्थान के कार्यकर्ता राजकुमार ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन भारत सरकार द्वारा कार्यान्वित एक गरीबी उन्मूलन परियोजना है यह योजना स्वरोजगार को बढ़ावा देने और ग्रामीण गरीबों के संगठन पर केंद्रित है। इस कार्यक्रम के पीछे का विचार गरीबों को एसएचजी (स्वयं सहायता समूह) समूहों में संगठित करना और उन्हें स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाना है।

इसी क्रम सामुदायिक कार्यकर्ता संध्या सिंह के बताया की सरकार के मंशा के अनुसार इसी उद्देश्य को देखते हुए रोजा संस्थान ने आजमगढ़ जिले के 3 ब्लॉक तरवा, मेंहनगर और जहानागंज में कुल 10 ग्राम पंचायतों में समुदाय और सेवादाता के साथ मिलकर 280 परिवारों के साथ पी0आर0ए0 किया था जिसमें निकला था की ग्राम पंचायत सराय त्रिलोचन में 30 परिवार ही आजीविका मिशन से जुड़े हैं शेष 250 परिवार अभी छूटे हुए हैँ।फैक्ट शीट तैयार कर देखा था कि अभी ग्रामीण क्षेत्र में कितने लोग ऐसे हैं जो राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से नहीं जुड़ पाए हैं।

समुह सखी निशा देवी ने बताया की समुह में कौन लोग जुड़ पाएंगे और विस्तार से जानकारी दिया ।इस रिपोर्ट को समुह सखी के साथ के साथ साझा कर अवगत कराया गया कि अभी सराय त्रिलोचन में और छूटे परिवार को आजीविका मिशन से जोड़ने की पहल किया गया। इस कार्यक्रम में बिंदु देवी, तेतरी देवी, पार्वती, पुनम, चम्पा, सबिता, आशा, श्याम बिहारी आदि लोग उपस्थिति रहे।

कांग्रेसियों ने विरोध स्वरूप बुलडोजर की निकाली शवयात्रा, किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ, सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़ । जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर महान संत गाडगे की जयंती पर कांग्रेसियो ने संत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया नमन किया। तत्पश्चात जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कानपुर देहात में बुलडोजर कांड के दौरान जल कर मरी मां बेटी के परिवारजनों न्याय दिलाने के लिये विरोध स्वरूप बुलडोजर की शवयात्रा निकाली और बुलडोजर का शवदाह किया।

तत्पश्चात कांग्रेसियों ने जिला महासचिव अजीत कुमार राय के नेतृत्व में सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिये हवन पूजन किया हवन पूजन के आचार्य के रूप में कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पाण्डेय ने हवन पूजन संपन्न कराया। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया और महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित 5 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी आजमगढ़ के माध्यम से प्रेषित कर सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने एवं पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजा दिलाने आश्रितों को सरकारी नौकरी एवं आवास दिलाने घटना की सीबीआई जांच कराने तथा सभी दोषी अधिकारियों कर्मचारियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा बीजेपी सरकार में गरीबों के लिये बुलडोजर आतंक का पर्याय बन चुका है। सरकार विरोधियों को तानाशाही तरीके से कुचल रही है। उत्तर प्रदेश का शासन-प्रशासन बेलगाम हो चुका है। सरकार सभी मोर्चों पर पूरी तरह फेल है। कानपुर देहात की हृदय विदारक घटना के बाद सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है। उत्तर प्रदेश सरकार को तत्काल बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिये और पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा और आश्रितों को सरकारी नौकरी और आवास देने के साथ घटना की सीबीआई जांच करा कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना चाहिये। जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा।

कांग्रेस महासचिव अजीत राय ने कहा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली बीजेपी सरकार महिला विरोधी है। चाहे हाथरस का प्रकरण हो चाहे उन्नाव का प्रकरण हो चाहे कानपुर देहात का प्रकरण हो हर जगह मां बेटी की हत्या हुयी। जब से बीजेपी सरकार सत्ता में आई है तानाशाही पर उतारू है। बुद्धि शुद्धि के लिये शास्त्रों में हंस गायत्री मंत्र का विधान है। शास्त्रानुसार आजमगढ़ कांग्रेस द्वारा सरकार के बुद्धि शुद्धि के लिये हंस गायत्री मंत्र से यज्ञ हवन कर सरकार के बुद्धि शुद्धि के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गयी।

पूर्णमासी प्रजापति, तेजबहादुर यादव, ओंकार पाण्डेय, जगदम्बिका चतुर्वेदी एडवोकेट, मुन्नू मौर्य, गोपाल यादव, तुफैल अहमद, शीला भारती, अंजली पाण्डेय, विष्णु दत्त चतुर्वेदी एडवोकेट, प्रेमा चौहान, जितेन्द्र कुमार, हरेन्द्र सिंह, मंजू यादव, मंजुलता, सुधाकर पाठक, दिनेश सरोज, मैनेजर यादव, शुभम् राय, प्रमोद यादव, सुषमा भारती, मनोज कुमार चौबे, भानु निषाद, शहंशाह पठान, शंभू शास्त्री आदि लोग उपस्थित रहे।

पीड़ित को नहीं मिला सरकारी योजना का लाभ, अधिकारियों के यहां लगा रहे चक्कर


आजमगढ़। मेहनगर तहसील के गंजोर गांव में लगभग कई लोग है जो पात्र है जिन्हें सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल सका। बता दें की भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता कमलेश वर्मा की हत्या कर दी गई थी जो ठेले पर सब्जी बेचने का काम करते थे जिससे वे अपने परिवार का भरण पोषण करते थे हत्या के बाद जैसे उनके परिवार पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा।

भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी इनके परिवार को सरकारी योजना का लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों को सूचित किया लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा। इस प्रकार से पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजना का लाभ न मिलने पर पीड़ित परिवार के लोग तहसील, ब्लाक, एसडीएम के यहां चक्कर लगाते हैं।

भारत सरकार की योजना के तहत लगभग सभी को योजना का लाभ मिलना चाहिए लेकिन इस पात्र व्यक्ति को आवास न मिलने का यह संकेत बता रहा है कि ऐसे अधिकारी जो पात्र व्यक्तियों को आवास न मिलने की जांच नही कर पा रहे तो क्या पीड़िता इसी प्रकार अधिकारियों से गुहार लगाती रहेंगी।

पुलिस मुठभेड़ में पचीस हजार का इनामी गो तस्कर घायल


आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मुड़ियार में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी अंतर्जनपदीय गो तस्कर घायल हो गया। पुलिस ने घायल गो तस्कर को फूलपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। बदमाश के पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस और एक स्कार्पियों बरामद किया गया।

बता दें कि कोतवाली फूलपुर के नियाउज गांव निवासी 30 वर्षीय वाकिफ पुत्र कलाम काफी वर्षों से गौ तस्करी में वांछित था, वांछित गौ तस्कर पर 25 हजार का इनाम था। बदमाश के ऊपर विभिन्न जनपदों में डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे में वह वांछित हैं। काफी दिनों से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर कोतवाल अनिल सिंह अपने हमराही सिपाहियों संग इसी कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा मुड़ीयार में आम की बाग के पास वाहन चेकिंग करने लगे और 25 हजरिया इनामी बदमाश वाकिफ पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस द्वारा पीछा करने पर फायर करने लगा।

पुलिस की जबाबी कारवाई में गौतस्कर के पैर में गोली लग गयी। पुलिस ने गौतस्कर को गिरफ्तार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर में भर्ती करा दिया गया। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों के द्वारा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।फूलपुर क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार वर्मा का कहना है कि अंतर्जनपदीय गौतस्कर बदमाश की काफी दिनों से पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी, बदमाश के ऊपर डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे है। घायल गौतस्कर के ऊपर 25 हजार का इनाम था।बदमाश के पास से एक स्कार्पियों, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और 3 खोखा कारतूस बरामद किया गया ।