देवघर: जमीन कब्जा के नियत से फायरिंग करने वाले अपराधी को पुलिस ने दबोचा
देवघर पुलिस ने कुंडा थाना क्षेत्र के कटिया मोड फ्लावर मिल के समीप से जमीन कब्जा करने की नियत से हवा में हथियार लहराने को लेकर 3 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया है l
देवघर एसडीपीओ पवन कुमार ने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन करते हुए यह जानकारी दी l पवन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कटिया मोड़ के समीप पुराना अपराधी टिंकू दास अपने अन्य साथियों के साथ हथियार लहरा रहा है इनकी नियत जमीन पर कब्जा करने को लेकर दहशत फैलाना था जिसके बाद कुंडा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छापामारी अभियान चलाकर टिंकू दास सहित अन्य दो को गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और गोलियां बरामद की है इसके अलावा एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल भी जप्त किए गए हैं पवन कुमार ने बताया कि इनसे पूछताछ की गई है अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी साथी किस मामले को लेकर यह सभी दहशत फैला रहे थे इन तमाम बिंदुओं पर छानबीन जारी है l
Mar 01 2023, 11:53