पूर्व विधायक शिवपूजन सिंह के घर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, जाना हाल-चाल

रोहतास :- भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मंगलवार को हरिदासपुर पहुंचे। जहां पूर्व विधायक शिवपूजन सिंह से मुलाकात कर हाल-चाल जाना। साथ हीं किसान आंदोलन में जेल जाने वाले लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

इस दौरान उन्होंने कहा बिहार में किसानों के असंतोष का सबसे बड़ा कारण उनकी उपज का सही मूल्य न मिलना और यही उनकी सबसे बड़ी समस्या है। किसानों की समस्याएँ कोई नई नहीं हैं, लेकिन उनके समाधान की ईमानदार कोशिशें होती कभी नज़र नहीं आईं।

कहा कि किसानों द्वारा आत्महत्या करने की खबरें भी पिछले कई वर्षों से चर्चा में हैं। किसानों द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में निकाली गई विशाल रैलियाँ उनके असंतोष को बताने के लिये पर्याप्त है। सरकार किसानों की समस्या का समाधान नहीं करेगी तो बिहार में इस वर्ष बड़ा आंदोलन होगा ।

मौके पर उपस्थित बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अखलाक अहमद, किसान संयुक्त मोर्चा के मिडिया दिनेश कुमार, कौशल गणेश आजाद, मुखिया दुर्गावती देवी, पूर्व मुखिया जगमोहन सिंह, पूर्व प्राचार्य श्री भगवान सिंह, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मृत्युंजय कुमार बैठा, डां उषा सिंह, शिव जी सिंह, भोलानाथ सिंह, उमाशंकर सिंह, पिन्टु यादव सहित बहुत से किसान उपस्थित थे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

पीएम आवास योजना अंतर्गत भूमि संबंधी मामलों की डीएम ने की समीक्षा, दिए यह निर्देश

रोहतास : जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में मंगलवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत भूमि संबंधी मामलों का निष्पादन एवं कार्य प्रगति के संबंध में समीक्षा की।

प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) की समीक्षा में डीएम ने पाया कि 1042 भूमिहीन लाभुकों में से 321 लाभुकों का भूमि बंदोबस्ती हेतु प्रस्ताव भूमि सुधार उपसमाहर्ता के पास लंबित है। जिसमें से डिहरी अनुमण्डल में 146 तथा सासाराम अनुमण्डल में 141। वहीं अभी भी अंचल के पास 524 लाभुकों का भूमि बंदोबस्ती भी लंबित है।

जिसके पश्चात संबंधित अंचलाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि दो दिनों के अन्दर प्रस्ताव भूमि सुधार उपसमाहर्ता को भेजना तथा बंदोवस्ती कराना सुनिश्चित करें तथा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी किये गये भूमि बंदोबस्त का आवास स्वीकृति देकर एक प्रतिवेदन देंगे। साथ हीं सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत आगामी 31 मार्च तक लंबित सभी आवास को पूर्ण करेंगे।

उन्होंने निर्देशित किया कि नये लक्ष्य के अन्तर्गत चिन्हित 107 भूमिहीन लाभुको को संबंधित अंचलाधिकारी दो दिनों के अन्दर प्रस्ताव भूमि सुधार उपसमाहर्ता को भेजना तथा बंदोवस्ती कराना सुनिश्चित करेगें। जबकि आगामी 4 मार्च को पुनः कार्य प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

मौके पर उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, भूमि सुधार उप समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित राजस्व अधिकारी व अन्य मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास: जिले के सभी ब्लैक स्पॉट को किया जाएगा चिन्हित, गुड सेमेरिटन की होगी पहचान

रोहतास। जिला समाहरणालय स्थित परिवहन कार्यालय में मंगलवार को डीटीओ रामबाबू सिंह के नेतृत्व में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने, बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को कम करने तथा दुर्घटनाओं में होने वाली मानवीय क्षति पर रोक लगाने के लिए कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि सभी प्राइवेट एवं सरकारी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करते हुए उन्हें ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा विद्यालय में परिवहन नीति के अनुपालन पर सतत निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला परिवहन विभाग की तरफ से जिले के सभी ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा। जिससे सड़क दुर्घटनाओं में अधिक से अधिक कमी लाई जा सके तथा गुड सेमेरटन की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाएगा। बैठक के दौरान मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल एवं मोटर ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर भी विस्तार से चर्चा हुई तथा जिला परिवहन पदाधिकारी ने परिवहन अधिनियम में हुए संशोधनों, दंडात्मक प्रावधानों तथा आर्थिक दंड संबंधी जानकारियां से भी बस मालिकों को अवगत कराया। मौके पर नगर आयुक्त सत्य प्रकाश सहित बस मालिक संघ के पदाधिकारी व विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि एवं बस मालिक मौजूद रहे।

जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक के दौरान डीएम ने दिया निर्देश, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के नियमों का करें अक्षरशः अनुपालन

रोहतास : जिला स्तर पर खाद्य संरक्षा कार्यक्रम अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत समुचित कार्रवाई करते हुए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को पत्र निर्गत कर अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को जिला स्तरीय परामर्शदात्रि समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने जारी की।

उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर खाद्य पदार्थों में मिलावट की शिकायतों के तत्काल निवारण के लिये विभाग द्वारा जो टॉल फ्री नं0- 18003456065 उपलब्ध कराया गया है, उसकी जानकारी खाद्य संरक्षा अधिकारी अपने स्तर से सभी आम उपभोक्ताओं को प्रचार-प्रसार के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिला स्तर पर खाद्य संरक्षा कार्यक्रम अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के नियमों के अनुपालन के संबंध में बिन्दुवार समीक्षा करते हुए डीएम ने खाद्य संरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय से प्राप्त निर्देशों के आलोक में दुध एवं दुग्ध उत्पादों का नमुना संग्रह कर खाद्य प्रयोगशाला में नियमित रूप से भेजवाना सुनिश्चित करें। साथ हीं जिला स्तर पर खाद्य व्यापारियों का शिविर आयोजित कर इसका व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार कराते हुए अनुज्ञप्ति व पंजीयन आदि की संख्या को बढ़ाया जाए।

समीक्षा बैठक के दौरान सिविल सर्जन डा केएन तिवारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित चैम्बर्स ऑफ कामर्स व जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष एवं अभिहित अधिकारी सह खाद्य संरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

फुटबाल टूर्नामेंट में विवाहित और अविवाहित टीम के बीच हुआ फाइनल मुकाबला, अविवाहित टीम 4/3 से हुई विजयी

रोहतास : जिले के कोचस हाई स्कूल के मैदान में अविवाहीत बनाम विवाहीत टीम के बीच फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। 

दोनों टीमों के कप्तान रितेश कुमार व बेचू खान, जिसमें दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। 

साथ हीं विवाहित टीम का अविवाहित टीम के खिलाड़ियों ने छक्के छुड़ाते हुए मैदान में पसीना पसीना कर 4/3 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

मौके पर एसआई विजय राम,सोनू शर्मा, मलिक पसवान,अशोक उर्फ सजाऊ दुबे,शिक्षक सुनिल राव,रिंकू ओझा,मनोज चक्रवती,चन्दीप गुप्ता,संजय पान्डेय, नरेंद्र जोशी,मुन्ना गुप्ता,शिक्षक ओमप्रकाश सिंह, पिन्टु सिद्धकी, पंकज गुप्ता और बहुत से लोग उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

बिहार राज्य सिंचाई विभाग मौसमी कर्मचारी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, चीफ इंजीनियर को सौंपा अपना मांग पत्र

रोहतास : जिले के डेहरी स्थित सिंचाई विभाग कार्यालय पर मौसमी कर्मचारी संघ के भगवानपुर कैमूर शाखा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शन करते हुए चीफ इंजीनियर कार्यालय का घेराव किया गया। 

मौसमी कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं का कहना है कि बिहार राज्य सिंचाई विभाग के द्वारा सभी मौसमी कर्मचारियों को साल में 5 से 7 माह तक की कार्य कराया जाता है। जिसमें मजदूरी के तौर पर उन्हें मात्र 350 रुपये ही दी जाती है। इसके साथ ही चार्ज के दौरान किसी दुर्घटना होने पर उन्हें सरकार के द्वारा कोई मुआवजा नहीं दिया जाता। 

जबकि उनकी मांग है कि कार्य के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना घटित होने पर उन्हें चार लाख रुपये मुआवजा के रूप में परिजनों को दी जाए। इसके साथ ही उन्हें पूरे साल नियमित रूप से कार्य करने की अनुमति दी जाए और प्रतिमाह 21 हज़ार रुपये मानदेय वेतन दिया जाए। 

कार्यकर्ताओं का कहना है कि मौसमी कर्मचारी के कंधों पर ही किसानों के खेतों तक अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी होती है जिसका पूरी ईमानदारी से मौसमी कर्मचारी निष्पादन करते है। लेकिन बावजूद इसके विभाग और सरकार के द्वारा मौसमी कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। 

अपनी इन्हीं सभी मांगों को लेकर मौसमी कर्मचारी संघ ने चीफ इंजीनियर अश्विनी कुमार को अपना मांग पत्र सौंपा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

भू अर्जन से संबंधित कार्यों की डीएम ने की समीक्षा, दिए कई दिशा निर्देश

रोहतास : जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने भू अर्जन से संबंधित कार्यों की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। 

जहां भूअर्जन से संबंधित मामलों में मुआवजा भुगतान करने एवं अधियाची पदाधकारियों द्वारा भूअर्जन के पश्चात योजनाओं के क्रियान्वयान आदि में उत्पन्न हो रही समस्याओं के बारे में चर्चा की गयी। 

समीक्षा के पश्चात सभी अधियाची पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि भूअर्जन के पश्चात योजनाओं के क्रियान्वयान आदि में उत्पन्न हो रही समस्याओं के निदान हेतु पुलिस बल एवं प्रशासनिक सहयोग उपलब्ध कराये जाने के बाद भी संबंधित समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है तो वैसे मामलों में संबंधित व्यक्तियो के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। ताकि दुबारा उनके द्वारा निर्माण कार्यों में कोई समस्यायें उत्पन्न नहीं किया जा सके। 

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि जिन मामलों में अधियाची पदाधिकारियों द्वारा मुआवजा भुगतान के संबंधित कागजात व साक्ष्य उपलब्ध हैं, वैसे सभी मामलों में नोटिस निर्गत करते हुये संबंधित अंचल अधिकारियों के साथ बैठक कर समुचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें तथा जिन मामलों में भुगतान के संबंध में कोई कागजात व साक्ष्य उपलब्ध नहीं है तो वैसे मामलों में अधियाची विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं राज्य सरकार से मार्गदर्शन प्राप्त कर अग्रेतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। 

डीएम ने कहा कि वैसे सभी मामलों में जिनमें निर्माण कार्य हेतु भूमि अधिग्रहण के लिये सभी प्रक्रियायें पूरी कर ली गयी है तथा उसके मुआवजे का भी भुगतान हो चुका है। लेकिन अभी तक अधिग्रहित भूमि पर से निर्माणधीन अतिक्रमण को नहीं हटाया गया है, उसे हटाने हेतु अतिक्रमण वाद दायर कर उसे शीघ्र हटवाते हुए कार्य को प्रारम्भ करवाना सुनिचित करें। 

जिला भूअर्जन पदाधिकारी अतिक्रमण से संबंधित मामलों में संबंधित थानाध्यक्षों व अंचल अधिकारियो एवं अधियाची पदाधिकारियो के साथ बैठक कर अतिक्रमण हटाये जाने की कार्रवाई शीघ्र करवाना सुनिचित करेंगे तथा सभी निर्देशों का समयान्तर्गत अनुपालन किया जाय ताकि निर्माण कार्य ससमय पूर्ण हो सके। 

बैठक के दौरान जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, उप मुख्य परियोजना प्रबंधक, डीएफसीसी एसएलपीडी के प्रतिनिधि एवं अन्य सभी संबंधित अधियाची विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

*भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मांग, गरीबों को भी डिफाल्टर घोषित कर उनका कर्ज माफ करे सरकार

रोहतास : खबर बिहार के रोहतास जिले से हैं जहां सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार की महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा। 

उन्होंने कहा कि जिस जंगलराज के खिलाफ बिहार में सरकार बनी आज उसी जंगलराज के साथ दोस्ती कर बिहार में सरकार चल रही है तथा शपथ ग्रहण के दो-तीन दिन के बाद हीं तोहफे के रुप में सड़कों पर धुआंधार गोलीबारी हुई। तमिलनाडु में केजी से लेकर पीजी तक एक समान फ्री शिक्षा मिलती है तो यह व्यवस्था बिहार में लागू क्यों नहीं हो सकती।बिहार के लोगों को भी एक समान अनिवार्य एवं फ्री शिक्षा देने की जरूरत है। 

वही गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी हम अपनी ताकत बना रहे हैं तथा अगले 7 महीने तक बिहार के सभी 38 जिलों में तैयारी करेंगे। इसके बाद आगामी 7 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में अपनी गिनती करा कर लोगों से हीं पूछेंगे कि किसके साथ चलें। 

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सत्ता उनके लिए महत्वपूर्ण नहीं है उनका उद्देश्य है कि वंचित, शोषित एवं कमजोर वर्गों को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार मिले। पहले हम अंग्रेजों के गुलाम थे और आज अपनी जातियों के नेता बनाकर नेताओं के गुलाम बन गए हैं। सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों को डिफाल्टर घोषित कर उनके कर्ज माफ कर देती है तो गरीबों को भी डिफाल्टर घोषित कर सरकार बिजली बिल सहित अन्य कर्ज क्यों नहीं माफ करती। 

अंत में उन्होंने कहा कि अभी हम लोगों को गर्म कर रहे हैं। बिहार में सिर्फ भाजपा, जदयू, कांग्रेस, आरजेडी जैसी पार्टियां हीं दिख रही थी लेकिन अगले सात महीने में भारतीय समाज पार्टी भी आपको दिखने लगेगी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास: ट्रक मालिकों के साथ थानाध्यक्ष के झड़प का वीडियो वायरल, पैसों के लेनदेन से जुड़ा है मामला

रोहतास: जिले में इन दिनों दिनारा थाना क्षेत्र के भरतगंज का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि दिनारा थानाध्यक्ष रौशन कुमार तथा बालू लदे ट्रक मालिकों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर झड़प हो रही हैं। हाथापाई का वीडियो दिनारा थाना क्षेत्र का बताया जाता है।

 वायरल वीडियो में यह भी दावा किया जा रहा है कि बालू लदे 20 ट्रक छोड़ने के बदले दस लाख रुपये की डिमांड की जा रही थी। उसी को लेकर विवाद हुआ है। जिसकी हम पुष्टि नहीं करते हैं। वीडियो में दिख रहा शख्स दिनारा थानाध्यक्ष रौशन कुमार है। जिसे कुछ ट्रक मालिक तथा बालू कारोबारी घेरकर हाथापाई कर रहे हैं। थानाध्यक्ष को पकड़ कर कुछ लोग कह रहे हैं कि इन्होंने ट्रकों को छोड़ने के लिए दस लाख की डिमांड की है।

 इस दौरान दस लाख रुपये की चर्चा भी सुनाई दे रही है। बताया जाता है कि यह वायरल वीडियो कोचस-बक्सर मार्ग पर भरतगंज के समीप का है। जो रोहतास तथा बक्सर का सीमावर्ती इलाका है। 

बता दें कि इन दिनों बालू लदे ट्रकों से वसूली की चर्चा खूब हो रही है।

 खासकर सासाराम, बिक्रमगंज एवं डेहरी इलाके से बालू की ओवरलोडिंग ढुलाई होती है। दिनारा थाना क्षेत्र से गुजर कर प्रतिदिन बालू वाले हजारों ट्रक बक्सर की ओर जाते हैं तथा आए दिन बालू माफिया तथा पुलिस की मिलीभगत की सूचना मिलती रहती है।

 वहीं इस मामले में पुलिस ने एक इनोवा कार एवं चार ट्रक को जब्त करते हुए एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है तथा 20 अज्ञात व एक नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

*दोहरे हत्याकांड से दहला रोहतास, अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित*


रोहतास: जिले में आज अलग अलग जगहों पर दो लोगों की हत्या से पूरा रोहतास जिला दहल उठा है। जिससे रोहतास पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जाता है कि रोहतास जिले में पहली घटना काराकाट थाना क्षेत्र में घटी। जहां आरा जिले के ट्रक सहचालक अन्नू कुमार को अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी। 

जबकि दूसरी घटना सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र से है। जहां चौकीदार के छोटे भाई पिंटू कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद दोनों थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं रोहतास पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। 

रोहतास एसपी विनीत कुमार ने दोनों घटनाओं की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों मामले में अलग अलग टीम गठित कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा छापामारी की जारी है तथा जल्द हीं हत्या में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 गौरतलब हो कि रोहतास जिले में इन दिनों लगातार अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देते हुए घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बन रहे हैं तथा रोहतास पुलिस की पकड़ से अपराधी काफी दूर है। ऐसे में लोगों का रोहतास पुलिस पर सवाल खड़ा करना लाजिमी हैं।

वहीं रोहतास जिला भीम आर्मी के अध्यक्ष अमित पासवान ने कहा कि रोहतास के एसपी आम जनों का कॉल रिसीव नहीं करते।

 एसपी कॉल रिसीव नहीं कर रहे हैं तो लोग आखिर किससे गुहार लगाने जाएं। रोहतास पुलिस की सुरक्षा का दावा पूरी तरह से फेल हो चुका है। जिससे जिलेवासी सुरक्षित नहीं है। वहीं लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में आक्रोश भी है। 

उन्होंने कहा कि रोहतास जिले में अहले सुबह दो हत्या से जिला सहम गया है तथा चारों तरफ कोहराम मचा हुआ है। जबकि रोहतास पुलिस अपराधियों के आगे बेबस नजर आ रही है।