देवघर: जसीडीह स्थित सरस कुंज में वृद्ध अनाथ और दृष्टिबाधित बच्चों को रेड क्रॉस सोसाइटी और कल्पतरू ने दी सौगात
देवघर के जसीडीह स्थित सरस कुंज में वृद्ध अनाथ और दृष्टिबाधित बच्चों को रेड क्रॉस सोसाइटी और कल्पतरू ने एक सौगात दी है। जिसका उद्घाटन देवघर एसडीओ दीपांकर चौधरी ने किया हैl
सरस कुंज को कल्पतरू ने रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से मॉडलर किचन उपलब्ध कराया है जिसमें इन दृष्टिबाधित अनाथ और वृद्ध आश्रम में रहने वाली महिलाओं को बेहतर और पौष्टिक भोजन मिल सकेगा । मौके पर देवघर एसडीओ दीपांकर चौधरी ने बच्चों के बीच मिठाइयां भी बांटी और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इसके अलावा वृद्ध आश्रम में रहने वाली एक वृद्ध महिला के आग्रह पर एक मंदिर का भी निर्माण कराने का प्रोजेक्ट को सहमति दी है दीपांकर चौधरी ने कहा है कि यह काफी सुखद क्षण है जब इन बच्चों को पौष्टिक आहार के लिए बेहतर किचन की व्यवस्था मिल गई है। वही देवघर रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन जितेश राज्यपाल ने कहा कि कल्पतरु की मदद से यह मॉडल किचन प्राप्त हुआ है। और इससे बच्चों और यहां रहने वाली वृद्ध महिलाओं को काफी सुविधा होगी।
Feb 28 2023, 19:38