पीसीएस अधिकारी बनना चाहती है आकांक्षा
लखनऊ। उप निरीक्षक नागरिक पुलिस सीधी भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। अर्जुनगंज निवासी पंकज द्विवेदी की बेटी आकांक्षा द्विवेदी ने कहा की मुख्यमंत्री के हाथो से नियुक्तिपत्र मिला तो अच्छा लगा। दरोगा बनने का बाद कंधे पर स्टार लगाने की खुशी के बाद आकांक्षा अपने कैरियर में और छलांग लगाना चाहती है।
अर्जुनगंज पुरानी चुंगी के पास रहने वाले पंकज द्विवेदी की बेटी आकांक्षा द्विवेदी नागरिक पुलिस में उप निरीक्षक चयनित होने के बाद भी अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए पीसीएस की तैयारी करने की बात कहती है। आकांक्षा ने कहा की दरोगा बनने की खुशी है।
साधारण परिवार की बेटी आकांक्षा दरोगा बनने के बाद और ऊंचाइयों को छूना चाहती है। मैथ से बीएससी कर चुकी आकांक्षा पीसीएस की तैयारी कर रही है। उनकी मां मीरा द्विवेदी गृहणी हैं। घर पर पढ़ाई के साथ साथ मां के कार्यों में हाथ बटाने वाली आकांक्षा का सपना फिलहाल पीसीएस अधिकारी बनने का है।
Feb 28 2023, 19:18