देश-प्रदेश को आगे बढ़ाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिकाः जयवीर सिंह


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि देश का युवा वर्ग ही पं. दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार कर अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास को पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। देश के युवा छात्र-छात्रायें भारत का भविष्य संवारने में अपना श्रेष्ठतम योगदान देने में कोई कोर कसर बाकी न रखें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में युवाओं को तकनीकी जानकारी से लैस कर उन्हें विकास कार्यों में जोड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपीजीआईएस-2023 के तहत 33 लाख 50 हजार करोड़ का निवेश के तहत युवाओं को रोजगार की असीमित संभावनाओं का द्वार खुलेगा।

पर्यटन मंत्री मंगलवार को क्षेत्रीय कार्यालय इग्नू वृन्दावन लखनऊ में नेहरू युवा केन्द्र लखनऊ की ओर से आयोजित जनपद स्तरीय युवा संसद को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह सारी संस्थायें सम्मान का हकदार हैं जो युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही हैं। आज का भारत नया भारत है। इस भारत में समाज के सभी वर्गों की आकांक्षओं को पूरा करने का सामर्थ्य है। भारत की बदली तस्वीर को देखते हुए पूरी दुनिया का विश्वास भारत के प्रति बढ़ा है। आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था से आकृष्ट होकर पूरी दुनिया के निवेशक भारत की ओर रूख कर रहे हैं। इसमें उप्र की महत्वपूर्ण भूमिका है क्योंकि उप्र ग्रोथ इंजन के रूप में लीड कर रहा है। भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत होने के कारण विश्व के व्यापारी चीन से अपना कारोबार समेटकर हिन्दुस्तान की तरफ बढ़ रहे हैं। हाल में ही सम्पन्न यूपीजीआईएस इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र युवाओं को अवसर देकर देश निर्माण के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि पुरस्कार प्रेरणा के लिए दिया जाता है कि बच्चे आगे बढ़े एवं अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर सके।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि एक समय था जब उप्र को बीमारू राज्य कहा जाता था। विगत छः वर्षों में उप्र अपनी छवि से बाहर निकलकर ग्रोथ इंजन के रूप में आगे बढ़ रहा है। देश के जीडीपी में उप्र का 08 प्रतिशत योगदान है। दुनिया के निवेशक उप्र में कारोबार के लिए आगे आ रहे हैं, क्योंकि यहां कानून व्यवस्था तथा भ्रष्टाचार के लिए जीरो टॉलरेन्स की नीति अपनाई गई है। प्रचुर मात्रा में संसाधन के साथ राज्य सरकार की निवेश परक नीतियॉ हैं। यह सब मिलकर उप्र को उत्तम प्रदेश बनाने की क्षमता रखती हैं।

उन्होंने कहा कि यूपीजीआईएस के लिए शुरूआत में 10 लाख करोड़ का लक्ष्य रखा गया था लेकिन यूपीजीआईएस के समाप्त होने पर 33 लाख 50 हजार करोड़ का निवेश प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मंत्री जी ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा संचालित कैच द रेन अभियान का शुभारम्भ पोस्टर प्रदर्शित कर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विधानपरिषद सदस्य अंगद सिंह ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी विकास सिंह के अलावा नेहरू युवा केन्द्र, क्षेत्रीय केन्द्र इग्नू, जन शिक्षण संस्थान, एएस डिफेंस एकेडमी, आकार आईएएस फाउण्डेशन आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

पीसीएस अधिकारी बनना चाहती है आकांक्षा


लखनऊ। उप निरीक्षक नागरिक पुलिस सीधी भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। अर्जुनगंज निवासी पंकज द्विवेदी की बेटी आकांक्षा द्विवेदी ने कहा की मुख्यमंत्री के हाथो से नियुक्तिपत्र मिला तो अच्छा लगा। दरोगा बनने का बाद कंधे पर स्टार लगाने की खुशी के बाद आकांक्षा अपने कैरियर में और छलांग लगाना चाहती है।

अर्जुनगंज पुरानी चुंगी के पास रहने वाले पंकज द्विवेदी की बेटी आकांक्षा द्विवेदी नागरिक पुलिस में उप निरीक्षक चयनित होने के बाद भी अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए पीसीएस की तैयारी करने की बात कहती है। आकांक्षा ने कहा की दरोगा बनने की खुशी है।

साधारण परिवार की बेटी आकांक्षा दरोगा बनने के बाद और ऊंचाइयों को छूना चाहती है। मैथ से बीएससी कर चुकी आकांक्षा पीसीएस की तैयारी कर रही है। उनकी मां मीरा द्विवेदी गृहणी हैं। घर पर पढ़ाई के साथ साथ मां के कार्यों में हाथ बटाने वाली आकांक्षा का सपना फिलहाल पीसीएस अधिकारी बनने का है।

मेरिटो कॉन्वेंट स्कूल में बाल मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन


लखनऊ। पारा मायापुरम स्थित मेरिटो कॉन्वेंट स्कूल में मंगलवार को बाल मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत संस्था प्रबंधक एवं राष्ट्रीय कवि वेद व्रत वाजपेयी ने दीप प्रज्ज्वलित व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण से की। विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक मॉडल जैसे रेस्पिरेटरी सिस्टम, वाटर फिल्टरेशन, एस्टरफिकेशन, जी 20 समिट, आदि जैसे वर्किंग मॉडल प्रस्तुत कर लोगों को आकर्षित किया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों एवं गेम के स्टॉल्स भी लगाए। जिनका लुत्फ आए हुए अभिभावकों व बच्चों और अतिथियों ने उठाया। इस अवसर पर मेरिटो कॉन्वेंट की सहयोगी संस्था देश भारती पब्लिक इण्टर कॉलेज के 250 विद्यार्थियों को गणित प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डा साधना वाजपेयी, उपप्रबंधक मनु व्रत वाजपेयी, इंचार्ज रेखा मिश्रा, सुशीला परिहार, मिथलेश वाजपेयी, संतोष सिंह सहित प्रधानाचार्य जय व्रत वाजपेयी मौजूद रहे।

सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का कार्यकाल एक साल और बढ़ा


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी का कार्यकाल 29 फरवरी 2024 तक और बढ़ा दिया गया है। गौरतलब है कि अपर मुख्य सचिव गृह रहे अवनीश कुमार अवस्थी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सलाहकार नियुक्त किया गया था। अवनीश कुमार अवस्थी को इस अवधि में अस्थायी सरकारी सेवक माना जाएगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार वे मुख्यमंत्री को उनके प्रशासनिक कार्यों में सलाह देंगे। इस अवधि में उन्हें अस्थायी सरकारी सेवक माना जाएगा। उन्हें अंतिम आहरित वेतन में शुद्ध पेंशन की राशि घटाने के बाद भुगतान किया जाएगा।

गौरतलब है कि विस्तार पाने की तमाम चर्चाओं के बीच 31 अगस्त को अवनीश अवस्थी सेवानिवृत्त हो गए थे। उप्र. एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) समेत उनके सभी विभागों का कार्यभार प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री व सूचना संजय प्रसाद को सौंप दिया गया था। अवनीश अवस्थी के पास गृह के अलावा गोपन, वीजा-पासपोर्ट, जेल प्रशासन एवं सुधार, सतर्कता विभाग, धर्मार्थ कार्य विभाग की जिम्मेदारी थी। वह यूपीडा व उप्र. स्टेट हाईवेज अथॉरिटी (उपशा) के सीईओ और डीजी जेल भी थे। ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त चार्ज भी उनके पास था।

आठ पीपीएस अधिकारियों का तबादला


लखनऊ। प्रदेश सरकार ने आठ वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। आनंद कुमार शुक्ला को सीडीओ आजमगढ़ से अपर निदेशक सूडा लखनऊ बनाया गया है। श्री प्रकाश गुप्ता को सीडीओ गाजीपुर से सीडीओ आजमगढ़ बनाया गया है। संतोष कुमार वैश्य एडीएम वित्त एवं राजस्व बदायूं को सीडीओ गाजीपुर। राकेश कुमार पटेल मुख्य राजस्व अधिकारी प्रतापगढ़ को एडीएम वित्त एवं राजस्व बदायूं बनाया गया है।

राकेश कुमार गुप्ता को सिटी मजिस्ट्रेट बरेली से मुख्य राजस्व अधिकारी प्रतापगढ़। रेनू सिंह एसडीएम प्रयागराज को सिटी मजिस्ट्रेट बरेली बनाया गया है। विनय कुमार सिंह द्वितीय सिटी मिर्जापुर को एडीएम वित्त एवं राजस्व बनाया गया है मंगलू बलरामपुर को सिटी मजिस्ट्रेट मिर्जापुर बनाया गया है। विनय कुमार सिंह द्वितीय सिटी मजिस्ट्रेट मिर्जापुर को एडीएम वित्त एवं राजस्व हापुड़ बनाया गया है। मंगलेश दूबे एसडीएम बलरामपुर को सिटी मजिस्ट्रेट मिर्जापुर बनाया गया है।

विज्ञान दिवस पर हुई प्रतियोगिता


लखनऊ। राजाजीपुरम में लवली शर्मा फाउंडेशन की ओर से मंगलवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर 'विज्ञान की उड़ान' विज्ञान उत्सव का आयोजन किया गया। विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने विज्ञान कथा व लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया।

विज्ञान-कथा लेखन प्रतियोगिता में प्रियंका चौहान, रोमी वर्मा, श्रेया श्रीवास्तव विजयी रहे। विज्ञान संचारक पूजा विरमानी ने नए नवोदित विज्ञान लेखकों को विज्ञान-कथा के तत्वों जैसे कथानक, कथन, चरित्र, विज्ञान फैनटसी, निर्माण,संरचना आदि के बारे में जानकारी दी। संस्था ने इंदौर के विज्ञान लेखक जगदीश प्रसाद तिवारी को उनके विज्ञान कहानियों और लेखों के संग्रह पर 'विज्ञानव सम्मान' से सम्मानित किया।

संस्था प्रमुख लोक राज शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की बधाई देते हुए अंधविश्वास से बचने और वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की सलाह भी दी।

एलडीए में आयोजित हुई नागरिक सुविधा दिवस


लखनऊ। शहरी क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण गोमतीनगर में नागरिक सुविधा दिवस आयोजित किया जा रहा है। नागरिक नागरिक सुविधा दिवस के मौके परज़िला प्रशासन, लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, यातायात, लेसा, प्रदूषण तथा आवास विकास के अधिकारियों ने हिस्सा लिया और समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए साथ ही उपस्थित नागरिकों की समस्याएं भी सुनी।

नागरिक सुविधा दिवस के मद्देनजर ज़िलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार लखनऊ विकास प्राधिकरण पहुंचे उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण इन्द्रमणि त्रिपाठी, सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण पवन गंगवार, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

होली पर्व पर परिवहन निगम चलायेगा 2065 अतिरिक्त बसेः दयाशंकर सिंह

लखनऊ। प्रदेश सरकार त्यौहारों के मद्देनजर यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचाने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिये परिवहन निगम अतिरिक्त बसों का आवश्यकतानुसार संचालन करता है। इसी के दृष्टिगत आगामी 07-08 मार्च को पड़ने वाली होली पर्व के दृष्टिगत परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया है कि परिवहन निगम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अतिरिक्त बस सेवायें उपलब्ध करायेगा।

यात्रियों की सुविधा के लिये इस वर्ष होली पर्व पर 2065 अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है, जिससे कि होली के अवसर पर प्रदेश के लोगों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित एवं सुविधाजनक ढंग से पहुंचाया जा सके। प्रदेशवासियों को सरल, सस्ती एवं सुरक्षित यात्रा मुहैया कराना प्रदेश सरकार का दायित्व है। दयाशंकर सिंह ने बताया परिवहन निगम द्वारा सभी 20 क्षेत्रों के लिये अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गयी है।

प्रयागराज क्षेत्र में 140, कानपुर में 60, इटावा में 200, मुरादाबाद में 150, बरेली में 50, गाजियाबाद में 250, देवीपाटन में 40, आजमगढ़ में 50, लखनऊ में 60, मेरठ में 140, अयोध्या में 60, वाराणसी में 40, गोरखपुर में 300, अलीगढ़ में 65, नोएडा में 150, झांसी में 40, आगरा में 100, हरदोई में 60, चित्रकूट में 60 एवं सहारनपुर में 50 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गयी है। उन्होने बताया कि इस अतिरिक्त व्यवस्था से अन्य जगहों पर भी यात्रियों को आने जाने में असुविधा न हो, इसके लिए परिवहन निगम ऐसे मार्गों पर बसों की समुचित व्यवस्था रखेगा।

यथार्थ गीता महोत्सव का आयोजन

लखनऊ। चिनहट में देर रात सोमवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति की ओर से पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिनहट में यथार्थ गीता महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर सहित कई बीजेपी के नेता व गणमान्य मौजूद रहे। समिति के संरक्षक व बीजेपी नेता अरुण राय ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सद्गुरु परमपूज्य स्वामी श्री अड़गड़ानंद द्वारा रचित यथार्थ गीता का वितरण किया गया और विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ आरती के साथ हुआ। इसके बाद डीएन यादव ने यथार्थ गीता पर प्रकाश डाला जिसमें उन्होंने बताया गया कि स्वामी अड़गड़ानंद जी का कहना है कि सभी का धर्म शास्त्र गीता है। हर घर में हर हाथ में गीता होनी चाहिए। गीता सद् मार्ग पर ले जाने का काम करती है। जिसका स्वामी जी ने शुद्ध हिन्दी में अनुवाद किया है। स्वामी जी का कहना है गीता में जीवन जीने का उद्देश्य है। यथार्थ गीता कोई पुस्तक नहीं है यह एक शास्त्र है। इसके बाद गुरू की महिमा का गुणगान किया गया। जिसमें बताया गया कि बिना गुरू के जीवन बेकार है।

इस दौरान बुलबुल द्वारा संगीतमय भजनों ने लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान मथुरा-वृंदावन से आई विभिन्न प्रकार की झांकियों ने लोगों का वशीभूत कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीएन यादव, मनोज सिंह, अजय दुबे, मनोज पाठक, अनुराग यादव, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष चिनहट कमल पाण्डेय, चिनहट सभासद स्नेहलता राय, मनोज गुप्ता, अनिल जायसवाल, विजय शर्मा, नवीन राय सहित उपस्थित थे।

अतीक अहमद के खास लाेगों में शामिल था मुठभेड़ में मारा गया अरबाज


लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड का एक इनामी शूटर अरबाज मुठभेड़ में मारा गया है। पूरामुफ्ती के सल्लाहपुर का रहने वाला अरबाज अतीक अहमद के बेहद खास लोगों में शामिल था। यही वजह है कि वह अतीक अहमद के दूसरे नंबर के बेटे अली की गाड़ी चलाता था। अली के जेल जाने के बाद वह अहजम और अबान की गाड़ी चलाने लगा था।

अरबाज का पिता आफाक अतीक के बाहर रहने पर रहता था साथ

अरबाज दोनों बेटों की गाड़ी ड्राइविंग करने के साथ साथ सुरक्षा में भी खड़ा रहता था। अरबाज का पिता आफाक यही भूमिका अतीक के साथ निभाता था। पिता आफाक अतीक के बाहर रहने के दौरान साये की तरह उसके साथ चलता था। वह अतीक के साथ ही दिन रात रहता था। अरबाज के आपराधिक रिकॉर्ड को पता किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक घटना वाले दिन अरबाज न सिर्फ गाड़ी ड्राइव कर ले गया था, बल्कि उसने फायरिंग भी की थी। फिर वहां से शूटरों को लेकर चकिया तक आया था।

मुठभेड़ में इंस्पेक्टर धूमनगंज घायल

प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेम सराय में नेहरू पार्क के पास सोमवार की दोपहर उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अरबाज को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। उसका साथी मौके से फरार हो गया। तीन दिन पहले विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की बदमाशों ने उनके घर के पास हत्या कर दी थी। मुठभेड़ के दौरान इंस्पेक्टर धूमनगंज घायल हो गए। अरबाज पर पुलिस कमिश्नर ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था।

शूटर अरबाज का साथी मौके से फरार

सोमवार को उमेश पाल हत्याकांड में प्रयुक्त क्रेटा कार से शूटरों को घटनास्थल तक ले जाने वाले अरबाज के नेहरू पार्क के पास होने की जानकारी मिलने के बाद एसओजी और पुलिस टीम ने घेरेबंदी की। पुलिस से घिरने पर वह बाइक से अपने एक साथी के साथ भागने लगा। उसने पुलिस पर फायरिंग भी शुरू कर दी। एक गोली धूमनगंज इंस्पेक्टर राजेश मौर्य के हाथ में लगी। इसके बाद पुलिस वालों ने भी उस पर फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में अरबाज वहीं गिर गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया।

उमेश पाल हत्याकांड में चौबीस घंटे के अंदर तीन बड़े खुलासे

उमेश पाल हत्याकांड में पिछले 24 घंटों में 3 बड़े खुलासे हुए हैं। पहला- प्रयागराज में उमेश की हत्या के लिए 6 नहीं 13 शूटर पहुंचे थे। इनमें 7 बैकअप में इंतजार कर रहे थे। दूसरा- हत्या की साजिश मुस्लिम हॉस्टल में रची गई थी। तीसरा- साजिश में अहम रोल अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का था। अशरफ बरेली जेल में बंद है। जेल से ही ये वॉट्सऐप कॉल के जरिए अपने गुर्गों से जुड़ते थे।यह खुलासा इलाहाबाद हाईकोर्ट का वकील और हत्या में शामिल सदाकत खान ने पूछताछ के दौरान किया। प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि सदाकत को एसटीएफ ने सोमवार को गोरखपुर से गिरफ्तार किया। ये नेपाल भागने की फिराक में था। सदाकत इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल के कमरा नंबर 36 में अवैध रूप से रह रहा था। इसी कमरे में उमेश पाल की हत्या की साजिश रची गई।