पीएम मोदी ने कहा- आधुनिक डिजिट बुनियादी ढांचा तैयार कर रहा भारत, हर बजट में प्रौद्योगिकी से लोगों के जीवन को आसान बनाने पर जोर
#pm_narendra_modi_post_budget_webinar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘प्रौद्योगिकी का उपयोग करके जीवन आसान बनाने’ पर बजट के बाद वेबिनार को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा कि प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से भारत को आजादी के सौ साल यानी 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी।उन्होंने कहा कि भारत बड़े स्तर पर एक आधुनिक डिजिट बुनियादी ढांचा तैयार कर रहा है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि डिजिटल क्रांति का लाभ सभी तक पहुंचे।
सरकार के साथ संवाद करना आसान हो गया है-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि न्यू इंडिया अपने नागरिकों को टेक्नोलॉजी से जोड़ रहा है और सशक्त कर रहा है। सरकार के नीतिगत हस्तक्षेप अब परिणाम दिखा रहे हैं। टेक-इनेबल्ड प्लेटफॉर्म ने कोविड-19 महामारी के दौरान अहम भूमिका निभाई थी। आज भारत का हर नागरिक इस बदलाव को स्पष्ट रूप से महसूस कर रहा है कि अब सरकार के साथ संवाद करना इतना आसान हो गया है।
हर बजट में प्रौद्योगिकी से लोगों के जीवन को आसान बनाने पर जोर दिया गया-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, पिछले कुछ वर्षों के हर बजट में प्रौद्योगिकी की मदद से लोगों के जीवन को आसान बनाने पर जोर दिया गया है। इस साल के बजट में भी प्रौद्योगिकी और मानवीय स्पर्श को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के हस्तक्षेप अब कम हो गए हैं और नागरिक सरकार को बाधा नहीं मानते हैं।पीएम मोदी ने कहा कि करदाताओं के सामने आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके लिए कर प्रणाली को ‘फेसलेस’ बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, अब आपकी शिकायतों और उनके समाधान के बीच कोई इंसान नहीं है, सिर्फ तकनीक है।उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी की वजह से ही ‘एक राष्ट्र, एक राशन’ योजना साकार हो सकी है। इसके चलते ही JAM (जन-धन योजना, आधार और मोबाइल नंबर) ने देश के गरीबों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में मदद की है।
40 हजार गैर जरूरी नियम और शर्तें खत्म-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपील की है कि आम आदमी के सामने आने वाली 10 ऐसी दिक्कतों की पहचान करें, जिनका समाधान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार छोटे कारोबारियों के लिए सरकारी प्रक्रियाओं को कम करना चाहती है। उन्होंने उद्योग जगत से ऐसे अनुपालनों की एक सूची तैयार करने को कहा, जिन्हें खत्म किया जा सकता है।उन्होंने कहा, हम छोटे व्यवसायों की अनुपालन लागत को कम करना चाहते हैं। क्या आप (उद्योग जगत) गैरजरूरी अनुपालनों की एक सूची तैयार कर सकते हैं, जिन्हें खत्म किया जा सकता है। हमने अब तक 40 हजार गैर जरूरी अनुपालनों को खत्म कर दिया है।
Feb 28 2023, 18:26